Youtube Se Paise Kaise Kamaye In Hindi Step By Step Full Roadmap 2024

Hello दोस्तो Earnonline.blog मे आपका स्वागत है।यहा पर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे मे पूरी जानकारी दी जाएगी। दोस्तो आज के समय मे Youtube ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहेतरीन तरीका बन गया है। आज हर कोई यूट्यूब से ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है,नाम कमाना चाहता है लेकिन 95% लोग उनका ये सपना पूरा करने मे fail हो जाते है क्यूंकी उनके पास youtube se paise kaise kamaye उसके बारे मे सही जानकारी नहीं है। यूट्यूब से पैसे कमाना कोई एक रात का खेल नहीं है। यूट्यूब से अगर आपको पैसे कमाने है तो उसके लिए आपको एक सही strategy, consistency और धैर्य से काम करना पड़ेगा तो आज के इस आर्टिक्ल मे हम youtube se paise kaise kamaye उसके बारे मे विस्तार से जानेंगे।

Table of Contents

Youtube से पैसे कैसे कमाए Step by step

Youtube Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तो आज के समय मे हर कोई यूट्यूब से पैसे कमाना चाहता है और महामारी के बाद तो सब जैसे यूट्यूब पे ही लगे हुए है। लेकिन क्या आप यूट्यूब से वाकही पैसे कमाना चाहते है?अगर आपका जवाब है हा तो उसके लिए आपको अपना 100% एफर्ट देने के तैयारी रखनी पड़ेगी। एक सही स्ट्रेटजी और धैर्य के साथ नियमित रूप से आपको काम करना पड़ेगा तभी आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते है।

youtube se paise kaise kamaye

हमारे इंडिया के टॉप youtubers की बात करे तो कई youtubers ऐसे ही जो अपनी विडियो के 1 लाख views पे 10 लाख रुपये तक कमाते है। उदाहरण दे के बताउ तो भुवन बाम (BB ki Wines) की 1 विडियो के 1 लाख views पे 9 से 10 लाख रुपये कमाते है। technical guruji, amit bhadana,carryminnati ये सब इंडिया के टॉप youtubers है। कुछ youtubers middle level के है जैसे की Manoj Dey, Technical Yogi ये सब भी बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहे है। ऐसे मे अगर आप भी गूगल पे सर्च करते है की youtube se paise kaise kamaye तो ये ब्लॉग आपके लिए बहुत मददगार साबित होगा।

अगर आप वाकही मे अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू करनेवाले है या कर चुके है और आप वाकही मे यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते है तो पहेले आप ये खयाल दिमाग से निकाल दीजिये की मुझे पैसे कमाने है इसलिए मे यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर रहा हू।आपको यूट्यूब से पैसे कमाने है तो आपको बहुत ही बारीकी से बहुत सारी चीजों को सीखना पड़ेगा और ध्यान रखना पड़ेगा जो नीचे दी गई है।

1.आपका Area of Interest or Youtube Niche

दोस्तो कही beginners क्या करते है की social मीडिया पे देखा की लोग यूट्यूब से बहुत सारा पैसा कमा रहे तो एक youtube चैनल बना ली,8-10 विडियो अपलोड कर दी और फिर कहेते है की views नहीं आते और फिर छोड़ देते है। नहीं, आपको ये नहीं करना है। ये सही स्ट्रेटजी नहीं है। यूट्यूब चैनल शुरू करने से पहेले आपको ढेर सारी रिसर्च करनी होगी।

सही यूट्यूब niche कैसे डिसाइड करे

उसमे सबसे पहेला काम आपको अपनी Niche ढूँढना है।अगर आप की niche decided नहीं है तो आप यूट्यूब से पैसे नहीं कमा सकते। आपका यूट्यूब पे आना ही बेकार है। इसी लिए सबसे पहेला काम अपने आप से पूछिए की आप यूट्यूब पे क्यू आना चाहते है? अगर आप यूट्यूब पे सिर्फ पैसे कमाने के उद्देश्य से आ रहे है तो आप नहीं कमा सकते। एक successful youtuber बनना बहुत महेनत का काम है।

youtube niche कैसे डिसाइड करे?

यूट्यूब चैनल स्टार्ट करने से पहेले आपको एक niche डिसाइड करनी पड़ेगी। niche मतलब आप यूट्यूब पे किस तरह की videos बनाना चाहते है। ऐसी कौन सी चीज़ या टॉपिक है जिसमे आप expert है ये आपको डिसाइड करना पड़ेगा और उसी टॉपिक पे आपको यूट्यूब चैनल शुरू करनी है। उदाहरण दे के बताउ तो आपको books पढ़ना बहुत पसंद है और आपने ढेर सारी किताबे पढ़ ली है तो आप book review पे अपना यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर सकते है और इस niche मे आप बिना अपना चेहरा दिखाये यूट्यूब से पैसे कमा सकते है।

