Instagram से पैसे कैसे कमाए 2024 हिन्दी मे | Instagram से पैसे कमाए 1 लाख महिना Full Roadmap

Hello दोस्तो Earnonline.blog मे आपका स्वागत है।यहा पर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे मे पूरी जानकारी दी जाएगी।यहा पर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने की websites,apps सभी की सही जानकारी दी जाएगी।आप social-media Apps Facebook,Whatsapp या Instagram सभी का उपयोग तो करते ही होंगे। लेकिन क्या आपको पता है आप इन Apps से पैसे भी कमा सकते है?

Table of Contents

तो दोस्तो आज के इस आर्टिक्ल मे हम बात करेंगे Instagram की, Instagram से पैसे कैसे कमाए उसके बारे मे हम इस आर्टिक्ल मे विस्तार से जानेंगे। अगर आप भी Instagram से पैसे कमाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा। आपको जानकर हैरानी होगी अगर आप consistency और एक सही स्ट्रेटजी से काम करते है तो Instagram से आप महीने के लाखो रुपये कमा सकते है।

Instagram से पैसे कैसे कमाए

Instagram से पैसे कैसे कमाए 2023

दोस्तो आपने भी शायद गूगल पे सर्च किया होगा की Instagram से पैसे कैसे कमाए? लेकिन क्या आप वाकही मे instagram से पैसे कमा सकते है? जी हा दोस्तो लेकिन ये इतना आसान नहीं है जितना आप सोच रहे है।उसके लिए आपको एक सही स्ट्रेटजी, consistency और धैर्य से काम लेना पड़ेगा। आज की इस डिजिटल दुनिया मे ऐसे भी लोग है जो सिर्फ एक instagram page से महीने के 1 लाख रुपये और उससे भी ज़्यादा कमा रहे है।For Example नीचे दी गई विडियो से आप जान सकते है की एक लड़की जो की पढ़ाई के साथ साथ Instagram से महीने के 1 लाख रुपये कमा रही है।

विडियो देखने के लिए नीचे दी गई इमेज पर CLICK करे।

जैसे हमने इस विडियो मे देखा की कोमल ने कैसे अपने 1M followers complete किए और वो आज इस page से महीने के 1 लाख से भी ज़्यादा कमा रही है।इससे हमे दो चीज़ सीखने को मिलती है एक niche रिसर्च और patience ये page उन्होने 2017 मे शुरू किया था जो आज इतना बड़ा है।लेकिन आज टेक्नालजी,tutorials की कोई कमी नहीं है अगर आप सही स्ट्रेटजी consistency और धैर्य से काम लेंगे तो ये possibility जरूर है की आप भी कम समय मे instagram से पैसे कमाने लग जाओगे।

Instagram क्या है?Instagram बाकी social media प्लैटफ़ार्म जैसा ही एक social media प्लैटफ़ार्म है जहा पर आप अपना follower base बढ़ा के Instagram reels के जरिये पैसे कमा सकते है और कैसे कमाने है वो हम आगे जानते है। वैसे तो आप instagram पे sponsorship से पैसे कमा सकते है लेकिन नए अपडेट “Instagram Reel Play Bonus” के मुताबिक आप अपनी Reels के जरिये 5000$(करीब 4लाख रुपये) तक कमा सकते है।minimum आप को 100$ कमाने पड़ेंगे तभी आप इसे bank अकाउंट मे ले सकते है।

अगर आप सचमुच instagram से पैसे कमाना चाहते है तो आपको एक सही स्ट्रेटजी की जरूरत है।ऊपर की विडियो मे हमने देखा की कैसे niche रिसर्च instagram से पैसे कमाने के लिए ज़रूरी है और सिर्फ instagram नहीं आप कुछ भी ले लो Youtube,Blogging,Affiliate Marketing इन सब मे पहेला स्टेप होता है niche डिसाइड करना।अगर आप पहेला step ही गलत ले लोगे तो आप कभी भी आगे नहीं बढ़ सकते तो आइये Instagram से पैसे कमाने की पूरी process को detail मे जानते है।

Instagram से पैसे कमाने की पूरी प्रोसैस Step by Step

1.Niche या कैटेगरी डिसाइड करे

दोस्तो youtube हो blogging हो या instagram reels हो सबसे पहेले आपको डिसाइड करनी है एक niche जिसमे आप इंटेरेस्टेड है।क्यूंकी इसके बिना आप आगे नहीं बढ़ सकते है।instagram पे ऐसे लाखो लोग है जिनके 1लाख या 5 लाख followers है लेकिन वो पैसा नहीं कमा पा रहे।क्यू? क्यूंकी उनकी niche डिसाइडेड नहीं है कभी कोई फिल्म की रील अपलोड करते है तो कभी कोई bodybuilder की reel अपलोड करते है।ये सही तरीका नहीं है।Followers बढ़ाने के चक्कर मे कुछ भी बनाके अपलोड मत कीजिये।

