Blogging se paise kaise kamaye हिन्दी मे Full Roadmap | blog kya hai,paise kaise kamaye 1लाख/महिना

Hello दोस्तो, Earnonline.blog मे आपका स्वागत है। यहा पर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके, वैबसाइट और Apps के बारे मे पूरी जानकारी दी जाएगी। आजकल इंटरनेट पे ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने के कई सारे तरीके है जिसमे एक तरीका है blogging, तो आज के इस आर्टिकल मे हम Blogging se paise kaise kamaye उसके बारे मे विस्तार से जानेंगे।

Table of Contents

दोस्तो अगर आपको लिखना अच्छा लगता है, आपको किसी भी विषय पे आर्टिकल बनाना आता है तो आपकी इस स्किल से आप Blogging से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।वैसे तो इंटरनेट पर Youtube, Instagram, Affiliate मार्केटिंग जैसे कई सारे तरीके है लेकिन Youtube के बाद ऑनलाइन पैसे कमाने का  सबसे अच्छा तरीका Blogging है जिसके बारे मे इस आर्टिकल मे हम विस्तार से जानेंगे।

Blogging se paise kaise kamaye

दोस्तो कुछ लोगो को लगता होगा Blogging कुछ नहीं है, वही पर हमारे इंडिया की बात करे तो कई ऐसे लोग है जो blogging से महीने के लाखो रुपये कमा रहे है।उदाहरण दे के बताउ तो इंडिया के टॉप bloggers मे से एक “shraddha sharma” जिनका Blog है Yourstory.com आप चाहे तो गूगल कर सकते है।

उनकी blogging से monthly income +30000$ यानि करीब 24,96,517 रुपये से ज़्यादा होती है।चोकिएगा मत ये असली आंकड़े है लेकिन ये बात भी है की वो इंडिया की टॉप 10 bloggers मे से एक है। लेकिन उस Level तक पहुचने मे सालो की महेनत लगती है।

ब्लॉगिंग एक ऐसा काम है जो आप घर के के किसी कोने मे बैठ कर आराम से कर सकते है।बस आपके पास एक Laptop और इंटरनेट कनैक्शन होना चाहिए।आप इंटरनेट पर पवन अग्रवाल की videos देख सकते है जो ब्लॉगिंग से लाखो रुपये कमा रहे है।यहा पर एक बात में आपको क्लियर करना चाहूँगा। Blogging से पैसे कमाने के लिए शुरुआत मे महेनत आपको खुद को करनी पड़ेगी।

कई लोगो सोचते है की वो कुछ इनवेस्टमेंट करके टीम बना लेंगे और उनसे काम करवाएँगे लेकिन ऐसा नहीं है।अगर आपको Blogging मे अपनी एक ब्रांड Value बनानी है तो सबसे पहेले सिर्फ आपको ही महेनत करनी पड़ेगी। एक level के बाद अगर आप Blogging से ढेर सारा पैसा कमाने लग जाओ फिर आप दूसरे ओर blogs बना सकते है।अपनी एक टीम बना सकते है।कंटैंट रायटर Hire कर सकते है।

लेकिन ये आपको तब करना है जब आप अपने 1 या 2 ब्लॉग वैबसाइट से अच्छे पैसे कमाने लग जाओ।तब आप अपनी एक टीम बना सकते है और लोगो को Hire कर सकते है।पहले आपको सिर्फ 1 सफल ब्लॉग बनाना है उसके बाद आप दूसरा,तीसरा ऐसे करके कई सारे ब्लॉग बना सकते है।

Blogging Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तो blogging से पैसे कमाना कोई बच्चो का खेल नहीं है।आपको एक blog वैबसाइट से पैसे कमाने मे करीब 6 महीने से लेकर डेढ़ साल का समय तो लग ही जाता है अगर आप अपना 100% एफर्ट एक सही strategy और consistency के साथ देते है तब भी।

अगर आपके मन मे ये चल रहा है की आप AI की मदद से एक वैबसाइट बनाके 15-20 blogpost डाल के महीने के लाखो रुपये कमा लेंगे तो ये बिलकुल पॉसिबल नहीं है। तो फिर आप Blogging को भूल ही जाइए।दोस्तो Blogging अपने आप मे बहुत सारी skills का कॉम्बिनेशन है, पहेले आपको सीखना पड़ेगा। आइये जानते है Blog, Blogger और Blogging क्या होती है।

Blog kya Hota Hai

आसान भाषा मे समझते है।“Blog” शब्द दो शब्दो से बना हुआ है Web+Log यहा पर Web का मतलब है इंटरनेट और Log यानि रेकॉर्ड करना। किसी भी टॉपिक को इंटरनेट पे रेकॉर्ड करना या लिखना उसे Blog कहेते है।मान लीजिये आप अपने गली मोहल्ले मे अपने दोस्तो के साथ किसी टॉपिक पे चर्चा कर रहे है तो उसी टॉपिक की चर्चा को आप लिख देते है वो बन जाता है एक ब्लॉग।

blog kya hota hai

दूसरे तरीके से अगर समझने की कोशिश करे तो मान लीजिये आपने google पे सर्च किया “Top 10 Travel Places In India” तो आपको ढेरो ब्लॉग वैबसाइट मिल जाएगी जिसने इस टॉपिक पे ब्लॉग लिखा हो।इसे ही ब्लॉग कहेते है और आपको ऐसी ही एक वैबसाइट बनाके अपने इंटेरेस्टेड टॉपिक पे Blog लिखना शुरू करना है।

Blogger और Blogging क्या होता है?