अगर आप technology मे इंटेरेस्टेड है और आपको मार्केट मे आ रहे लेटैस्ट smartphone और gadgets के बारे मे अच्छी नॉलेज है तो उसपे आप यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर सकते है।उदाहरण दे के बताउ तो हमारे टॉप youtubers मे से एक “गौरव चौधरी” जो अपनी चैनल technical guruji पे लेटैस्ट Smartphone और gadgets का review करते है जिनकी विडियो पे 1 लाख views के उनको 8 से 9 लाख रुपये मिलते है।

इसलिए यूट्यूब चैनल किसी भी टॉपिक पे मत शुरू कीजिये। उस टॉपिक पे चैनल शुरू कीजिये जिसमे आपका इंटरेस्ट है और जिसमे आप expert है। अपने आप से पूछिए की लोगो की ऐसी कौन सी प्रोब्लेम है जिसको आप अपनी विडियो के जरिये solve कर सकते है या फिर ऐसी कौन सी इन्फॉर्मेशन आपके पास है जिसकी लोगो को सख्त जरूरत है और जिसमे आप expert है।याद रखिए प्रोब्लेम से ज़्यादा solution बिकता है। इसलिए सबसे पहेले अपनी एक youtube niche डिसाइड कर लीजिये। यहा पर नीचे में कुछ youtube niches आपको बताना चाहूँगा जो की काफी profitable है।

Most Profitable Youtube Niches
  • Book Review
  • Gadget Review
  • Teaching Channel
  • Earn Money Online
  • Health & Fitness
  • Food & Recipes
  • Personal Finance
  • Funny Videos
  • Kids Content
  • Fashion & Beauty
  • Government Job
  • Fact Channel

दोस्तो ये है कुछ Profitable youtube niches जिनपे आप अगर इंटेरेस्टेड है तो अपना यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर सकते है। यहा पर मे आपको दो ऐसी niche बताना चाहूँगा जिनपे करोड़ो का ट्रेफिक है और वो है Kids content और government job दोस्तो गूगल सर्च कहेता है की इंडिया मे सबसे ज़्यादा सर्च होने वाली अगर कोई niche है तो वो है government job इसमे अगर आप intersted है तो आपके लिए बहुत potential है।

आपने normal videos पे views देखे होंगे 50 million या 100 million लेकिन अगर आप गौर करे तो Kids content मे हर videos पे 500 Million यहा तक की एक video पे 900M तक के views आते है तो अगर आप kids animation या kids stories पे काम करना चाहते है तो ये आपके लिए बहुत ही फायदेमंद रहेगा।आप नीचे दी गई विडियो के views से जान सकते है की kids कंटैंट मे कितना potential है।

इसी तरह यूट्यूब चैनल शुरू करने से पहेले आपको अपनी Niche डिसाइड कर लेनी है और ध्यान रहे आपको एक चैनल पे एक ही कैटेगरी की videos बनानी है। मान लीजिये आप technology से related videos बना रहे है और बीच मे आपने health से related videos डालना शुरू कर दिया तो आपकी audience कम हो जाएगी।इसलिए एक चैनल पे एक ही कैटेगरी की videos बनाए।

2.Youtube चैनल कैसे बनाए 

दोस्तो youtube चैनल बनाना आसान है।youtube app मे जाके create a channel पे क्लिक कीजिये और आपका चैनल बन जाएगा लेकिन यहा से आपकी youtube journey स्टार्ट होती है। आपने youtube चैनल बना लिया अब आपको चैनल के नाम,logo और पोस्टर पे काम करना है।

Youtube चैनल का एक Unique नाम रखे

आपको अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक unique नाम सोचना है ऐसा नाम जिसपे already कोई यूट्यूब चैनल अभी तक बना न हो।आप चाहे तो अपने नाम को youtube पे सर्च करके चेक कर सकते है की ऐसा कोई नाम already यूट्यूब पे है तो नहीं।

Professional Logo और poster डिज़ाइन करे

चैनल का नाम बनाने के बाद आपको अपनी यूट्यूब चैनल का एक professional लोगो और चैनल बैनर डिज़ाइन करना है।इसके लिए मे आपको recommend करूंगा Canva और Pixellab जहा पर आप एक professional और अच्छे logo और बैनर डिज़ाइन कर सकते है। canva.com पे आप एक अच्छा professional बैनर डिज़ाइन कर सकते है और canva पे हर तरह की ग्राफिक डिज़ाइन और अपनी videos के thumbnail अच्छे से डिज़ाइन कर सकते है।आप अपने यूट्यूब चैनल बैनर पे अपनी social-media लिंक्स भी दे सकते है।

एक बार अच्छी सी niche रिसर्च करके logo और पोस्टर वगेरा डिज़ाइन करके आपको अपना चैनल set-up कर देना है।अब बात करते है videos की के youtube videos कैसे बनाए।

