Free Me Instagram Followers Kaise Badhaye – 2024 (100% Genuine)

Hello दोस्तो Earnonline.blog मे आपका स्वागत है।यहा पर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके,पैसे कमाने की वैबसाइट,Apps इत्यादि के बारे मे पूरी जानकारी दी जाएगी। Instagram से पैसे कमाना आजकल बहुत Trending है।हमारे इंडिया मे कई सारे Instagram Influencers इंस्टाग्राम से इन दिनो महीने के लाखो रुपये कमा रहे है। लेकिन जैसे हमने पहेले वाले आर्टिकल मे चर्चा की थी, यहा पर लोगो को प्रोब्लेम ये आ रही है की Instagram पर Followers नहीं बढ़ रहे और सही बात है आपका Follower Base जितना ज़्यादा होगा उतना आप Instagram से ज़्यादा पैसे कमा सकते है तो आज के इस आर्टिकल मे हम Free Me Instagram Followers Kaise Badhaye उसके बारे मे विस्तार से जानेंगे।

Table of Contents

Free Me Instagram Followers Kaise Badhaye 2023

दोस्तो अगर आप instagram पे Followers बढ़ा के पैसे कमाना चाहते है तो सबसे पहेले ये सोचिए की लोग आपको Follow क्यू करेंगे?अगर आपकी Instagram प्रोफ़ाइल Attractive होगी और आपके कंटैंट मे दम होगा तो ज़ाहिर सी बात है की लोग आपको Follow करेंगे। ये एक Basic स्ट्रेटजी है Instagram Followers बढ़ाने की। आप जो कोई भी कंटैंट बना रहे है वो Next-Level कंटैंट होना चाहिए। अगर लोगो को आपका कंटैंट अच्छा लग रहा है तो वो आपको ज़रूर Follow करेंगे लेकिन अपना Follower Base बढ़ाने और बनाए रखने के लिए जो भी चिजे जरूरी है उसके बारे मे विस्तार से जानते है।

Free Me Instagram Followers Kaise Badhaye

1. Niche के अनुसार Post करते रहिए

दोस्तो किसी भी Field या प्लैटफ़ार्म मे success होने के लिए सबसे Basic और Important चीज होती है आपकी Niche या कैटेगरी, फिर चाहे वो youtube हो, Blogging हो या Fir हमारी ज़िंदगी ही क्यू नहीं हमे वो चीज़ ढूंढनी है जो हम actual मे करना चाहते है। वैसे ही आपको choose कर लेनी है एक Niche जिसे आप दिल से करना चाहते है और वही कंटैंट आपको Instagram पे नियमित रूप से पोस्ट करते रहेना है।

यहा पर मे आपको ये बताना चाहता हू की किसी एक Niche पे Focused रहिए।जिससे उसी niche मे Interested लोग आपको Follow करेंगे और अगर बीच मे आपने Niche बदल डाली या Multiple Niches पे काम करने लगे तो ऐसे मे आप अपनी आडियन्स को खो देंगे।इसलिए किसी एक Niche या कैटेगरी पे काम करे।आइये जानते है कुछ Trending Instagram Niches के बारे मे।

Trending Instagram Niches

  • Beauty
  • Fitness
  • Finance
  • Lifestyle
  • Business
  • Travelling
  • Fashion
  • Meme
  • Comedy
  • Food

ये है कुछ ट्रेंडिंग niches जिनपे आप अगर आपका इंटरेस्ट है तो instagram पे कंटैंट बनाना शुरू कर सकते है।यहा पर Memes,Lifestyle और Finance ऐसी niches है जो अभी काफी ट्रेंडिंग है और बहुत profitable भी है।यहा पर Finance niche मे में उदाहरण देना चाहूँगा “Neha Nagar” का जिनके Instagram पर 1.5M Followers है।आप चाहे तो उनकी प्रोफ़ाइल देख सकते है की कैसे वो एक ही niche पे Quality कंटैंट दे रही है।आप पूरी प्रोफ़ाइल का एनालिसिस कीजिये आपको पता चल जाएगा की Instagram Followers कैसे बढ़ते है।

यह भी पढे-Online Earning Website In India(हिन्दी मे)