आप किसी भी टॉपिक पे काफी इंटेरेस्टेड है और expert भी, मान लीजिये आपको Travel का बड़ा शौख है और आप India के सारे बेस्ट Travel Spots के बारे मे जानते है तो आप अपनी एक ब्लॉग वैबसाइट बना के लोगो को Travel के बारे मे आर्टिकल लिख के बता रहे है यानि की आप Travel niche के ऊपर ब्लॉग बना रहे है और अपनी वैबसाइट पे नियमित आर्टिकल पब्लिश कर रहे है तो आप blogger है और जो आप कर रहे है वो Blogging है।

Blogging का इतिहास

दोस्तो Blogging की शुरुआत 1998 मे एक ऑनलाइन Notepad “Open Diary” से हुई थी जिसमे लोग अपनी दिनचर्या का पूरा रिपोर्ट और अपने विचार रखते थे।उसके बाद 1999 मे पीटर महलोज नाम के एक व्यक्ति ने उसे ब्लॉग मे कन्वर्ट कर दिया जिससे ओर भी लोग उसमे जुडने लगे।

फिर 2002 मे कुछ Mothers ने Parenting के बारे मे लिखना शुरू कर दिया जिससे एक users ओर भी बढ्ने लगे।ऐसे ही ब्लॉग के जरिये लोग अपने विचार इंटरनेट पर रखने लगे उसके बाद 2003 मे wordpress लोंच हुआ जिसकी मदद से वैबसाइट बनाना ओर भी आसान हो गया।

WordPress kya hai

दोस्तो WordPress एक Content Management System(CMS) है जिसका उपयोग ब्लॉग और वैबसाइट बनाने के लिए किया जाता है।ये एक Open source tool है जिसे PHP और MySQL प्रोग्रामिंग language के द्वारा बनाया गया है।एक वैबसाइट बनाने के लिए आपको कोडिंग का नॉलेज होना चाहिए लेकिन wordpress से अगर आप वैबसाइट बनाते है तो आपको कोई कोडिंग की जरूरत नहीं है।

wordpress kya hai

AI(Artificial Intelligence) का ज़माना है अब तो आप hostinger पे कुछ पैसे देके अपनी पूरी वैबसाइट AI के through बना सकते है लेकिन आप अपनी वैबसाइट खुद डिज़ाइन कीजिएगा। आप को AI का इस्तेमाल wordpress मे नहीं करना है।आप अपनी तरह से Easily एक अच्छी Blog वैबसाइट wordpress के जरिये बना सकते है जिसमे कोडिंग की कोई जरूरत नहीं है।

यहा पर मे आपको एक बात बताना चाहूँगा की जो भी लोग wordpress वैबसाइट बनाके Blogging शुरू करना चाहते है उनको सबसे पहेले WordPress के बारे मे जानना और सीखना बहुत ही जरूरी है।जो लोग गूगल का फ्री टूल “Blogger.com” पे ब्लॉगिंग करना चाहते उन्हे ज़्यादा कुछ टेक्निकल चिजे सीखने की ज़रूरत नहीं है।एक WordPress वैबसाइट बनाना और ब्लॉग शुरू करना आसान बात है लेकिन अगर blogging से पैसे कमाने है तो बहुत कुछ सीखना पड़ेगा।

Blogger या WordPress कौन सा प्लैटफ़ार्म चुने?

दोस्तो Blogger.com गूगल का एक फ्री प्रॉडक्ट है जिसे आप ब्लॉगिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते है।यहा पर आपको आपके डोमैन के पीछे .blogspot.com extension मिलता है आप बाद मे अपना custom domain भी add कर सकते है लेकिन यहा पर आपको वैबसाइट के Customization करने मे कोडिंग के साथ छेड़छाड़ करनी पड़ती है।

WordPress पे अगर आप वैबसाइट बनाते है तो उसमे Customization बहुत ही आसान है और आपकी वैबसाइट का पूरा data आपने जिस कंपनी की होस्टिंग ली है उसके कम्प्युटर मे स्टोर होता है जिसे server कहा जाता है।wordpress मे आपको कोडिंग के साथ कोई छेड़छाड़ करने की जरूरत नहीं है क्यूंकी यहा आपको कोई भी customization के लिए Plugins को इन्स्टाल करना होता है।