3.Youtube Videos कैसे बनाए

अब यहा पर आपके मन मे ये सवाल आएगा की youtube के लिए आपको एक अच्छा set-up,अच्छा camera और mic की ज़रूरत है। बहुत खर्चा है लेकिन नहीं आप अपनी यूट्यूब journey अपने smartphone से ही स्टार्ट कर सकते है। आपको शुरुआत मे कोई ज़्यादा इनवेस्टमेंट करने की ज़रूरत नहीं है क्यूंकी कई सारे youtubers ऐसे है जिनहोने एक smartphone से ही अपनी journey स्टार्ट करी थी और smartphone तो आपके पास होगा ही तो उसी से शुरुआत करे। उदाहरण दे के बताउ तो youtuber “Manoj Dey” आप उनकी सबसे पहेली विडियो देख सकते है और आज वो इंडिया के बड़े youtubers मे से एक है।

देखिये smartphone तो आपके पास है ही अब आपको एक mic और green screen की जरूरत है जो आपको बड़े ही कम प्राइस मे ऑनलाइन मिल जाएगा। बात करे mic की तो आप शुरुआत मे “Boya BYM1” mic खरीद सकते है जो आपको ऑनलाइन 700 से 800 रुपये मे मिल जाएगा। ग्रीन स्क्रीनआपको 300 रुपये के आसपास मिल जाएगा। बस आपको इतने ही इनवेस्टमेंट की ज़रूरत है।आप नीचे दिये गए लिंक से mic और ग्रीन स्क्रीन खरीद सकते है।

Boya BYM1: CLICK HERE

Green Screen: CLICK HERE

आपको एक यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिए सिर्फ 3 चीज़ों की ज़रूरत है। आपका smartphone, Boya Mic और background के लिए ग्रीन स्क्रीन। इतने मे ही आप यूट्यूब चैनल स्टार्ट कीजिये। शुरुआत मे कोई ज़्यादा खर्चा करने की ज़रूरत नहीं है। अपने smartphone मे “Open camera” App download कीजिये और videos रेकॉर्ड करनी शुरू कीजिये लेकिन उससे पहेले आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना है जो नीचे दी गई है।

Video की एक अच्छी सी Script बनाए

आप जिस भी टॉपिक पे विडियो बनाना चाहते है उससे related keywords रिसर्च कीजिए और उसे अपनी विडियो की script मे include कीजिये।आप एक नोट और पेन लेकर अपने विडियो की script लिख लीजिये जिससे आपको बोलने मे आसानी होगी और आप continously बोल पाएंगे। शुरुआत मे आपको दिक्कत होगी लेकिन प्रैक्टिस से आप सीख जाएँगे।

ध्यान रहे आपको शुरुआत मे अपनी विडियो मे “Like करे और Subscribe करे” जैसे शब्दो का प्रयोग नहीं करना है आप चाहे तो एक subscribe एनिमेशन अपनी विडियो मे डाल सकते है। एक बार आपका चैनल ग्रो करने लगे उसके बाद आप बोल सकते है।अब अगर script ready है तो आप विडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर सकते है।

Videos कैसे रिकॉर्ड करे 

अब आप अपने smartphone मे “open camera” app download कीजिये और videos रिकॉर्ड करना शुरू कीजिये।आप दो तरह की videos बना सकते है Face-cam और voice over अगर आप Face-cam videos बना रहे है तो उसमे आप को face दिखाना पड़ेगा। लेकिन अगर मान लीजिये आप कोई book Review कर रहे है तो आपको अपना चेहरा दिखाने की जरूरत नहीं है। उसमे आप इंटरनेट पर मिलनेवाले कॉपीराइट फ्री images और footages का इस्तेमाल करके बना सकते है।

यूट्यूब के लिए videos बनाने के लिए आपको एक Smartphone, Boya Mic, ग्रीन स्क्रीन और एक ट्राइपॉड की ज़रूरत है।इसी तरह शुरुआत आपको कम से कम इनवेस्टमेंट मे करनी है।

Video-Editing कैसे करे 

अगर आपने एक अच्छी विडियो रिकॉर्ड कर ली है तो यहा पर आपको video-editing मे भी उतनी महेनत करनी पड़ेगी। बात करे video एडिटिंग App की तो नीचे दिये गए 3 सॉफ्टवेर आपके लिए बहुत फायदेमंद है।

video-editing कैसे करे

  1. Kinemaster
  2. VN एडिटर App
  3. Powerdirector

यहा पर विडियो एडिटिंग के लिए मे आपको recommend करूंगा VN एडिटर App जो की फ्री और No Watermark वाला विडियो एडिटिंग App है। जिसमे आप अच्छी तरह से विडियो एडिटिंग कर सकते है। ध्यान रहे आपको विडियो-एडिटिंग pro लेवेल की करनी पड़ेगी।अगर आपको नहीं आती तो आप tutorial देख के सीख सकते है क्यूंकी अगर आपको प्रो लेवेल की विडियो एडिटिंग आती है तो इससे आप freelancing के जरिये भी महीने के लाखो रुपये कमा सकते है।

अब मान लीजिये आपने विडियो रिकॉर्ड करके एडिट भी कर ली अब आप ध्यान से देखे तो विडियो आपके smartphone मे अपने default name जैसे की “VID-00001234” जैसे नाम से save होगी। आपको यहा क्या करना है इसे Rename कर देना है और आपको अपनी विडियो के टाइटल के नाम से इसे save कर लेना है। यही से आपके SEO की शुरुआत हो जाती है। अब आपको विडियो के लिए एक attractive thumbnail बनाना है।