यहा मे आपको ये कहेना चाहता हू की किसी एक कैटेगरी पे Focused रहिए और अपना genuine कंटैंट बनाइये।अगर आप ये नहीं कर सकते तो आपके कितने भी Followers बढ़ जाये कुछ काम के नहीं।उदाहरण दे के बताउ तो “Neha Nagar” जिनके 1.5M Instagram Follower है और वो सिर्फ Finance और Investment कैटेगरी पे कंटैंट बनाती है।आज वो Instagram से महीने के लाखो रुपये कमा रही है।इसलिए सबसे पहेले अपनी एक Niche डिसाइड करे उसके बाद ही आगे बढ़े और उसी niche को पकड़े रखे।

Instagram के लिए कुछ ट्रेंडिंग Niches
  • Women Empowerment
  • Personal Finance
  • Education Niche
  • Health & Fitness
  • Fashion & Beauty
  • Food & Recipes
  • Travel Niche
  • Business Niche

दोस्तो ये कुछ ट्रेंडिंग niches है जिनपर आप Instagram पे कंटैंट क्रिएट करना स्टार्ट कर सकते है।niche डिसाइड करने का सबसे बड़ा फायदा यही है। मान लीजिये आपने personal Finance पे कंटैंट बनाना स्टार्ट किया अब आपके followers भी वही बनेंगे जो personal finance मे इंटेरेस्टेड है और जब आपके followers बढ़ेंगे तभी Finance से related जो भी बड़ी companies है वो आपको ब्रांड को promote करने के लिए कहेगी और उसी के आपको पैसे मिलेंगे।इसीलिए किसी एक कैटेगरी पे focus करे।

ध्यान रहे अगर शुरुआत मे आपको कोई कंपनी paid promotion करने के लिए कहेती है तो शुरुआत मे आपको कम amount चार्ज करना है और जैसे जैसे आपको brand promotion के ज़्यादा ऑफर मिलने लगे वैसे धीरे धीरे अपने rate को बढ़ाना है।

उदाहरण दे के बताउ तो कोई कंपनी आपके page के through कोई प्रॉडक्ट promote करवा रही है जिसका प्राइस 2000 रुपये है।अब आपकी audience मे से 5 लोग ने उसको खरीदा तो 10000 का प्रॉफ़िट कंपनी को हुआ उसमे से आप 5000 रुपये चार्ज कर सकते है या शुरुआत मे उससे कम चार्ज कीजिये।4-5 ऐसे रेगुलर ब्रांड promote कीजिये और उनसे कम पैसा चार्ज कीजिये जिससे आपको भी फायदा होगा और brands को भी फायदा होगा।

यह भी पढे-Youtube Se Paise Kaise Kamaye

2.Instagram Id ऐसे बनाए

सबसे पहेले आपने अपना एक Niche डिसाइड कर लिया अब आपको अपना एक professional Instagram Id बनाना है।सबसे पहेले तो आप अपनी Instagram प्रोफ़ाइल attractive और genuine बनाइये।देख कर लगे के प्रोफ़ाइल fake नहीं है।genuine प्रोफ़ाइल मतलब अपनी प्रोफ़ाइल पूरी कंप्लीट कीजिये। Bio मे अपने बारे मे सबकुछ बताए की आप कौन है आपका प्रॉफ़ेशन क्या है।

उसके बाद अपना E-mail id आप अपने Bio मे लगा लीजिये या फिर “Contact” ऑप्शन मे अपनी E-mail id दे दीजिये।जिससे अगर कोई ब्रांड आपसे अपना प्रॉडक्ट promote करवाना चाहता है तो E-mail id पे आपको contact करेगा।Canva.com पे जाइए और अपने Account के लिए एक professional Logo बना लीजिये।

3.Instagram Post,Meme और Reels ऐसे बनाए

Instagram Post

Instagram memes कैसे बनाए

सबसे पहेले google पे जाइए और सर्च कीजिये Create Memes उसके बाद आपको Memes क्रिएट करने के लिए Canva.com का उपयोग करना है यहा पर आपको फ्री मे बहुत सारी Memes मिल जाएगी जिसे आप अपनी मर्ज़ी से एडिट कर सकते है।