Blogger Vs WordPress

बस यही एक major difference है wordpress और Blogger मे की अगर आप WordPress पे ब्लॉग बनाते है तो आप अपनी वैबसाइट को काफी Easily और अच्छे से हैंडल कर सकते है।wordpress वैबसाइट बनाने के लिए आपको कम से कम 4000-5000 का इनवेस्टमेंट लगता है जो की बहुत कम है इससे तीन गुना ज़्यादा पैसा तो हम अपना smartphone खरीदने मे लगा देते है।

अब जिन लोगो के पास इतना इनवेस्टमेंट नहीं है वो बेशक Blogger.com पे फ्री मे ब्लॉग बना सकते है।ऐसा बिलकुल नहीं है की wordpress वैबसाइट से ही ज़्यादा पैसा कमा सकते है। भाई ज़्यादा पैसा आपकी Strategy और आपकी वैबसाइट के ट्रेफिक पे depend करता है न की ब्लॉगिंग प्लैटफ़ार्म पे। 

इसलिए आपके पास पैसा है तो wordpress पे ब्लॉग बनाओ और नहीं है तो blogger पे ब्लॉग बनाओ या फिर आप इन दोनों पे अपनी Blogging वैबसाइट बना सकते है।एक ब्लॉग सफल होने के बाद आप मल्टिपल ब्लॉग बना सकते है बस आपके काम करने का तरीका सही होना चाहिए।

Blogging कैसे शुरू करे

एक ब्लॉग वैबसाइट बना के उससे पैसे कमाने के लिए आपको 4 चीज़ों का बहुत ध्यान रखना होता है।आपकी Niche, Tool, Content और SEO(Search Engine Optimization) इन 4 स्टेप को आपको विस्तार से जानना, समझना और सीखना जरूरी है तभी आप Blogging से पैसे कमा सकते है।

1.Niche Selection या Vision

दोस्तो अपनी Niche या Category सिलैक्ट करना सबसे पहेला स्टेप है।यहा पर आपको ढेर सारी रिसर्च करनी है google पे भी और अपने आप पर भी।आप ऑनलाइन किसी भी तरह से पैसे कमाना चाहते हो चाहे वो Youtube हो Blogging हो Affiliate मार्केटिंग हो या Instagram Reels आपको ये डिसाइड करना है की कौन सी ऐसी कैटेगरी है जिसमे आप इंटेरेस्टेड है, Expert है और आपको Experience भी है। वैसी niche डिसाइड कीजिये।

Blogging se paise kaise kamaye

दोस्तो Blogging स्टार्ट करने मे आपका सबसे पहेला काम होता है niche डिसाइड करना ,अगर आपने किसी भी टॉपिक या अलग-अलग टॉपिक पे एक ही कैटेगरी के आर्टिकल डालना शुरू कर दिया तो आपको प्रोब्लेम होगी। आप एक ही niche पे Focused रहिए जिसमे आप expert है और Experienced है। हा, अगर आपको दूसरी niche पे भी काम करना है तो आप दूसरी वैबसाइट बनाइये और दो वैबसाइट पे अलग अलग niche पे Blogging करिए। लेकिन एक वैबसाइट पे एक ही Niche से Related आर्टिकल पब्लिश करते रहिए।

ये जो Bloggers है जो Blogging से महीने के लाखो रुपये कमा रहे है वो क्या एक वैबसाइट से कमाते है? हा एक वैबसाइट से लाखो रुपये कमा सकते है लेकिन एक वैबसाइट से पैसे बना लेने के बाद वो दूसरी कई ओर blog वैबसाइट बनाते है और ढेर सारे पैसे कमाते है।अगर आप WordPress पे Blogging करना चाहते है और Hostinger से डोमैन और होस्टिंग खरीदते है तो Hostinger से आपको एक डोमैन तो फ्री मे मिलता ही है साथ ही आप इसकी होस्टिंग के जरिये 100 वैबसाइट तक बना सकते है।

अगर आपको Blogging मे successful होना है तो niche डिसाइड करते वक्त आपको ऐसी Blogging Niche पसंद करनी है google’s search quality rater के पार्ट EEAT(Experience, Expertise, Authority, Trustworthiness) के मुताबिक हो।

EEAT क्या है?