यह भी पढे – Top 10 Online Earning Apps

4.Youtube विडियो के लिए attractive thumbnail बनाए

जैसे एक book के लिए उसका cover अच्छा होना जरूरी है वैसे ही आपके विडियो के लिए आपका thumbnail मजेदार और attractive होना चाहिए। यहा पर मे आपको ये कहेना चाहता हू की आप जितनी महेनत videos बनाने मे करते है उतना टाइम thumbnail बनाने ने कीजिये। कुछ youtubers तो thumbnail बनाने के लिए अलग से टाइम लेते है।

इसीलिए thumbnail बनाने भी टाइम लगाईए।आपके लिए Thumbnail ही वो लिंक है जो users को आपके videos के साथ जोड़ती है। Thumbnail का सीधा संबंध आपकी videos के CTR(click through rate) से है। जितना आपका CTR हाइ होगा उतने आपके videos पे क्लिक होंगे और क्लिक होंगे तो views आएंगे और views ज्यादा आएंगे तो आपका चैनल ग्रो होगा और तभी आप पैसे कमा सकते है।

attractive thumbnail कैसे बनाए

  • thumbnail बनाने के लिए मे आपको recommend करूंगा pixellab और Canva यहा पर आप बढ़िया से बढ़िया thumbnail क्रिएट कर सकते है।
  • आपको Thumbnail मे ही एक स्टोरी क्रिएट करनी पड़ेगी जिससे users को जानने की जिज्ञासा हो और वो फट से आपके video पे क्लिक करे।
  • thumbnail बनाते वक्त आप उसमे क्या लिख रहे है ये भी बहुत matter करता है क्यूंकी thumbnail भी SEO का ही एक पार्ट है।
  • आपको अपने मैन keyword को thumbnail के अंदर include करना पड़ेगा। आपकी इमेज,Effects और elements जैसी चीज़ों पर ध्यान देना होगा। आपको ऐसा thumbnail बनाना है जिसे देखते ही user क्लिक करे इसलिए thumbnail बनाने मे टाइम दीजिये।
  • अगर आपकी video मे दम है और thumbnail खराब है तो उससे आपको बहुत नुकसान होगा।अगर आप मेहनत करके बढ़िया कंटैंट अपनी विडियो मे दे रहे है तो thumbnail पर भी उतना ध्यान दीजिये।

5.विडियो अपलोड कैसे करे

अगर आपने विडियो बना ली है और thumbnail भी ready है तो उसे अपलोड करके उसकी प्राइवसी अपने तक ही सीमित रखे।अब आपको अपनी विडियो के Title,Description और Tags पे ध्यान देना है। यहा पर आपके लिए SEO बहुत matter करता है।उसके लिए आपको अपनी विडियो के लिए keyword रिसर्च बहुत ध्यान से करनी होगी। keyword रिसर्च मे आएगा आपका टाइटल tags और description तो आइये कैसे लिखते है उसके बारे मे जानते है।

6.Video के लिए keyword रिसर्च कैसे करे 

आपको विडियो बनाने से पहेले उसके लिए keyword रिसर्च अच्छे से कर लेना है। आपको वो सारे keyword की लिस्ट बना लेनी है और उन्हे अपने विडियो के Title,Description और Tags मे लिखना है।उसके लिए मे आपको recommend करता हू ahref फ्री keyword रिसर्च tool जो की फ्री है और आपको keyword रिसर्च के लिए कोई Paid tool शुरुआत मे use करने की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ दो ही जगह से keyword ले पहेला ahref से और दूसरा खुद youtube से और ध्यान रहे टाइटल,description और tags सेम होने चाहिए।

यूट्यूब keyword रिसर्च कैसे करे

आप जिस भी टॉपिक पे video बना रहे है उसको youtube पे सर्च कीजिये यूट्यूब आपको खुद दिखा ही देता है की लोग क्या सर्च कर रहे है। इनही keywords को आपको अपनी video मे, Title Description और Tags मे इस्तेमाल करना है।आपको अगर यूट्यूब से पैसे कमाने है तो आपको अपनी विडियो को सर्च रिज़ल्ट मे top पर लाना पड़ेगा और वो अच्छे से keyword रिसर्च करने से ही होगा।अगर आपकी विडियो सर्च रिज़ल्ट मे टॉप पर आएगी तो ही आपको ट्रेफिक मिलेगा,subscriber बढ़ेंगे और तभी आप यूट्यूब से पैसे कमा पाओगे।

यूट्यूब चैनल के setting मे keyword डाले

दोस्तो आप जब भी अपना चैनल set-up कर रहे हो तब आपको सबसे पहेले आपका चैनल जिस भी टॉपिक पे है उससे related अच्छा SEO कर लेना है और उसके बाद मे आपके यूट्यूब चैनल के कुछ trending keywords को settings मे डाल देना है।जिससे आपका चैनल उन keywords पर Rank करे।आप ahref,google trends जैसे टूल का इस्तेमाल करके अपने चैनल से related keyword को ढूंढ के चैनल settings मे डाल दीजिये।