2.Well-Structured प्रोफ़ाइल बनाए

अगर आपको Instagram Followers बढ़ाने है तो सबसे पहेले तो आपको अपनी एक Attractive और Well-Structured प्रोफ़ाइल बनानी पड़ेगी।यहा पर well-structured प्रोफ़ाइल से मेरा मतलब है अपनी Genuine इमेज लगाए।अपनी प्रोफ़ाइल मे अपने बारे मे बताए।Bio मे आप अपने प्रॉफ़ेशन के बारे मे बताए।कोई भी डीटेल missing नहीं होनी चाहिए।अपना E-mail आईडी लगाए।एक Genuine और Attractive प्रोफ़ाइल बनाए जिससे user को एक ट्रस्ट हो।

Instagram Followers kaise badhaye free me

जैसे आप ऊपर दी गई इमेज मे देख रहे है एक प्रोफ़ाइल है जिसमे कुछ नहीं लिखा और दूसरी इमेज मे आपको जो दिख रहा है वो सब include करना है।ये इमेज सिर्फ Example के लिए है की आप अपनी Instagram प्रोफ़ाइल को अच्छी बनाओ उसको पूरा भर दो और एक genuine प्रोफ़ाइल बनाओ जिससे user को आपके ऊपर एक Trust हो।अगर आपको देखना है एक Well-Structured प्रोफ़ाइल क्या होती है तो आप ऊपर दी गई “Neha Nagar” की Instagram प्रोफ़ाइल देख सकते है।

उसके बाद आप चाहे तो 699/- रुपये मे Instagram Bluetick ले के अपना अकाउंट verified बना सकते है अब इससे आपकी प्रोफ़ाइल और attractive लगेगी और users का ट्रस्ट आपके ऊपर बढ़ेगा।जरूरी नहीं है की आप bluetick ले लेकिन अगर आप verified है तो ये आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा।

3.Regularly पोस्ट करे 

यहा पर रेगुलरली पोस्ट करने से मेरा मतलब है आप जो भी कंटैंट अपने Instagram पे डाल रहे है उसमे एक Consistency बनाए रखे।यहा पर आपको कंटैंट की Quality पे भी ध्यान रखना है। consistency मतलब आप 1 दिन मे 1 Reel डाल रहे है तो भी चलेगा लेकिन Quality कंटैंट होनी चाहिए और साथ मे आपको Gap नहीं आने देनी है।Youtube हो ब्लॉगिंग हो या Instagram Consistency बनाए रखना बहुत जरूरी है वरना आपकी Reach कम हो जाएगी और आपका कंटैंट डाउन हो जाएगा।

ये एक “Sad Reality” है चाहे वो यूट्यूब हो ब्लॉगिंग हो या instagram अगर आप consistency मैंटेन नहीं करते तो आपका कंटैंट डाउन हो ही जाता है।अगर आप 10 या 15 दिन का Gap दे देते है तो आपके कंटैंट की Reach कम हो ही जाती है।

यह भी पढे-Instagram से पैसे कैसे कमाए 2023 in hindi

4.अपनी niche के top influencer को Follow करे और Likes,Comment करे

अगर आपने Instagram पे कुछ Certain Level जैसे की 100K Followers जितना बढ़ा लिया है तो आप अपनी Niche के Top Influencer को Follow कर सकते है।यहा पर कुछ लोग ये सोचते है की मेरे Followers इतने है मे दूसरों को क्यू फॉलो करू?लेकिन अगर आप आपकी ही Niche के कुछ Influencer के पोस्ट या Reel पे कमेंट करते है तो उसके Follower भी आपकी Niche मे इंटेरेस्टेड होंगे जहा से वो आपको ज़रूर फॉलो करेंगे।

यहा पर ये नहीं कहे रहा हू की आप ढेर सारे लोगो को follow करते जाइए लेकिन आपको अपनी Niche से related  कुछ दूसरे Influencers की पोस्ट पे कमेंट करना है जिससे आपको दूसरे Influencer के Follower भी मिलेंगे।अपनी Niche से Related टॉप Influencer को आप Follow कर सकते है।इस तरह आप लाइक और Comment करके Free me Instagram Followers बढ़ा सकते है।