Instagram Post कैसे बनाए

अब बात करते है Instagram Post की तो इसे भी आप Canva.com पे ही बना सकते है।Canva.com खोलिए और सर्च बार मे Instagram post सर्च कीजिये आपको अपनी Instagram पोस्ट के लिए ढेर सारे Template मिल जाएँगे जिसे आप एडिट करके अच्छी सी पोस्ट बना सकते है।आपको आपकी Niche से Related काफी सारे Templates canva पे फ्री मिल जाएँगे।ध्यान रहे आपको Free Images और Footages को use करना है।अगर आप Paid use करोगे तो उसमे Canva का watermark आ जाएगा।

Instagram Reels कैसे बनाए

Instagram Reels की बात करे तो अगर आपको confidence है तो आप अपना चेहरा दिखा के Reels बना सकते है।जब की दूसरे तरीके मे आप इंटरनेट से Copyright Free विडियो ले के उसमे अपना Voice over करके Instagram Reels बना सकते है। अगर आपको सिर्फ वॉइस ओवर ही करना है तो आप नीचे दी गई Websites से फ्री Videos ले सकते है।

  • Pixabay
  • Freepik
  • Pexels
  • Canva

अब आपने अपनी Niche से related विडियो download कर दी अब आपको playstore से “In-Shot” App download कर लेना है जहा पर आप विडियो मे अपनी आवाज़ डाल सकते है। इसके बाद आपको अपनी क्रीएटिविटि दिखानी है विडियो मे Effects,Text सबकुछ अपने हिसाब से करना है।इस App मे Watermark भी नहीं आता।

दोस्तो instagram के नए Update के मुताबिक आप reels बनाके पैसे तो कमा सकते है लेकिन आपको कैसी Reels बनानी है ये आपको जानना होगा। आपको Instagram पे अपनी एक genuine Reel बनानी है कही से भी उठाके या पुरानी tiktok वाली reels बिलकुल अपलोड नहीं करनी है।अपना एक genuine कंटैंट बनाओगे तभी आप Instagram Reels से पैसे कमा पाओगे। आपको अपनी creativity दिखानी पड़ेगी।आइये जानते है आपको कैसी Reels नहीं अपलोड करनी है।

  • सबसे पहेले आपके पास जो टिकटोक वाली reels है या उसके watermark वाली ऐसी reels को अपलोड नहीं करना है।
  • अपनी Reel मे सिर्फ Photo या Slideshow वाली Reels नहीं बनानी है।कुछ creators एक या ज़्यादा फोटो लगाकर उसमे background म्यूजिक लगाकर Reel अपलोड कर देते है जो नहीं चलेगी और उससे आपको अर्निंग भी नहीं होगी।
  • AI का इस्तेमाल न करे।आइडिया लेने के लिए कर सकते है लेकिन पूरी विडियो ही AI का इस्तेमाल करके न बनाए।
  • किसी भी विडियो को कही से कॉपी करके अपलोड न करे।

4.Instagram Reels के लिए Trending Hashtags कैसे ढूँढे

दोस्तो Instagram Reels अपलोड करते वक़्त आपको बहुत चीज़ों का ध्यान रखना है। आपको Trending (#)tags अपनी विडियो के लिए ढूंढनी पड़ेगी जिससे आपकी विडियो viral हो सके।मान लीजिये आपने कोई विडियो अपलोड की उसके बाद आपको “Captions” लगाने है।इसके बिना आप अपने Instagram page को ग्रो नहीं कर सकते।

Instagram के लिए Trending Hashtags कैसे ढूँढे

इसके लिए आपको गूगल मे सर्च करना पड़ेगा“Keywordtool.io” इसमे आपको Instagram Hashtags के ऑप्शन पे क्लिक करना है।अब आपको अपना topic सर्च करना है मान लीजिये आपने हैल्थ पे Reel बनाई है तो जैसे ही आप health लिखेंगे और language सिलैक्ट करके फाइंड करेंगे आपको आपके topic से related सारे trending #tags मिल जाएँगे।आपको सर्च रिज़ल्ट मे दिखाये गए 8 से 10 #tags को कॉपी करके Caption मे Paste कर देना है।

5.Instagram Bonus Eligibility ऐसे चेक करे

आप Instagram बोनस के लिए Eligible है या नहीं वो चेक करने के लिए आपको सबसे पहेले professional Instagram Id बनाना पड़ेगा।आपको अपनी Instagram Id को professional ID मे कन्वर्ट करना ही पड़ेगा तभी आप instagram से पैसे कमा सकते है।

Instagram ID को professional Id मे कन्वर्ट करे
  • अपनी Instagram Id खोले और Settings मे जाये
  • Switch to professional account पे क्लिक करे
  • अब continue करते जाइए और अपनी Category सिलैक्ट कर ले
  • आप विडियो क्रिएटर है तो Creator को सिलैक्ट करे और Next पे क्लिक करे