विडियो का टाइटल कैसे लिखे

विडियो के टाइटल के लिए आपको एक main keyword find कर लेना है जिसे आपको विडियो के टाइटल मे natural way मे लिखना है।उदाहरण दे के बताउ तो आप अगर “online earning apps” keyword पे विडियो बना रहे है तो आप “Top 10 Online Earning Apps in India” इस तरह से natural way मे टाइटल लिख सकते है।इस तरह आपको अपने टाइटल को merge करना है। आपको एक SEO Friendly टाइटल लिखना है।

विडियो का description कैसे लिखे

सबसे पहेले आपको description मे आपने जिस टॉपिक पर विडियो बनाई है उसके बारे मे जानकारी देनी है। आप अपना एक छोटा सा intro दे सकते है और ध्यान रहे आपको विडियो के description मे आपके targeted keywords को natural तरीके से include करना है।कुछ लोग क्या करते है की description मे सारे keywords as it is पेस्ट कर देते है जो सही नहीं है।वैसे तो description की लिमिट 5000 होती है लेकिन आप को मिनिमम 700 से 1000 तक का description लिखना है tags को include करके।

अभी आप description मे अपने social media लिंक्स दे सकते है।अगर आप किसी प्रॉडक्ट का review कर रहे है तो उसका affiliate लिंक आप अपने description बॉक्स मे दे सकते है।जो भी आपने अपनी विडियो मे बताया है उससे related लिंक्स आप description बॉक्स मे डाल सकते है।

उसके बाद आती है hashtags(#) तो आपको अपने description बॉक्स मे 5 से 7 keywords #tag से लगाने है जो की आपके विडियो के टाइटल के नीचे और description के ऊपर दिखाई देगी।ये 7 keywords आपको आपकी विडियो के related find करके लगाने है और ध्यान रहे tags लिखते टाइम अपनी चैनल का नाम उसमे जरूर लिखे ताकि users को आपकी चैनल फाइंड करने मे परेशानी न हो।

अब आप को अपने चैनल पे categories बना लेनी है और अपलोड करते टाइम आपका विडियो कौन सी कैटेगरी मे आती है उस कैटेगरी को आपको सिलैक्ट कर लेना है।उदाहरण दे के बताउ तो आपने अगर technology पे विडियो बनाई है तो आपकी विडियो की कैटेगरी होगी “Science & Technology” आपको उसे सिलैक्ट कर लेना है।

यूट्यूब विडियो मे टैग कैसे लगाए?

आपको keyword रिसर्च करते समय अपनी विडियो के लिए लगभग 15 से 20 keywords की एक लिस्ट बना लेनी है जिसे आपको tags बॉक्स मे लिखना है।tag बॉक्स की लिमिट 500 character की होती है जिसमे आपको शुरूआत मे long tail keyword ढूंढ के इस्तेमाल करने है।शुरुआत मे आपको long tail keyword पर काम करना पड़ेगा।एक अच्छी सी keyword रिसर्च के बाद ही विडियो बनाना शुरू करे।

ध्यान रहे जो keywords आप thumbnail,टाइटल,Description और Tags मे लिखे है वो same होने चाहिए।इससे आपकी विडियो के सर्च रिज़ल्ट मे आने की संभावना बढ़ जाती है।उसके बाद आप चाहे तो विडियो के subtitle भी दे सकते है। अगर आने 4-5 विडियो अपलोड कर रखी है तो आप अपनी recent videos को End स्क्रीन और Cards मे लगा सकते है। ये सारी सेटिंग्स करने के बाद ही आपको अपनी विडियो को public करना है तब तक आप विडियो की प्राइवसी अपने आप तक सीमित रखे।

7.Youtube videos पे Views कैसे लाये

दोस्तो आपने अपनी चैनल पे 15-20 विडियो Quality content डाल दिया लेकिन अब सबको ये प्रोब्लेम आती है की views कैसे लाये? अब उसके लिए आपको धैर्य रखना पड़ेगा।अगर आपने quality कंटैंट डाला है तो हो सकता है 6 महीने मे आपकी चैनल पे ट्रेफिक आने लगे। 1 साल भी लग सकता है लेकिन उसके लिए आपको consistency और patience के साथ काम करना पड़ेगा।

consistency से यहा पर मे ये नहीं कहे रहा हू की आप रोज 1-2 या ज़्यादा videos अपलोड करे।आप 1 week मे 2 विडियो भी अपलोड करे तो चलेगा लेकिन वो 2 विडियो आपकी Quality content वाली होनी चाहिए।कई लोग क्या करते है की यूट्यूब चैनल बनाते ही धड़ाधड़ उसपे videos अपलोड किए जा रहे है और बाद मे जब views नहीं आते तो दुकान बंध करके बैठ जाते है। अरे भाई रुको ज़रा आप प्रोब्लेम फाइंड कीजिये की आप कौनसी गलती कर रहे है और उसे सुधारिए।

यूट्यूब चैनल पे views कैसे लाए?