EEAT गूगल सर्च क्वालिटी का एक पार्ट है जिसके मुताबिक आपका Blog ऐसा होना चाहिए जिसमे आपका Experience हो, Expertise हो, आपकी वैबसाइट की Authority ज्यादा हो ओर आपकी वैबसाइट legit हो यानि की लोगो का Trust हो आपकी वैबसाइट पे, In Short Blogging के लिए आपको एक ऐसी Niche डिसाइड करनी है जिसमे आपकी Expertise तो है ही ओर उसमे आपका Experience भी हो।

Blogging se paise kaise kamaye EEAT

उदाहरण दे के बताउ तो मान लीजिये अगर आपको Finance & Investment पर Blog बनाना है, आपकी Expertise उसमे है लेकिन साथ ही साथ आपको उसका Experience भी होना चाहिए और आपको उसी Experience को अपने Blog के द्वारा लोगो के साथ शेर करना है।मतलब Blogging के लिए कोई ऐसी Niche पसंद कीजिये जिसका आपको Experience हो। बात करे Authority और Trustworthiness की तो वो आपको Blog वैबसाइट बनाने के बाद build करनी पड़ेगी।

अगर आप Blogging मे Beginner है तो आपकी Domain Authority शुरुआत मे कम ही होती है आपको उसके लिए High Domain Authority वाली आपकी ही niche की दूसरी websites ढूंढनी पड़ेगी और वहा से Backlinks बनानी पड़ेगी।

अगर आपको किसी High Domain Authority वाली वैबसाइट से Backlink मिल जाता है तो उस वैबसाइट से आपकी वैबसाइट पर धीरे धीरे ट्रेफिक आना शुरू होगा और अगर आपने एक Genuine वैबसाइट बनाई है तो लोगो का ट्रस्ट भी आपकी वैबसाइट पर बना रहेगा। इसी तरह आपकी Blog वैबसाइट Grow करेगी।

इसलिए Blogging के लिए आपको Niche ऐसी ही डिसाइड करनी है जिसमे आपका इंटरेस्ट तो है ही साथ मे आपकी Expertise और Experience भी है तभी जाकर आप के Blogs को लोग पढ़ेंगे।

Micro Niche ब्लॉगिंग क्या होती है

दोस्तो micro niche ब्लॉगिंग से आप जल्द ही अपने Blog को गूगल मे rank करवा सकते है। अगर आपने Blogging के लिए एक Niche डिसाइड कर ली है तो उसमे Micro Niche कौन सी है उसपे आप Blogging करके जल्दी पैसे कमा सकते है।मान लीजिये आपने Blogging के लिए एक Niche डिसाइड की “Technology”, अब Technology एक Broad Niche है। आप Technology के ऊपर ब्लॉग लिख रहे है लेकिन मान लीजिये आपने Technology मे Smartphone Review पे ब्लॉग बनाया तो वो Micro Niche हुई।

वैसे ही आप “Technology” पे दूसरा ब्लॉग बनाना चाहते है जिसमे आपने Blog बनाया Artificial Intelligence(AI) के ऊपर, अब उसमे भी आप AI Tools का review कर रहे है तो ये आपकी Micro Niche हुई। तो इसी तरह आप अपने Main टॉपिक के अंदर के sub-topic पे ब्लॉग वैबसाइट बनाके जल्द ही Google मे Rank कर सकते है और Blogging से पैसे कमा सकते है।

Trending Niches For Blogging
  • Personal Finance & Investing
  • Reviews & Comparison
  • Food & Recipes
  • Online Earning
  • Health & Fitness
  • Technology
  • Personal Development
  • News Blog
  • Government Job
Trending Micro-Niches For Blogging
  • Vegan Diet Recipes
  • APK (Android Apps)
  • Indian Recipes
  • Study Abroad
  • Budget Travel Tips
  • Smartphone Tips & Tricks
  • IELTS
  • WordPress Plugins

दोस्तो ये कुछ Blogging Niches है जो अभी काफी Trending है अगर आपका Interest, Expertise और Experience है तो आप कोई भी एक Niche पे Blogging स्टार्ट कर सकते है। लेकिन उसमे ये जरूर देखिएगा की Micro Niche कौन सी है।मान कीजिये Personal Finance पे आप ब्लॉग शुरू कर रहे है तो उसमे एक Micro Niche है “Personal Loan Apps” जो की अभी काफी ट्रेंडिंग है, आप उस पर Blogging शुरू कर सकते है।

ये कुछ Niches है जो मे अपने Opinion से बता रहा हू लेकिन आप Blogging के लिए ऐसी Niche डिसाइड कीजिये जिसमे आपको Interest है, आपकी Expertise है और आपका Experience है।अगर आप Micro Niche पे काम करते है तो बहुत बढ़िया है यहा पर competition भी कम है और आपका ब्लॉग गूगल मे भी जल्दी Rank हो जाएगा।

2. Tool or Blogging Platform

दोस्तो Blogging शुरू करने के लिए आपके पास एक Laptop कम्प्युटर ओर एक Internet connection होना जरूरी है लेकिन यहा पर मे उस Tool की बात कर रहा हू जहा पे आप अपना Blog शुरू कर सकते है। आप दो Tools पे अपना Blog शुरू कर सकते है। पहेला है Blogger.com जो की google का फ्री Blogging टूल है जहा पर आप Free मे Blogging कर सकते है। दूसरा है WordPress जहा पर Blogging स्टार्ट करने के लिए आपको थोड़ा सा माने 4-5 हजार का इनवेस्टमेंट लगेगा। दुनिया की ज़्यादातर वैबसाइट WordPress पर ही बनाई जाती है।