5.Trending Instagram #tags का उपयोग जरूर करे

आपको यहा पर मे एक Free Tool के बारे मे बताना चाहता हू जो है Keywordtool.io यहा से आप अपनी Instagram पोस्ट के लिए ट्रेंडिंग #tags ढूंढ सकते है।यहा पर अपनी post मे ट्रेंडिंग #tag लगाना मतलब उससे ही आपका कंटैंट ज़्यादा लोगो तक पहुचेगा। ये Basic चीज़ है जैसे Youtube videos को viral करने के लिए Trending Keywords इंपोर्टेंट है वैसे ही ट्रेंडिंग #tags आप अपनी पोस्ट मे लगाएंगे तो वो ज़्यादा लोगो तक पहुचेगी।

Instagram के लिए trending hashtags कैसे ढूँढे

यहा पर आप देख सकते है मैंने एक Keyword सर्च किया “Fitness” जिस पर पोस्ट कितनी है, Search Volume कितना है,Average CPC कितना है,कितना ट्रेंडिंग है ये सबकुछ इस tool की मदद से आप जान सकते है।इस टूल की मदद से आप Trending #tags ढूंढ सकते है और उसे अपनी पोस्ट मे लगा सकते है जिससे आपका कंटैंट ज़्यादा लोगो को दिखेगा और Viral भी हो सकता है।

अपनी Instagram पोस्ट के लिए ट्रेंडिंग #tags ढूँढना और उसको अपनी पोस्ट मे डालना ये तो आपको करना ही पड़ेगा तभी आपका कंटैंट viral होगा।जैसे youtube और ब्लॉगिंग मे SEO बहुत जरूरी है वैसे ही Instagram मे ट्रेंडिंग #tags उतनी ही जरूरी है।

यह भी पढे-youtube se paise kaise kamaye step by step full roadmap

6.Collaborate करके Instagram Followers बढ़ाए

आप लोग यूट्यूब पे देखते ही होंगे की एक creator दूसरे creator के साथ मिलके videos बनाते है वैसे ही आपको यहा पर आपकी niche के दूसरे influencer के साथ collaborate करना है।जिससे उसकी audience आपको Follow करेगी।यहा पर आपको जिस भी influencer के साथ आप collaborate करना चाहते है उससे बात करके Confirm कर लेना है।अगर वो ready है तो आप Collaborate करिए।

instagram followers kaise badhaye free me

अब यहा पर आपको instagram पोस्ट add करनी है जैसे ही आप कोई फोटो या रील सिलैक्ट करेंगे वहा पे आपको Invite a Collaborater का ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको उसका Username डालना पड़ेगा।अपनी पोस्ट को कंप्लीट करने के बाद जब आप पोस्ट करेंगे तो उसी पोस्ट का notification उस दूसरे influencer को मिलेगा और जैसे ही वो Accept करेगा आपकी पोस्ट दोनों Instagram आईडी मे दिखेगी।जिससे आपके Followers बढ़ेंगे।

यहा पर आपको Collaborate Request डालने से पहेले दूसरे Influencer से contact करके पूछ लेना है की वो Collaboration के लिए Ready है या नहीं।अगर आपने Randomly किसी का username डाल के उसको बिना बताए पोस्ट कर दी तो हो सकता है वो आपकी Request Decline कर दे इसलिए पहेले कन्फ़र्म कीजिएगा।इस तरह आप Collaborate करके Instagram Followers बढ़ा सकते है।

7.अपनी पोस्ट को Tag करे

आपको ऐसे लोगो को देख लेना है जो आपकी niche से Related कंटैंट बनाते है और जब भी आप Instagram पे पोस्ट करे तो आपको उनही Influencers को Tag करना है।जिससे आपके कंटैंट की Reach बढ़ जाएगी।ओर भी लोगो को आपका कंटैंट दिखेगा और अगर आपका Quality कंटैंट है तो दूसरे लोग भी आपको Follow करेंगे।आपको Tag People के ऑप्शन पे जा के आपकी niche से realated लोगो को सर्च करना है और अपनी पोस्ट को उन्हे Tag करना है।इस तरह आपका कंटैंट ज़्यादा लोगो को दिखेगा और आपके Instagram Followers बढ़ेंगे।