अब आपको अपना Professional अकाउंट सेटअप करना है।

  • सबसे पहेले आप अपनी प्रोफ़ाइल को पूरी कंप्लीट कीजिये।अपनी इमेज लगाइए और Bio मे अपने बारे मे attractive तरीके से लिखिए
  • Get Inspire पे क्लिक कीजिये और OK कीजिये
  • Grow Your Audience पे टिक कर दीजिये जहा से आप audience को invite कर सकते है
  • अब Introduce Yourself मे आपको मिनिमम 3 से 5 पोस्ट करने है वो आप पहेले से बनाके रखिए अपनी niche के हिसाब से
  • explore tool & insights पे टिक कर दीजिये और Done कर दीजिये

अब आपकी एक Professional Instagram Id बन चुकी है अब आपको Eligibility चेक करनी है।

  • Settings मे जाइए और “Creator” पे क्लिक कीजिये
  • Monetization Status पे क्लिक करे
  • यहा पर आपको दिख जाएगा आपका Instagram अकाउंट Monetization के लिए Eligible है या नहीं।

अब आपको अपना genuine कंटैंट बनाके अपलोड करना शुरू कर देना है ध्यान रहे एक ही niche से related कंटैंट अपलोड करना है। अब आपको regularly Reels बना के अपलोड करते जाना है।instagram मे आपको “100$ से 5000$” तक का Reel play bonus मिलता है लेकिन आप इसे चेक कैसे करेंगे उसके बारे मे थोड़ा सा जान लेते है।

आप जब भी अपने Instagram account के professional dashboard पे क्लिक करेंगे आपको सबकुछ दिखेगा।आपकी विडियो की Analytics और Bonus का ऑप्शन भी इसमे दिखेगा लेकिन शुरुआत मे तो आपको bonus नहीं मिलेगा उसके लिए आपको niche related Instagram Reels बनाके अपलोड करते रहेना होगा और audience को एक Quality content प्रोवाइड करना पड़ेगा तभी तो Reels पे views आएंगे और तभी आपको बोनस मिलेगा इसलिए consistency और धैर्य के साथ महेनत चालू रखिए।