Blogger.com पे फ्री मे ब्लॉग कैसे बनाए

Blogger.com गूगल का एक Free प्रॉडक्ट है जहा पर आप Free मे Blogging शुरू कर सकते है और ये बात भी सच है की आप Blogger.com पे free मे Blog वैबसाइट बनाके उससे पैसे कमा सकते है। कई सारी ऐसी वैबसाइट है जो Blogger पे बनाई गई है और google के First Page पे Rank करती है।अगर आप Blogger पे फ्री मे वैबसाइट बनाते है तो यहा आपको Hosting की जरूरत नहीं है। आपने Domain खरीदा है तो ठीक है लेकिन अगर आपके पास domain भी नहीं है तो आपको Blogger पे ही Domain मिल जाएगा लेकिन उसका Extension “YourDomain.blogspot.com” होगा।

Blogging se paise kaise kamaye 2233

Blogger.com पे वैबसाइट कैसे बनाए
  • Google मे Blogger.com खोल लीजिये
  • जैसे ही आप Blogger.com खोलेंगे आपको “Create Your Blog” ऑप्शन दिखाई देगा
  • “Create your Blog” पे क्लिक करके अपने Gmail ID को सिलैक्ट कर लीजिये
  • अब आपका आपके Blog का नाम देना पड़ेगा जैसे की आपने सोचा है। For Example आप ब्लॉग बनाना चाहते है Food के ऊपर तो आप Foodlover, या फिर Foodworld जो भी आपको ठीक लगे आपको वो नाम देना है। अब अपने blog का नाम ऐसा सोचिए जो short, simple और Creative हो। ये आपको सोचना है।
  • Domain Name के लिए आप रिसर्च कर सकते है अपने Blog के नाम का डोमैन Available है या नहीं वो चेक कर सकते है। नाम आपको ऐसा रखना है जो आपकी Niche से Related हो।For Example ये मेरा Blog ऑनलाइन अर्निंग के ऊपर है तो मैंने उसका नाम रखा है “Earnonline”. ऐसे ही आपको अपनी niche से related domain name पसंद करना है।
  • आप ने Blog का नाम Enter कर लिया  उसके बाद उसका URL “YourBlogName.blogspot.com” आपको दिखेगा।
  • अगर आपके Blog का नाम Available नहीं है तो आप नाम मे कुछ Change कर सकते है।
  • अपने Blog का Display Name कन्फ़र्म कर लीजिये ये Name आपके Readers को दिखेगा।
  • बस अब आपकी Blogger वैबसाइट Ready है। अब आप उसमे Customization कर सकते है। अपनी Post लिखना शुरू कर सकते है, Theme सेट कर सकते है और अपने Blog का Preview भी देख सकते है।अब आपको अपनी इस वैबसाइट को अच्छे तरीके से Customize कर लेना है और पोस्ट लिखना शुरू कर देना है।
Blogger.com पे Custom domain कैसे Add करे
  • दोस्तो अब आपको चाहिए अपना खुद का एक Domain जिसे आप Godaddy, BigRock से खरीद सकते है।अगर आपको Blogger.com पे अपने खुद के डोमैन से Blogging शुरू करनी है तो आपको Godaddy या Hostinger जैसे प्लैटफ़ार्म से बहुत कम प्राइस मे डोमैन आपको मिल जाएगा।
  • मान लीजिये आपने Bigrock से domain खरीद लिया।
  • अब आप Bigrock मे अपने डोमैन के  “DNS management” मे जाइए और “Manage DNS” पे क्लिक कीजिये।इस Window को Open रखिए।
  • अब आपको जाना है अपनी Blogger.com की वैबसाइट पर जहा पर “Settings” मे आपको “Custom Domain” पर क्लिक करके आपने जो Domain खरीदा है उसे “www.yourdomain.com” Format मे  Enter कर दीजिये।
  • इसके बाद आपको एक मैसेज show होगा जिसमे दो CNAME रेकॉर्ड आपको Add करने होंगे। अब आपको “ghs.google.com” को कॉपी कर लेना है और उसके बाद आपको डोमैन वाली window जो आपने open रखी है उसमे “CNAME RECORDS” पे आपको क्लिक कर देना है।
  • अब Host Name मे आपको “www” enter कर लेना है फिर Value के दूसरे ऑप्शन मे आपको “ghs.google.com” Paste कर लेना है।उसके बाद Add Record पे क्लिक कर लीजिये।
  • उसके बाद आपको Blogger पे आना है और दूसरा CNAME Record कॉपी कर लेना है।उसके बाद फिर से डोमैन वाली window मे जाके “Add CNAME Record” पे क्लिक करना है।
  • यहा पर आपको उस कॉपी किए हुए CNAME को Host के ऑप्शन मे Paste कर देना है। उसके बाद फिरसे Value के दूसरे Option मे आपको Blogger की window मे जो Complete destination दी गई है उसे copy करके Paste कर देना है।
  • अब “Add Records” पे क्लिक कीजिये आपके दोनों Records Add हो जाएंगे।उसके बाद आपको Blogger वाली Window मे जो मैसेज दिखाई दे रहा है उसमे Last मे जो लिंक दी गई है उसे आपको अपने Browser मे New Tab मे open कर लेना है।
  • जैसे ही आप इस लिंक को खोलेंगे आपको blogger पे custom domain setup करने का सारा Tutorial मिल जाएगा।अब आपको अपनी डोमैन वाली window मे जाना है और आपको “A Records” पर क्लिक करना है।उसके बाद “Add a Record” पे क्लिक करना है।
  • अब यहा पर आपको Host Name मे “@” लगा देना है और destination मे आपको लगाना है पहेला IP Address जो आपको दिखाई देगा custom डोमैन setup के tutorial वाले page पे, वहा पर दिखाये गए 4 IP Address को आपको Host “@” और Destination मे IP Address ऐसे करके चारो IP Address एक के बाद एक Add कर लेने है “A Record” मे।
  • ऐसे ही आपको दो CNAME और 4 A Records कर लेने है।अब आपको Blogger पे आ जाना है और जो मैसेज show हो रहा है उसे Cancel करके Settings मे “Custom Domain” पे क्लिक करना है।अब यहा पर आपको अपना Domain जो भी आपने खरीदा है उसे “www.yourdomain.com” format मे enter करके Save कर लेना है।
  • अब 4-5 मिनट मे आपकी ये setting अपडेट हो जाएगी और आपका custom डोमैन आपको blogger मे दिखेगा।अब आपको “Redirect Domain” के ऑप्शन को Enable कर देना है जिससे आपका blogger का डोमैन आपके Custom डोमैन पे redirect हो जाएगा।
  • अब आपको अपना खरीदा हुआ डोमैन “www.yourdomain.com” यानि की आपकी वैबसाइट को new tab मे open कर लेना है आपको आपके custom domain पे आपकी वैबसाइट दिखाई देगी।उसके बाद आपको एक setting ओर करनी है वो SSL certificate ऑन करना। उसके लिए आपको Blogger मे settings मे जाके “HTTPS availability” और “HTTPS Redirect” दोनों ऑप्शन को Enable कर लेना है। उसके बाद थोड़ा wait कीजिएगा आपको आपकी वैबसाइट complete “https://www.yourdomain.com” मे Enable हो जाएगी यानि आपका connection secure हो जाएगा।
  • इस तरह आपको Blogger पे अपने Custom Domain को add कर लेना है।ये आपकी मर्ज़ी है की Custom Domain ले या नहीं। अगर आप नहीं लेते तो आपकी वैबसाइट “Yourdomain.blogspot.com” format मे ही खुलेगी और किसी को भी पता चल जाएगा की आपकी वैबसाइट Blogger पे बनी हुई है।