8.Instagram Reels ज़्यादा बनाए

आप जानते ही होंगे आजकल लोग Instagram Reels देखना ज़्यादा पसंद करते है।जब से टिकटोक और दूसरे apps banned हुए है लोग Instagram Reels ही देख रहे है।इसलिए आपको Consistency के साथ Quality कंटैंट वाली Reel बना कर अपलोड करते रहेना है।अगर आप दिन मे 1 Reel भी अपलोड कर रहे है तो चलेगा लेकिन Quality कंटैंट वाली Reels अपलोड कीजिये।कुछ भी हो User को मज़ा आना चाहिए तभी तो वो आपको Follow करेगा।

9.instagram Story लगाते रहिए

जैसे हम Whatsapp स्टेटस,Facebook स्टोरी लगाते है वैसे आपको रेगुलर Instagram स्टोरी शेर करते रहेना है जिससे क्या होगा की आपके users का focus आपके अकाउंट पे रहेगा।इन stories को आपको अपने Instagram अकाउंट मे Highlighted रखना है जिसे user की आपके कंटैंट पे focused रहेगा।

10.Trending और Fresh कंटैंट पोस्ट कीजिये

आपको आपकी niche से related ट्रेंडिंग कंटैंट बनाना है।आपको Research करना होगा की आपकी Niche मे कौन से Topic ट्रेंड कर रहे है।For Example अभी के टाइम मे टेक्नालजी मे Artificial Intelligence ट्रेंडिंग है तो अगर आपका टेक्नालजी से Related कोई Niche है तो आप AI पे कंटैंट बनाके पोस्ट कर सकते है।यहा पर Trending Topics ढूँढने के लिए आप Google Trends की मदद ले सकते है।

11.User Engagement बढ़ाए 

User Engagement बढ़ाए मतलब आप अपने users के साथ Responsive रहे।अगर कोई User आपके कंटैंट पे कमेंट करके या आपको DM करके कुछ पुच रहा है तो उसका जवाब दीजिये। आप चाहे तो इसके लिए आप Instagram पे Live भी आ सकते है।ऐसा करने से User का आपके ऊपर Trust ओर बढ़ेगा।अगर आप Instagram पे Live आते है तो वह पे आप Users के सवालो का जवाब अच्छे से दे पाएंगे।

यह भी पढे-Online Earning Apps

12.Instagram ID को Professional ID मे कन्वर्ट करे

  • अपनी Instagram Id खोले और Settings मे जाये
  • Switch to professional account पे क्लिक करे
  • अब continue करते जाइए और अपनी Category सिलैक्ट कर ले
  • आप विडियो क्रिएटर है तो Creator को सिलैक्ट करे और Next पे क्लिक करे

अब आपको अपना Professional अकाउंट सेटअप करना है।

  • सबसे पहेले आप अपनी प्रोफ़ाइल को पूरी कंप्लीट कीजिये।अपनी इमेज लगाइए और Bio मे अपने बारे मे attractive तरीके से लिखिए
  • Get Inspire पे क्लिक कीजिये और OK कीजिये
  • Grow Your Audience पे टिक कर दीजिये जहा से आप audience को invite कर सकते है
  • अब Introduce Yourself मे आपको मिनिमम 3 से 5 पोस्ट करने है वो आप पहेले से बनाके रखिए अपनी niche के हिसाब से
  • explore tool & insights पे टिक कर दीजिये और Done कर दीजिये

इस तरह आप जब भी अपनी Instagram Id बनाते है तो उसे Professional अकाउंट मे कन्वर्ट कर दीजिएगा।

13.अपने Content को दूसरे Social Media Apps पे Promote करे

आप अपने Instagram कंटैंट को Facebook Groups,Whatsapp Groups और Telegram इत्यादि पर promote कर सकते है।यहा पर आपको इन social-media apps पे अपनी Niche से Related अपनी Targeted आडियन्स को ढूंढ लेना है और लगातार अपने कंटैंट को उनके साथ शेर करते रहेना है।जिससे Oraganically आपके Instagram Followers बढ़ेंगे।यहा पर आपको अपनी niche से related टार्गेटेड आडियन्स को ही अपना कंटैंट शेर करना है।