Tips to grow youtube channel

  • अगर आपने यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर दिया है तो सबसे पहेले उसे आप किसी social-media पे अपने दोस्तो के साथ शेर न करे।अपनी विडियो को कही भी share मत कीजिये।मान लीजिये अगर आपने अपनी विडियो को अपने किसी दोस्त के साथ शेर की तो क्या guarantee है की वो आपकी विडियो को पूरा देखेगा। अगर वो उसमे इंटेरेस्टेड ही नहीं है तो थोड़ा सा देख के बंध कर देगा जिससे आपका watch time बढ्ने से पहेले ही कम हो जाएगा और फिर गूगल उसे आगे दिखाएगा ही नहीं।इसीलिए शुरुआत मे ये न करे।
  • अगर आपको विडियो शेर ही करनी है तो अपनी targeted audience के साथ शेर कीजिये जो की आपके कंटैंट मे इंटेरेस्टेड है।आपको उनही लोगो के साथ विडियो शेर करनी है जो आपके कंटैंट से related है और आपके कंटैंट मे इंटेरेस्टेड है।
  • अपनी विडियो का SEO करना सीखे क्यूंकी आपको अपनी विडियो पे सिर्फ views नहीं लाने उसे viral करनी है।
  • Video-एडिटिंग और thumbnail बनाने मे भी टाइम दे क्यूंकी thumbnail भी उतना important जितनी आपकी विडियो important है।
  • अगर आपने सही से मेहनत की है, अपना 100% एफर्ट लगाया है तो आप google ads के जरिये अपनी videos को promote कर सकते है।यहा पे आपको थोड़ा सा पैसा लगाना पड़ेगा लेकिन यहा पर आप अपनी targeted audience पसंद कर सकते है जो की वाकही मे आपके कंटैंट मे इंटेरेस्टेड है और जो आपकी videos देखेगी। उसके सिवा अगर आप organically promote करना चाहते है तो आप facebook page, Instagram,pinterest,Quora जैसे platform की मदद से organic views ला सकते है।
  • अगर आपने एक यूट्यूब चैनल बनाई है तो उसी टॉपिक पे आप अपना एक blog शुरू कर सकते है blogger या wordpress पे और अपने ब्लॉग मे आपकी विडियो include करके भी आप ट्रेफिक ला सकते है।
  • विडियो बनाते वक्त अपनी विडियो की audio Quality पर ज़्यादा ध्यान दे। अगर विडियो Quality थोड़ी सी खराब है तो चलेगा लेकिन औडियो Quality आपकी 100% होनी चाहिए।तो इस तरह एक सही स्ट्रेटजी,consistency व patience के साथ अगर आप काम करेंगे तो आपका 4000 घंटे का watchtime और 1000 subscriber पूरे होने मे ज़्यादा टाइम नहीं लगेगा।

8.Youtube से पैसे कमाने के तरीके

1.Google Adsense से पैसे कमाए

दोस्तो पहेले ये था की youtube चैनल पे 1000 subscribers और 4000 घंटे का watchtime कंप्लीट हो गया है तो आप google adsense के लिए apply कर सकते है। अगर आप adsense की पॉलिसी और शर्तो के मुताबिक आपका चैनल है तो आपको आसानी से adsense का approval मिल जाएगा। उसके बाद आपकी videos पे जो ads दिखाये जाएँगे उससे आपकी earning होगी।

लेकिन 2023 मे Youtube की नई Monetization policy आ गई है जो आपके लिए बहुत अच्छा है।अब आपको सिर्फ 500 Subscriber और 3000 घंटे के watchtime की ज़रूरत है इससे आपको 3 Features मिल जाएंगे और आपके चैनल पे 90 दिन मे कम से कम 3 Quality कंटैंट videos uploaded होनी चाहिए और जिनपे अच्छे खासे views भी होने चाहिए।इस पॉलिसी के हिसाब से आपको 500 subscriber और 3000 घंटे के watchtime पे Super chats,Membership,shopping, का access मिल जाएगा।इसके लिए शॉर्ट videos पे आपके 3M views होने चाहिए और long videos बना रहे है तो 3000 घंटे का watchtime जरूरी है।

हो सकता है शुरुआत मे आपको कम revenue मिले लेकिन अगर आप consistency और patience के साथ काम करते रहे तो आप youtube से लाखो रुपये कमा सकते है। आपको यूट्यूब चैनल स्टार्ट करते वक्त पैसो के बारे मे बिलकुल नहीं सोचना है।आप को काम पे focus करना है।अगर आप काम पे focus करेंगे तो पैसा तो आएगा।आपको टाइम to टाइम updated रहेना पड़ेगा।आपके competitors क्या कर रहे है वो देखना पड़ेगा और उनसे कुछ अलग करना पड़ेगा तभी आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते है।