यह भी पढे-Top 10 Online Earning Apps

6.Instagram पर Follower कैसे बढ़ाए

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए

  • सबसे पहेले जो Basic स्ट्रेटजी है Instagram पर Follower बढ़ाने की वो है आपकी Niche से Related दमदार कंटैंट बनाना। अगर आपके Content मे दम है तो Followers अपने आप बढ़ेंगे।आप कोई भी प्लैटफ़ार्म देख लीजिये चाहे वो youtube हो या ब्लॉगिंग आपका कंटैंट ही सबकुछ है।
  • अब बात आती है consistency की तो आपको अपनी niche से related Quality कंटैंट नियमित रूप से अपलोड करते रहेना होगा।आप दिन मे कम से कम 2 Reels अपलोड करेंगे तो चलेगा मगर वो 2 Reels Quality content होनी चाहिए।
  • अपने Instagram अकाउंट को professional look दे।यहा पर professional look से मेरा मतलब है अपनी प्रोफ़ाइल को professional बनाए, attractive बनाए और Bio मे अपने बारे मे ज़रूर लिखे।कोई Detail missing नहीं होनी चाहिए।
  • user engagement बढ़ाए।इसके लिए जो भी आपकी post को देखता है उनसे contact मे रहिए।उनके सवालो का जवाब दीजिये और आप चाहे तो Instagram पे Live भी आ सकते है।इससे क्या होगा की users का आपके ऊपर एक trust बनेगा।
  • दूसरे Influencers से collaborate करे यानि दूसरे instagram Influencer के साथ विडियो बनाए।इससे दोनों का फायदा होगा।उसके Followers आपको फॉलो करेंगे।जैसे youtube पर सब करते 2 youtuber मिलके 1 विडियो बनाते है,interview लेते है वैसे ही आपको दूसरे Influencers के साथ collaborate करना है।
  • अब आपको देखना है की आपकी niche से related कौन से topic trending है और उसी trending topics पे आपको Post या Reel बनानी है।
  • Post मे आपको trending Hashtags का उपयोग करना है जिसके लिए मैंने आपको एक Free Tool बता दिया है।जैसे youtube और ब्लॉगिंग मे SEO important है वैसे ही आपकी post को Instagram पे viral करने के लिए आपको trending Hashtags ढूँढने पड़ेंगे और अपनी पोस्ट मे लगाने पड़ेंगे।
  • आपको देखना है की ऐसे कौन कौन लोग है जो आपकी niche से Related कंटैंट बनाते है और आप जब भी कोई post या Reel बनाए आपको उनको Tag करना है।इससे क्या होगा की आपकी post या रील ज़्यादा लोगो को दिखाई देगी और लोग आपको फॉलो करेंगे।
  • Instagram Reels बनाने मे ज़्यादा Focus करे क्यूंकी ज़्यादातर लोग जब से टिकटोक बंध हुआ है Instagram Reels ही देखना पसंद करते है तो  दिन मे कम से कम 1 या 2 Reel ज़रूर बनाए।
  • Regular Instagram Story डाले और उसे highlighted रखे इससे क्या होगा आपके followers का ध्यान आपके कंटैंट पर बना रहेगा।
  • अपने Instagram अकाउंट को दूसरे social-media प्लैटफ़ार्म जैसे की Facebook,Whatsapp इत्यादि पे promote करे या शेर करे।
  • अब आप को अभी भी रिज़ल्ट नहीं मिल रहा तो आप Ad की मदद से अपने Instagram अकाउंट को promote कर सकते है।अब जैसे की हमने ऊपर की विडियो मे देखा की कैसे कोमल ने अपने अकाउंट को promote करने के किए इन्वेस्ट किया वैसे ही अगर आपको ये 100% confidence है की आप Quality Content बना रहे है तो आप Instagram Ads से पैसे लगाकर अपने कंटैंट को promote कर सकते है।आप ने अगर सही स्ट्रेटजी और consistency के साथ महेनत की है और फिर भी आपको रिज़ल्ट नहीं मिल रहा तो आप अपने कंटैंट का paid promotion ज़रूर करे
  • आज के इस competition वाले दौर मे आपने देखा ही होगा कितना भी अच्छा कंटैंट हो उसका paid promotion करना ज़रूरी बन गया है।कोई अपनी Youtube video की ad चला रहा है तो कोई Facebook पे ad चला रहा है।कहेने का मतलब ये है की आप के कंटैंट मे दम है तो आप paid promotion जरूर कीजिये।इससे आपको बहुत फायदा होगा।
  • अब आप को अपने Instagram अकाउंट का एनालिसिस करते रहेना है और कुछ न कुछ नया try करते रहेना है क्यूंकी आपको अपना Follower Base बनाए रखने के लिए Updated रहेना ही होगा।अपने कंटैंट को अपडेट करते रहेना होगा।

अगर आप Instagram Followers बढ़ाना चाहते है तो आप मेरी”Free Me Instagram Follower Kaise Badhaye” पोस्ट को पढ़ सकते है।

Important Note

दोस्तो आज इंटरनेट पे कई सारी ऐसी वैबसाइट और Apps उपलब्ध है जो आपसे पैसे लेके instagram Followers आपको बढ़ाके देती है ध्यान रहे आप को कोई भी ऐसी वैबसाइट या Apps के जरिये Follower नहीं बढ़ाने है।ये सब Fake Followers होते है वो जो सिर्फ Followers होते है उनको आपके कंटैंट मे कोई interest नहीं होता।इसलिए Follower बढ़ाने के चक्कर मे ये काम न करे।ऊपर दिये गए Genuine तरीको से Followers बढ़ाए।

7.Instagram से पैसे कैसे कमाए(तरीके)

दोस्तो Instagram से आज कई सारे लोग महीने के लाखो रुपये कमा रहे है और आप भी कमा सकते है लेकिन उसके लिए आपको ऊपर दी गई पूरी स्ट्रेटजी को फॉलो करना पड़ेगा। consistency के साथ महेनत करनी पड़ेगी और साथ मे patience भी रखना होगा तभी आप Instagram से पैसे कमा सकते है।instagram पर आप कई तरीको से पैसे कमा सकते है जिसके बारे मे विस्तार से जानते है।

Instagram से पैसे कैसे कमाए

1.Instagram Reel Play Bonus से पैसे कमाए

Instagram Reels

जैसे youtube पे Google Adsense से earning होती है उसी तरह Instagram के नए update के मुताबिक आपको Instagram Reels के लिए $100 से लेके $5000 तक Instagram आपको Bonus देता है।आपको यहा पर मिनिमम 100$ की अर्निंग करनी होती है तभी आप उसे अपने Bank Account मे ले सकते है।

मान लीजिये अगर आपकी अर्निंग 50$ हुई है तो उसे आप bank अकाउंट मे नहीं ले सकते।आपको 100$ की अर्निंग तो करनी ही होगी और वो कैसे होगा आपको सही Niche पे Quality कंटैंट बनाके एक consistency के साथ अपलोड करते रहेना होगा तभी आपकी Reel पे views आएंगे और तभी आपको Instagram Reel Play बोनस मिलेगा।इस तरह आप Instagram Reel Play Bonus से पैसे कमा सकते है।