14.अपने कंटैंट का Paid-Promotion करे

अगर एक Certain Level के बाद आपके कंटैंट की रीच कम हो गई है या एक level जैसे की 100K Followers के बाद आपके Followers नहीं बढ़ रहे तो आप Instagram पे कुछ पैसे लगाके अपने कंटैंट के लिए Ad चला सकते है।मैक्सिमम Influencer जिनके 1M या उनसे ज़्यादा Followers है उन्होने कभी न कभी अपने कंटैंट का Paid-Promotion किया होता है और आजकल Competition बढ़ने की वजह से Paid-Promotion जरूरी बन गया है।

इसलिए अगर आपने भी सही से महेनत की और आपके कंटैंट मे वाकही दम है तो आप अपने कंटैंट का Paid-Promotion जरूर कीजिये।जिससे आपकी Reach बढ़ेगी और Followers भी बढ़ेंगे।

यह भी पढे-Online paise kaise kamaye without investment in hindi

15.एनालिसिस कीजिये

अगर एक Certain Level के बाद आपके कंटैंट की Reach कम हो जाती है या Followers नहीं बढ़ रहे तो ये जरूरी नहीं है की आप Paid-promotion ही करे।आपको देखना होगा की आपकी niche से Related दूसरे लोग क्या कर रहे है।अपने कंटैंट को टाइम के साथ Improve करते रहिए।हमेशा कुछ नया और Unique Try करते रहिए।

बहुत सारे ऐसे Creators है जो एक ही टाइप का कंटैंट बनाते रहेते है जिससे उनकी audience बोर हो जाती है और उनका कंटैंट डाउन होता है।इसलिए अपने कंटैंट मे टाइम के साथ कुछ Improvements करते रहिए तो आपके Followers को भी अच्छा लगेगा और आपके Followers बढ़ते रहेंगे।

16.Instagram Followers बढ़ाने की Websites और Apps

लोग आजकल google मे काफी सर्च कर रहे है Instagram Followers कैसे बढ़ाए Website,Instagram Followers कैसे बढ़ाए Apps लेकिन क्या आपको लगता है इन वैबसाइट और Apps से बढ़ाए हुए Followers Genuine है?नहीं, ये काम आपको बिलकुल नहीं करना है।ये सिर्फ आपके “Followers” होते है इनको आपके कंटैंट मे कोई इंटरेस्ट नहीं होता।जो कोई भी User आपकी प्रोफ़ाइल और कंटैंट देख के आपको Follow करेगा सिर्फ वही आपका Real Follower होगा।

आज Instagram पे कई ऐसे Influencers है जिनके Millions मे Followers है लेकिन इतने Followers होते हुए भी वो Instagram से कुछ नहीं कमा पा रहे।ये एक Reality है।क्यूंकी वैबसाइट और Apps पे पैसे देके खरीदे हुए Followers है जिनसे आपका कोई फायदा नहीं होने वाला।आप Instagram पे Followers क्यू बढ़ाना चाहते है?पैसे कमाने के लिए लेकिन अगर इन Followers को आपके कंटैंट मे ही इंटरेस्ट नहीं है तो आपको इनसे फायदा कैसे होगा?ये बस आपको Follow करके छोड़ देंगे।

instagram followers kaise badhaye apps Instagram Followers बढ़ाने की वैबसाइट और Apps

फिर न आपके कंटैंट पे views आएंगे और न ही आपका कंटैंट viral होगा।इसलिए इन वैबसाइट और Apps से Follower खरीदना बंध कीजिये।इस तरह का Paid-Promotion मत कीजिये।अगर आप Follower बढ़ाने के लिए पैसे लगा ही रहे है तो Ads चलाइए,Collaborate कीजिये इससे आपके Real Followers बढ़ेंगे।इन वैबसाइट और Apps से सिर्फ आपके Followers के आंकड़े बढ़ेंगे।आपको इनसे फायदा नहीं होगा।

आजकल कुछ Apps और वैबसाइट तो अपनी Ad चला रहे है की भाई इतने रुपये मे इतने Followers लेकिन मान लीजिये इस तरह आपने Followers बढ़ा लिए अब आप डाल रहे है अपना Quality कंटैंट लेकिन उसे कोई देख ही नहीं रहा तो आपको क्या फायदा होगा?आप अपना कंटैंट Next-Level का बनाइये और अगर कोई user को वो पसंद है तो वो definetly आपको Follow करेगा और वही आपका Real Follower होगा।इस लिए इन वैबसाइट और Apps के चक्कर ने न पड़े।Instagram पे Real Followers बढ़ाना कोई एक रात का खेल नहीं है इसके लिए आपको बहुत कुछ करना पड़ेगा।