इस तरह आप Blogger पे अपना खुद का डोमैन लेके blogging शुरू कर सकते है लेकिन डोमैन के लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ेंगे। बाकी सबकुछ blogger मे आप easily customize करके एक अच्छी वैबसाइट बना सकते है।blogger पे आपको ज़्यादा customization करने की ज़रूरत नहीं है।लेकिन अगर आप WordPress पे अपनी वैबसाइट बनाना चाहते है तो आपको बहुत कुछ सीखना पड़ेगा।आइये जानते है wordpress के बारे मे।

WordPress पे Blog वैबसाइट कैसे बनाए

दोस्तो अगर आप Blogging मे Beginner है तो आपको एक दम से Domain और Hosting खरीद लेने की जरूरत नहीं है। कई सारे youtubers आपको Hostinger, Bluehost जैसी तरह तरह की होस्टिंग खरीदने को कहेते है लेकिन क्या आपको पता है आप WordPress पे भी फ्री मे वैबसाइट बना सकते है बस उसमे आपको custom domain नहीं मिलेगा।

यहा पर मे आपको ये बताना चाहता हू की अगर आप wordpress पे Blogging शुरू करना चाहते है तो पहेले सीख तो लीजिये की wordpress वैबसाइट बनाते कैसे है, उसमे आप क्या क्या customization कर सकते है, कौन कौन सी plugin आपको Install करनी है etc..

wordpress website kaise banaye 2

WordPress पे फ्री मे वैबसाइट कैसे बनाए(For Learning)

दोस्तो आप “Localhost” के जरिये wordpress पे फ्री मे वैबसाइट बना सकते है। ये मे आपको इसलिए बता रहा हू की wordpress पे अगर आप Blogging शुरू करते है तो आपको बहुत कुछ जानना और सीखना पड़ेगा इसलिए एकदम से आप डोमैन और होस्टिंग पे पैसा मत खर्च कर दीजिये।