2.Brand Promote करके Instagram से पैसे कमाए

Instagram पे ब्रांड promote करके पैसे कमाए

अगर आपने Instagram Reels बनानी शुरू कर दी है और आपका Follower Base बहुत बढ़ चुका है तो आपकी Niche से Related जो भी बड़ी Companies मार्केट मे है वो आपसे अपनी Brand को Promote करने के लिए Contact कर सकती है।अब यहा पर आपको एक ध्यान रखना है की शुरुआत मे आप Brand को Promote करने के लिए कम Amount चार्ज करे और धीरे धीरे आपके Rate को बढ़ाए।

यहा पर मेरा कहेने का मतलब ये है की आप कम Amount ही चार्ज करे लेकिन 4-5 ब्रांड को अपना रेगुलर customer बनाए।अगर आप कम amount चार्ज करेंगे तो कोई भी ब्रांड अपने प्रॉडक्ट को आपके Instagram page से ही promote करवाएगी।आप 4-5 ब्रांड से अपना tie-up बनाए रखेंगे तो वो आपकी regular कस्टमर बन जाएगी।ब्रांड को भी फाइदा होगा और आपको भी फायदा होगा और आपके Regular customer बने रहेंगे।

ध्यान रहे brand promotion से आप तभी पैसे कमा सकते है जब आपकी खुद की एक Brand value बन जाये।आप सोचिए कोई कंपनी आप से अपने brand को क्यू promote करवाएगी? आपको आपके Followers के साथ एक Trust बनाना पड़ेगा।तभी आपके Followers आपकी Promote की गई प्रॉडक्ट खरीदेंगे और तभी आपको और brand को फायदा होगा।इस तरह आप brand promotion करके Instagram से पैसे कमा सकते है।

3.Instagram पे Affiliate Marketing करके पैसे कमाए

अगर आप Affiliate Marketing कर रहे है तो आप Instagram पे किसी प्रॉडक्ट का लिंक शेर करके पैसे कमा सकते है। आप अपना Affiliate लिंक अपने Bio मे share कर सकते है जैसे ही कोई Follower उस लिंक से कोई समान खरीदेगा उसका कमीशन आपको मिलेगा।इस तरह आप Affiliate Marketing करके Instagram से पैसे कमा सकते है।

instagram पे affiliate मार्केटिंग करके पैसे कमाए.

Affiliate Marketing एक पूरी कैटेगरी है जिस पर आप अपना Instagram page बना सकते है और उससे पैसे कमा सकते है लेकिन आपको किसी एक Particular Niche के प्रॉडक्ट को promote करना होगा और ऐसे प्रॉडक्ट promote करने होंगे जो आपके Followers के लिए वाकही मे Valuable हो तभी वो आपकी लिंक से बार बार खरीदेंगे।इसलिए प्रॉडक्ट या कोई affiliate मार्केटिंग प्लैटफ़ार्म पसंद करने से पहेले उसके बारे मे अच्छे से रिसर्च कर लीजिएगा।

मान लीजिये आप Amazon Affiliate Marketing कर रहे है तो पूरी दुनिया को पता है वो प्लैटफ़ार्म काफी trusted और genuine है।आप चाहे तो best hosting service को भी अपने Instagram page पे promote कर सकते है।In short आपको Amazon,Clickbank जैसे genuine affiliate मार्केटिंग programs के प्रोडक्टस को promote करना है।

4.collaborate करके Instagram से पैसे कमाए

यहा पर सीधी सी बात है कोई Instagram Influencer है जिसके Followers नहीं बढ़ रहे है या ट्रेफिक कम है वो आपसे contact कर सकता है अपने Followers बढ़ाने के लिए और उसके लिए आप पैसे भी चार्ज कर सकते है।जिससे क्या होगा की अगर उसके कंटैंट मे दम है तो आपके Followers उसको भी फॉलो करेंगे और Collaboration से आप दोनों Influencer को फायदा होगा।इस तरह आप Collaborate करके Instagram से पैसे कमा सकते है।जैसे youtube पे दो अलग अलग youtuber साथ मिलके कोई विडियो बनाते है वैसे आपको यहा पर Collaborate करना है।