यह भी पढे – ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए 

Free Me Instagram Followers kaise badhaye(100% Genuine तरीके) In Short

  1. Instagram प्रोफ़ाइल Attractive और Professional बनाए
  2. एक Niche पे Focused रहिए
  3. consistency बनाए रखे
  4. Collaborate करे
  5. User Engagement बढ़ाए
  6. अपने कंटैंट को दूसरे Social-Media प्लैटफ़ार्म पे शेर कीजिये
  7. User Engagement बनाए रखे
  8. Trending topics पे कंटैंट बनाए
  9. Tag करे और Like,Comment करे
  10. अपने कंटैंट को Improve करते रहे

दोस्तो अगर आप Free Me Instagram Followers बढ़ाना चाहते है तो आपको यही सब Geniune तरीके से अपने Followers बढ़ा सकते है।आप Paid-Promotion कर सकते है लेकिन आपको वैबसाइट और App वाला Paid-Promotion नहीं करना है।

Conclusion

आज के समय मे कई Influencers जिनका Follower Base बड़ा है वो Instagram से महीने के लाखो रुपये कमा रहे है ऐसे मे अगर आप भी सर्च करते है Free Me Instagram Followers kaise Badhaye तो इस ब्लॉग मे दिये गए तरीको से आप Followers बढ़ा सकते है।अगर आपको Free मे Instagram Followers बढ़ाने है तो यही Genuine तरीके है और आप पैसा लगा के बढ़ाना चाहते है तो Instagram पे Ad लगा सकते है।लेकिन ध्यान रहे आपको Instagram Followers बढ़ाने की Website और Apps का उपयोग नहीं करना है।

आप Genuine तरीके से महेनत करके ही Instagram Follower बढ़ा सकते है और पैसे कमा सकते है।लेकिन इसके लिए आपको पूरी स्ट्रेटजी,consistency और धैर्य से काम करना पड़ेगा।Instagram पर Real Followers बढ़ाने का कोई भी Shortcut नहीं है।आशा करता हू मेरा ये ब्लॉग आपके लिए मददगार साबित हो।

FAQ

इंस्टाग्राम पर 1,000 फॉलोअर्स फ्री कैसे पाएं?

instagram पर अगर आप Quality कंटैंट अपनी niche के हिसाब से पोस्ट कर रहे है तो definetely आपके Followers बढ़ेंगे।
1.Attractive प्रोफ़ाइल बनाए
2.Niche के हिसाब से Quality कंटैंट पोस्ट करे
3.User Engagement बढ़ाए
4. collaborate करे
5.अपने कंटैंट को दूसरे social-मीडिया पे अपनी niche के लोगो के साथ शेर करे
6.पोस्ट को tag करे और दूसरी पोस्ट पर लाइक कमेंट करे
7.रेगुलरली पोस्ट करते रहे
इन तरीको से आप free मे 1000 से भी कई ज़्यादा followers पा सकते है।

इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स पाने में कितना समय लगता है?

अगर आप एक सही स्ट्रेटजी consistency व धैर्य के साथ काम करते है तो कम से कम 6 महीने मे आप 10k followers पा सकते है।लेकिन उसके लिए आपको बहुत सारी का ध्यान रखना होगा।
1. Attractive और professional Instagram profile
2.एक Niche पे Focused रहेना
3.Quality कंटैंट रेगुलर पोस्ट करना
4. collaborate करना
5. tag, Like और Comment
6.user engagement बनाए रखना
7.Trending टॉपिक पे पोस्ट करना
8.social-media apps पे promote करना

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए 2023?

1.Well-structured प्रोफ़ाइल बनाइये
2.एक niche पे focused रहिए
3.Quality कंटैंट नियमित पोस्ट करे
4. Collaborateकरे
5.social media प्रमोशन
6. user engagement
7.Tag Like और comment

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला कौन है?