पहेले लोकल host पे Demo वैबसाइट बनके सबकुछ सीख लीजिए। ये आप ज़्यादा से ज़्यादा 1 हफ्ते मे सीख सकते है। मैंने भी पहेले localhost पे वैबसाइट बनाई थी।आइये जानते है wordpress पे फ्री मे वैबसाइट कैसे बनाते है। Localhost पे Free वैबसाइट बनाने के लिए नीचे दिये गए विडियो पे क्लिक करे।

WordPress.com पे फ्री वैबसाइट बनाए
  • अपने chrome browser मे wordpress.com साइट open कर लीजिये
  • “start your website” पे क्लिक कीजिये
  • अपना E-mail Id, username और password डाल के Account बना लीजिये
  • अपना डोमैन name यानि जिस नाम से आप वैबसाइट बनाना चाहते है वो डाल दीजिये।
  • अब आपको फ्री मे जो URL Available होंगे वो दिखाई देंगे जिसका Extension होगा .wordpress.com
  • आप जो भी डोमैन name लेना चाहते है उसे सिलैक्ट कर लीजिये।उसके बाद आपको Paid-Plans दिखाये जाएंगे लेकिन आपको ” Start with a free site” पे क्लिक करना है।
  • बस हो गई आपकी फ्री वैबसाइट ready अब आपको “get started” पे क्लिक करना है। अब अपनी वैबसाइट का नाम और Tagline देके save कर लीजिये। अब आप “Write” के बटन पर क्लिक करके अपनी पोस्ट लिख सकते है।

आप सोच रहे होंगे की wordpress वैबसाइट फ्री मे बना सकते है तो डोमैन और होस्टिंग पे पैसा क्यू बर्बाद करे लेकिन ऐसा नहीं है अगर आप डोमैन और होस्टिंग खरीदके Blogging शुरू करते है तो आप अपनी वैबसाइट पे वो सारे Customization कर सकते है जो फ्री मे नहीं कर सकते और WordPress वैबसाइट मे ऐसी भी आगे ओर भी कई चिजे है जो आपके पास Premium होनी जरूरी ही जरूरी है।

WordPress के लिए डोमैन और होस्टिंग कहा से खरीदे

डोमैन मतलब आपकी वैबसाइट का address उदाहरण के लिए “www.yourdomain.com” और hosting मतलब आपकी वैबसाइट पे आपने जो भी content डाला है उसका management अब अगर आपने सबकुछ सीख लिया है और wordpress वैबसाइट के लिए डोमैन और hosting खरीदना चाहते है तो मे आपको Recommend करूंगा “Hostinger” यहा पर आपको काफी कम Price मे बढ़िया होस्टिंग मिल जाती है।

डोमैन आप godaddy या Bigrock से खरीद सकते है। ये अभी जो आप मेरा Blog पढ़ रहे है इसकी होस्टिंग मैंने Hostinger से ही ली है।

Hostinger से होस्टिंग खरीदने के लिए यहा क्लिक करे: CLICK HERE

Blogging se paise kaise kamaye

दोस्तो ऊपर इमेज मे Hostinger के plans दिये गए है। यहा पर आपको बीच वाला Most Popular plan ही खरीदना है। आप इसे Monthly basis पे भी खरीद सकते है लेकिन अगर आप 1 साल या 2 साल के लिए खरीदते है तो आपको काफी सस्ता पड़ेगा।montly बेसिस पे आपको हर महीने pay करना पड़ेगा और Total Amount ज़्यादा होगा।इसलिए कम से कम 1 साल के लिए जरूर खरीदे।अगर आप 1 साल के लिए खरीदते है तो आपको 1 domain free मिलेगा बाकी सब आप Hostinger.in पे चेक कर सकते है।

अब अगर आपने Blogging के लिए डोमैन और होस्टिंग खरीद ली है तो आगे बढ़ते है और जानते है की wordpress वैबसाइट के लिए कौन सी theme और Plugins जरूरी है।आपकी वैबसाइट की Theme आपकी Google Search Ranking मे बहुत matter करती है मतलब आपकी Theme SEO Friendly होनी चाहिए।आइये जानते है Theme और Plugins के बारे मे।

WordPress वैबसाइट की Theme और जरूरी Plugins

1.Theme

अगर आप Blogging मे नए है तो आपको अपनी Blogging वैबसाइट के जिस theme का उपयोग करना है वो है “Generate Press.” ज़्यादातर Bloggers इसी theme का उपयोग करते है और इसी theme पे आपको अपनी वैबसाइट बनानी है।आप उसमे अपनी तरह से Customization कर सकते है।