5.Instagram manage करके Instagram से पैसे कमाए

दोस्तो अगर आपको अपना Instagram अकाउंट अच्छे से manage करना आता है तो आप ये काम दूसरी companies के लिए करके पैसे कमा सकते है।इसे social media manager कहा जाता है।आपको इसके लिए Freelancing साइट जैसे की Freelancer,Upwork,Fiverr बहुत काम आएगी। यहा पर आपको social media manager की jobs भी मिल जाती है जिसमे आपको बड़ी बड़ी companies के social media accounts को handle करना होता है।तो इस तरह आप social media manager बनकर Instagram से पैसे कमा सकते है।

6.Instagram Account बेच कर Instagram से पैसे कमाए

जिन लोगो को अपना बिज़नस ऑनलाइन चलाना है और उनके पास audience नहीं है उनको आप अपना Instagram अकाउंट बेच सकते है।लेकिन इसके लिए अगर आपका Instagram Follower base बड़ा है आपके पास अच्छी ख़ासी audience है तो आप Flippa वैबसाइट की मदद से अपने Instagram अकाउंट को अच्छे दामो मे बेच कर पैसे कमा सकते है।इस तरह आप अपने Instagram Account को बेच कर Instagram से पैसे कमा सकते है।

7.Apps को Refer करके Instagram से पैसे कमाए

आजकल इंटरनेट पे ऐसे कई सारे genuine Apps उपलब्ध है जिससे आप पैसा कमा सकते है और Refer करके भी पैसा कमा सकते है। जैसे की Earnkaro, ZET,Truebalance,Upstocks ऐसे सभी Apps को ढूंढ के आपको असपे अपना अकाउंट बना लेना है और उन सभी Apps को आपको Instagram पे अपने Followers को Refer करना है।ऐसे ऑनलाइन Earning Apps को Refer करके आप Instagram से पैसे कमा सकते है।

दोस्तो ऊपर दिये गए सभी तरीको से आप Instagram से पैसे कमा सकते है लेकिन याद रखिए ये कोई एक रात का खेल नहीं है इसके लिए आपको एक सही स्ट्रेटजी consistency और धैर्य के साथ काम करना पड़ेगा क्यूंकी ऐसे भी लोग है जिनके 2-3 लाख followers है फिर भी वो पैसे नहीं कमा पा रहे।तो आइये इस पूरी स्ट्रेटजी को एक बार शॉर्ट मे देख लेते है।

यह भी पढे-Online paise kaise kamaye without Investment

यह भी पढे – ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए 

Instagram से पैसे कमाने के लिए इन चीज़ों पे Focus करे

  • सही Niche चुने
  • Attractive और professional Instagram अकाउंट बनाए
  • Quality content बनाए
  • trending hashtags ढूँढे
  • genuine तरीके से Follower बढ़ाए
  • consistency और patience के साथ काम करते रहे

आप ने ऊपर दिये गए 6 steps को अच्छे से फॉलो करके काम किया तो हो सकता है आप 6 महीने मे भी Instagram से पैसे कमाने लग जाओगे।instagram पे ऐसे बहुत सारे accounts है जिनके लाखो मे followers है और देख के लगता है की ये लाखो रुपये कमा रहे है लेकिन वो Reality नहीं है क्यू? क्यूंकी इसके लिए आपको एक सही स्ट्रेटजी को फॉलो करने की ज़रूरत है जो मैंने इस आर्टिकल मे आपको बताई है।इस स्ट्रेटजी को फॉलो करके आप वाकही मे एकदम से तो नहीं मगर कुछ टाइम सही से महेनत करने के बाद लाखो रुपये कमा सकते है।

Conclusion

दोस्तो आज हर कोई instagram से पैसे कमाना चाहता है लेकिन प्रोब्लेम ये है की Follower base अच्छा होने के बावजूद भी लोग instagram से पैसे नहीं कमा पा रहे।ऐसे मे अगर आप भी सर्च करते है की instagram से पैसे कैसे कमाए तो उसमे मेरी बताई हुई ये स्ट्रेटजी आपके लिए बहुत मददगार साबित होगी।instagram से लाखो रुपये कमाना कोई चुटकियों का खेल नहीं है।इसके लिए आपको सही स्ट्रेटजी consistency और धैर्य से काम करते रहेना होगा।आशा करता हू मेरा ये ब्लॉग आपके लिए मददगार साबित हो।

FAQ


इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलते हैं?