Cristiano Ronaldo Football player
ये इनकी एक Instagram पोस्ट से करीब 19 करोड़ रुपये कमाते है।well वो कोई आम आदमी नहीं है।वो एक Most Popular Football Player है।

इंस्टाग्राम पर कितने लाइक पर पैसे मिलते हैं?

instagram पर आपको Likes या Followers के लिए पैसे नहीं मिलते लेकिन मान कीजिये अगर आपके पास अच्छा Follower Base है तो आप Affiliate मार्केटिंग,Sponsorship,Instagram Reel Play बोनस,Collaboration जैसे तरीको से पैसे कमा सकते है।

विराट कोहली इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालने के कितने पैसे लेता है?

विराट कोहली instagram पर किस ब्रांड को promote कर रहे है पोस्ट के जरिये तो वो एक पोस्ट के करीब 5 करोड़ रुपये चार्ज करते है।ये सब celebrities है इनके Followers already करोड़ो होते है।

इंस्टाग्राम को ग्रो कैसे करें?

instagram को grow करने के लिए आपको अपनी प्रोफ़ाइल से लेके Ad चलाने तक बहुत महेनत करनी पड़ेगी।
1.Well-Structured और attractive प्रोफ़ाइल
2.किसी एक Niche पे Quality कंटैंट लगातार अपलोड करे
3.Collaborate करे
4.Trending hashtags का उपयोग करे
5.Reel videos बनाने पे ज़्यादा Focus करे
6.सही समय पर यानि शाम के 5 से 7 बजे के बीच मे पोस्ट करे
7.आप अपने कंटैंट को grow करने के लिए Ads भी चला सकते है।

Instagram par follower kaise badhaye apk

आप अगर सच मे Instagram से पैसे कमाना चाहते है तो Followers बढानेवाली इन Apps और वैबसाइट के चक्कर मे मत पड़िए।Practical बात समझिए ये आपके लिए सिर्फ Follower होंगे।आपने इस तरह Followers बढ़ा भी लिया तो आपको कोई फायदा नहीं होगा।पूरी जानकारी के लिए इस ब्लॉग को पढे।

5 मिनट 2023 में इंस्टाग्राम पर 1K फॉलोअर्स कैसे पाएं?

Trending Topic पे Quality कंटैंट बनाए और उसमे Trending #tags का उपयोग कीजिये।अगर आप ट्रेंडिंग टॉपिक पे Quality कंटैंट बना के पोस्ट करते है तो उसकी Viral होने की संभावना बढ़ जाती है।आप Keywordtool.io से ट्रेंडिंग #tags ढूंढ सकते है।

इंस्टाग्राम पर कितने फ्लोर पर पैसे मिलते हैं?

भाई Instagram कभी आपको Follower के पैसे नहीं देता लेकिन मान लीजिये आपके पास 100K Followers है और आपने Affiliate मार्केटिंग के लिए किसी प्रॉडक्ट को शेर किया तो 100K Follower मे से जीतने ज़्यादा लोग आपकी प्रॉडक्ट खरीदेंगे उतना आपको फायदा होगा।वही आपके 1M Follower है तो उसे ओर भी ज़्यादा लोग खरीदेंगे तो आपको उससे ज़्यादा फायदा होगा।इस तरह आपके जीतने Followers ज़्यादा होंगे उतना आपको फायदा होगा।

इंस्टाग्राम कब बंद होगा 2023?

भाई इंडिया मे अफवाहे आजकल बड़ा ज़ोर पकड़ रही है और अभी तो मे ये ब्लॉग लिख रहा हू और न्यूज़ मे देखता हू की कई सारे लोग India मे Instagram Banned होने की Fake News को social-media प्लैटफ़ार्म पर शेर किए ही जा रहे है।लेकिन इसमे बिलकुल भी सच्चाई नहीं है।ये 100% झूठ है।लोग ये शेर कर रहे है की जून 2023 मे instagram बंध होनेवाला है और ये अफवा ओर तेज़ी से फ़ेल रही है।चिंता मत कीजिए instagram बंध नहीं होनेवाला। इंटरनेट पर दिखाई जाने वाली हर चीज़ मे सच्चाई नहीं होती और इस तरह की अफवाहों को बढ़ावा न दे।

Hello Friends My name is Ravi. I am Blogger and You can read and learn all about earning money online on this website through my blogs. this website is created to review all the ways, apps, and websites to make money online.

Leave a Comment