यह भी पढे – ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए

2.Affliate मार्केटिंग करके पैसे कमाए

दोस्तो अगर आप यूट्यूब पे affiliate मार्केटिंग कर रहे है तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।इसमे आपको ad revenue तो मिलेगा ही साथ मे affiliate मार्केटिंग से भी पैसा आएगा। मान लीजिये आप किसी smartphone का review अपनी विडियो मे कर रहे है तो आप description मे उसका affiliate लिंक दे सकते है।जीतने user आपकी affiliate लिंक से अगर प्रॉडक्ट खरीदते है तो उसका आपको कमीशन मिलेगा। इस तरह आप यूट्यूब पर affiliate मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते है।

3.Sponsorship से पैसे कमाए

दोस्तो sponsorship से पैसे कमाने के लिए पहेले आपको youtube पर पोपुलर होना पड़ेगा। जब आप एक famous youtuber बन जाओगे तब आपको companies अपने प्रॉडक्ट आपके videos मे promote करने के लिए कहेगी जिसका आप अच्छा खासा पैसा चार्ज कर सकते है।लेकिन उसके लिए आपको बहुत महेनत करनी पड़ेगी।इस तरह यूट्यूब से आप इन 3 तरीको से लाखो रुपये कमा सकते है।

आपको सबसे पहेले तो adsense से पैसा आने के शुरुआत हो जाएगी।सबसे पहेले आपको adsense से ही पैसे मिलेंगे।उसके बाद आप sponsorship,membership सेल करके, merchandise selling करके बहुत पैसे कमा सकते है लेकिन अभी आप अगर beginner है तो आपको इन सब चीज़ों के बारे मे नहीं सोचना है और ये सब बाद की बात है इसके लिए आपको एक पोपुलर youtuber बनना पड़ेगा और इसके लिए आपको कम से कम 3 साल तो लगेंगे ही अगर आप अपना 100% एफर्ट दे रहे हो तभी। इसलिए पैसो के बारे मे सोचने की बजाए अपने काम पे ध्यान दीजिये।

यह भी पढे – Online paise kaise kamaye Without Investment

9.यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते है

दोस्तो अगर आपने एक यूट्यूब चैनल स्टार्ट किया है और उससे पैसे कमाना चाहते है तो पहेले पैसो के बारे मे सोचिए ही मत अपने काम पे 100% एफर्ट लगाइए।सबसे पहेले तो आप अपने content पे ध्यान दीजिये किनकि content ही सबकुछ है।अगर आपके content मे दम नहीं है तो फिर यूट्यूब चैनल शुरू करने का कोई फाइदा नहीं है।कुछ भी हो content मे दम होना चाहिए।

आपका सबसे पहेला टार्गेट है 4000 घंटे का watchtime और 1000 subscriber पूरा करना बस उसके बाद आप adsense के लिए apply कर सकते है और जैसे ही आपकी videos पे ads शुरू हो जाएगी आपको धीरे धीरे income होनी शुरू हो जाएगी लेकिन ये depend करता है आपकी विडियो कितनी viral हो रही है और आपके कंटैंट मे कितना दम है।

आपको adsense पे apply करने से पहेले चेक कर लेना है की आपका चैनल adsense के लिए eligible और rules & regulation को फॉलो करता है की नहीं। हो सकता है आपको पहेली बार मे adsense approval न भी मिले।अगर आपको adsense approval मिलने मे प्रोब्लेम आ रही है तो समझ लीजिये की आपके चैनल मे कुछ गड़बड़ है और उसे ठीक कीजिये।

यूट्यूब मे कितने views के कितने पैसे मिलते है

अगर आपका यूट्यूब चैनल नया है और आपने 4000 घंटे का watchtime और 1000 subscriber पूरे कर लिए है तो आपको 1000 views के $1 से लेके $4 तक पैसे मिलते है। ये depend करता है की आपके चैनल पे कितने views आ रहे है और आपका कंटैंट कितना viral है।

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए पूरी process

  1. सही Niche या कैटेगरी का चुनाव
  2. दमदार Content
  3. प्रो लेवेल की विडियो एडिटिंग
  4. Focus ऑन Thumbnail
  5. SEO(Search Engine Optimization)
  6. सही Content प्रमोशन
  7. Stay Updated On Your Content
  8. Competitors analysis

दोस्तो अगर आपका सपना है एक successful youtuber बनने का तो आपको ऊपर दी गई सभी चीज़ों के बारे मे छोटी से छोटी बात का ध्यान रखना है।अगर आप एक beginner है तो सबसे पहेले रिसर्च कीजिये और सीखिये की आप जिस भी कैटेगरी मे जा रहे है उसमे दूसरे लोग क्या कर रहे है और हो सके तो उनसे कुछ अलग करने की कोशिश कीजिये तभी आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते है।

10.यूट्यूब videos को कैसे promote करे

यूट्यूब videos को आप दो तरह से promote कर सकते पहेला organically और दूसरा पैसा लगा कर यानि Google Ads की मदद से तो आइये जानते है इन दोनों तरीको के बारे मे।

Organic मेथड

दोस्तो अगर आपने सही से महेनत की है,अपनी videos के SEO पर ध्यान दिया है तो आपकी विडियो यूट्यूब सर्च मे rank होगी और rank होगी तभी तो viral होगी इसलिए अगर आप organic views लाना चाहते है तो SEO पे ज़्यादा महेनत करनी होगी।अगर आप वाकही मे यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते है तो Content और SEO पे सबसे ज़्यादा ध्यान देना पड़ेगा।