देखिये instagram कभी भी आपको Followers के लिए पैसे नहीं देता है।लेकिन अगर आप Instagram पे 10000 Followers पूरे कर लेते है तो उसके बाद आपको Instagram मे अपनी लिंक share करने के कुछ ऑप्शन मिल जाते है जिसकी मदद से आप affiliate मार्केटिंग करके Instagram से पैसे कमा सकते है।इसके लिए आपको follower बढ़ाने के पूरी स्ट्रेटजी को फॉलो करना पड़ेगा जो मैंने इस ब्लॉग मे बताई है।


इंस्टाग्राम पर 10k कैसे करें?

instagram पर follower बढ़ाने के लिए आपको नीचे दिये गए steps को फॉलो करना है।
1.अपना Instagram अकाउंट Professional बनाए
2.अपनी niche से related Quality कंटैंट consistency के साथ post करते रहे।
3.दूसरे Influencers के साथ Collaborate करे
4.user engagement बनाए रखे और चाहे तो Instagram पे live आए
5.आपकी niche से related trending टॉपिक पर Reels बनाए और Trending hashtags का उपयोग करे

क्या मैं इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमा सकता हूं?

जी हा आप Instagram Reel से बिलकुल पैसे कमा सकते है।Instagram के नए अपडेट के मुताबिक आप Instagram Reel play Bonus से $100 से लेके $5000 तक बोनस कमा सकते है।मिनिमम 100$ होने पर ही आप इसे अपने बैंक account मे ले सकते है।लेकिन ध्यान रहे इसके लिए आपको कड़ी महेनत करनी होगी।एक स्ट्रेटजी consistency और धैर्य के साथ काम करते रहेना होगा।


1k इंस्टाग्राम फॉलोअर्स फ्री में कैसे पाएं?

इसके लिए आपको Instagram पर followers कैसे बढ़ाए उसकी पूरी स्ट्रेटजी को फॉलो करना होगा।
1.दमदार कंटैंट बनाइये
2.दूसरे influencer के साथ collaborate कीजिये
3.user engagement बनाए रखिए
4.आपकी niche से related ट्रेंडिंग टोपिक्स पे Reels बनाए और ट्रेंडिंग #tags का उपयोग कीजिये
5.Quality कंटैंट consistency के साथ post करते रहिए

इंस्टाग्राम व्यूज कैसे बढ़ाएं?

1.सबसे पहेले अपनी Niche पे Quality कंटैंट बनाइये
2.Keywordtool.io का इस्तेमाल करके अपनी Reels के लिए trending #tags ढूंढिए और caption मे डालिए
3.आप चाहे तो कुछ पैसे लगाकर instagram Ads की मदद से Views ला सकते है।
4.अपने दूसरे social-media अकाउंट जैसे की facebook,whatsapp पे अपने कंटैंट को promote या share करे


मेरे इंस्टाग्राम फॉलोअर्स क्यों नहीं बढ़ रहे हैं?

अगर आपके Instagram Followers नहीं बढ़ रहे है तो जरूर आप कुछ गलती कर रहे है।मैंने इस ब्लॉग मे जो स्ट्रेटजी बताई है उसे फॉलो करे।हो सकता है आपके कंटैंट मे दम नहीं है या फिर user के लिए low value कंटैंट है।इस ब्लॉग मे बताई गई पूरी स्ट्रेटजी पढे।


इंस्टाग्राम में फॉलोअर्स बढ़ाने से क्या होता है?

instagram पे आपके जीतने followers ज़्यादा होगे उतने ज़्यादा पैसे आप कमा सकते है।Instagram Reels,Brand Promotion और Affiliate marketing से आप महीने के लाखो रुपये कमा सकते है।audience ही सबकुछ है।


इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए app?

देखिये इस ब्लॉग मे मैंने genuine स्ट्रेटजी बताई है Instagram पे Followers बढ़ाने की तो कोशिश ये करिए की genuine तरीके से Follower बढ़े।Follower बढ़ाने वाली Apps या वैबसाइट पे भरोसा न करे क्यूंकी यहा पर आपको Fake Followers मिलते है जो आपको फॉलो तो करते है लेकिन आपके कंटैंट से उनको कोई लेना देना नहीं है।

इंस्टाग्राम से पैसे कब मिलते हैं

अगर आपने instagram reels बनाना शुरू किया है और आपका follower base बड़ा है तो आपको current month की Earning अगले महीने मिलती है।आपको Instagram Reel Play Bonus इसी तरह मिलेगा।


क्या हमें इंस्टाग्राम पोस्ट से पैसे मिल सकते हैं?

अगर आपका Follower base बड़ा है और कोई ब्रांड आपको प्रॉडक्ट promote करने के लिए पोस्ट करने को कहेती है तो पोस्ट से आपको पैसे मिल सकते है।इसके अलावा अगर आप affiliate marketing कर रहे है तो post के जरिये आपको पैसे मिल सकते है।

Hello Friends My name is Ravi. I am Blogger and You can read and learn all about earning money online on this website through my blogs. this website is created to review all the ways, apps, and websites to make money online.

Leave a Comment