कई creators क्या करते है की views लाने के चक्कर मे videos को किसी के भी साथ शेर कर देते है।लेकिन क्या आपको पता है की वो बंदा आपकी विडियो को पूरा देखेगा??वो स्किप कर देगा या आधी देख के बंध कर देगा।जिससे आपकि विडियो का watchtime गिर जाएगा और यूट्यूब आपकी विडियो को आगे दिखाएगा ही नहीं।इसलिए अगर आपने वाकही मे दमदार कंटैंट बनाया है तो उसे ऐसे लोगो के साथ शेर कीजिये जो वाकही मे आपके कंटैंट मे इंटेरेस्टेड हो।अपनी targeted आडियन्स को ही अपना कंटैंट दिखाये।

Paid मेथड

आपने सबकुछ कर लिया कंटैंट भी दमदार बनाया और उसका SEO भी अच्छे से कर लिया फिर भी अगर आपकी videos पे views नहीं आ रहे तो फिर आप गूगल Ads की मदद ले सकते है। इसमे आपको थोड़ा इनवेस्टमेंट करना पड़ेगा।google ads की मदद से आप अपनी targeted audience तक अपना कंटैंट पहुचा सकते है।इस तरह आप पैसे लगा कर अपनी चैनल को ग्रो कर सकते है।आप चाहे तो यूट्यूब पे tutorial देख के सीख सकते है।कुछ प्रोब्लेम नहीं है बहुत ही Easy प्रोसैस है बस आपको थोड़ा सा इनवेस्टमेंट करना होगा।

11.Consistency और patience बनाए रखे

अगर आपको यूट्यूब पे सफल होना है तो अपने काम मे consistency बनाए रखनी होगी।consistency से यहा मेरा मतलब ये नहीं की आप धड़ाधड़ videos बनाके upload किए ही जाओ। आप हफ्ते मे 2 विडियो बनाएँगे तो भी चलेगा लेकिन आपको हफ्ते मे 2 विडियो बनानी ही पड़ेगी। आप भले ही week मे 2 विडियो बनाए लेकिन वो विडियो दमदार होनी चाहिए।कंटैंट ही सबकुछ है।

अगर आप सही स्ट्रेटजी,consistency व patience के साथ काम करेंगे तो आपका चैनल 6 महीने मे भी monitize कर सकते है हा लेकिन आपको famous होने मे तो सालो लग जाएँगे। दूसरी important बात आप अपना Content बनाने के लिए AI का इस्तेमाल न करे। genuine कंटैंट बनाए। कई Creators AI generated videos बना रहे है अरे भाई viewers को देख के ही पता चल जाता है की ये AI generated है और वो monitize भी नहीं होते। इसलिए अगर आप सही से महेनत कर रहे है तो AI का इस्तेमाल आप सिर्फ Ideas लेने के लिए करे। अपना काम करवाने के लिए नहीं।

Conclusion

दोस्तो अगर आप भी गूगल पे सर्च करते है की Youtube se paise kaise kamaye तो आप को ये पूरी स्ट्रेटजी फॉलो करनी पड़ेगी।consistency और धैर्य के साथ काम करते रहेना होगा तभी आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते है। ध्यान रहे यूट्यूब से पैसे कमाना कोई एक दो दिन का खेल नहीं है।आपको अपना 100% एफर्ट लगाना पड़ेगा।मुझे उम्मीद है मेरा ये ब्लॉग आपके लिए मददगार साबित होगा।

FAQ

यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइब होने पर पैसे मिलते है ?

यूट्यूब से पैसे कमाने के किए आपको 1000 subscriber और 4000 घंटे का watch time आपके चैनल पे होना चाहिए।तभी आप adsense के लिए अप्लाई कर सकते है उसके बाद अगर आपको adsense approval मिल गया तो आपको पैसा आना शुरू हो जाएगा।

एक view पर कितने रुपए मिलते है?

यूट्यूब पे अगर आपको adsense approval मिल गया है तो आपको 1000 views के $1 से $4 तक पैसे मिलते है।

भारत मे यूट्यूबर्स कितना कमाते है?

भारत के top 10 youtubers जैसे की carryminnati,gaurav chaudhary 1 लाख views पे 8 से 10 लाख रुपए कमाते है लेकिन ये तभी मुमकिन है जब आप इनके जीतने पोपुलर youtuber बन जाओ और इसमे कई साल लगते है।

भारत मे सबसे बड़ा यूट्यूबर कौन है?

भारत के सबसे बड़े youtuber के बात कर तो वो है अजय नागर यानि carryminnati इनके बारे मे कहा जाता है की ये यूट्यूब से पैसे कमाते नहीं बल्कि छापते है।

Hello Friends My name is Ravi. I am Blogger and You can read and learn all about earning money online on this website through my blogs. this website is created to review all the ways, apps, and websites to make money online.

Leave a Comment