आपकी वैबसाइट की Loading Speed पे इसका बहुत असर होता है और ये theme जल्दी से लोड होती है और SEO Friendly है।इसलिए आपको Generate press को अपनी वैबसाइट पे use करना है अगर आपको इसका प्रीमियम version चाहिए तो आप मुझे E-mail कर सकते है।

Essential WordPress Plugins(For Blogging)

  1. GeneratePress(Theme) – SEO Friendly Theme
  2. RankMath SEO – For SEO
  3. Google Site Kit – To connect, optimize and Monetize your site with google
  4. WP Rocket – For website performance
  5. Easy Table Of Content
  6. All-in-one WP Security – for website security
  7. Contact Form 7
  8. Add to any Share Button
  9. Onesignal Push Notification
  10. Wp show post
  11. Wp touch or Elementor- to make a mobile-friendly website
  12. WPS Hide login

दोस्तो ये कुछ Important WordPress Plugins है जो आपको अपनी Blogging वैबसाइट मे उपयोग करने है।अब plugin क्या होता है? ये कुछ software होते है जो आपकी wordpress वैबसाइट मे कुछ Features और Functionality को Add करते है।उदाहरण दे के बताउ तो “Easy Table Of Content” plugin इसे आपने wordpress मे install करना पड़ेगा।अब इस plugin से आप जब भी कोई पोस्ट लिखेंगे तो उसका एक proper table ऑटोमैटिक बन जाएगा, जिसमे आपकी पोस्ट के Heading, Sub-Headings दिखेंगे।

वैसे ही google site kit की मदद से आप अपनी वैबसाइट के ट्रेफिक, आपकी वैबसाइट perfomance, analytics और दूसरे data को जान सकते है और अपनी साइट को optimize कर सकते है।अब यहा पर कुछ Plugins ऐसे है जिनका premium version आपके पास होना जरूरी है लेकिन आपको एक भी plugin का premium version पैसे देके नहीं खरीदना है।इनकी प्राइस भी बहुत ज़्यादा होती है।आपको प्रीमियम plugins चाहिए तो मुझे contact कर सकते है।

दोस्तो अगर आप blogging के लिए wordpress का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको बहुत कुछ सीखना पड़ेगा।आप चाहे तो यूट्यूब पे आपको बहुत सारे tutorial मिल जाएँगे।अगर आप थोड़ा सा टाइम देते हो तो आप wordpress सीख सकते है।अब बात करते है कंटैंट की, के कैसे आपको Blogpost लिखनी है।

3.Content

दोस्तो बात करे Content की तो आपको ये याद रखना है की प्रोब्लेम से ज़्यादा solution बिकता है। आपने Blogging के लिए वैबसाइट बना ली अब आपको अपनी Blogpost मे वो नहीं लिखना जो आपको आता है।आपको Blogging के जरिये लोगो को उनकी प्रोब्लेम का solution देना है। आपको देखना पड़ेगा की आपकी Niche के according लोग क्या सर्च कर रहे है।लोगो की कौन सी ऐसी Queries है जो आप अपने Blog के जरिये solve कर सकते है।

Blogging se paise kaise kamaye content

मान लीजिये आपकी Niche है Health & Fitness अब आपको देखना होगा की इस niche के अंदर लोग क्या सर्च कर रहे है।अब Health & Fitness niche पे लोग सर्च करते है weight loss tips तो आपको उस पर article बनाना है।इसे Keyword Research कहेते है।अब कोई भी blogpost लिखने से पहेले आपको Keyword रिसर्च कर लेनी है।उसके लिए आप नीचे दिये टूल्स का इस्तेमाल कर सकते है।

Keyword Research Tools For Blogging 

  • Google
  • Ahref
  • Semrush
  • Google Trends
  • Google Keyword Planner
Blogging के लिए Keyword Research कैसे करे 

दोस्तो AI का ज़माना है। ChatGPT और Google Bard जैसे AI Tool किसी भी सवाल का कुछ seconds मे जवाब दे सकते है।ऐसे मे आपको आप जिस भी टॉपिक पे Blog लिख रहे है उसका User Intent देखना पड़ेगा।मान लीजिये कोई बंदा गूगल पे सर्च कर रहा है “Facebook login” तो उसका मतलब है वो Facebook मे लॉगिन करना चाहता है।

अगर कोई ये सर्च करता है की “Facebook se paise kaise kamaye” या “Blogging se paise kaise kamaye” तो वो जानना चाहता है तो ये हुआ Informational intent तो आपको  “Blogging se paise kaise kamaye” या “Facebook se paise kaise kamaye” उसके ऊपर Blogpost बनानी है।

मतलब आपको समझना है की लोग क्या जानना चाहते है।अब ये Informational Blog तो हर कोई बना लेता है लेकिन अगर आपने अपने ब्लॉग मे अपना Experience लोगो के साथ share किया है तो आपका कंटैंट AI के होते हुए भी चलेगा क्यूंकी AI आपके experience को तो नहीं बता सकता ना। जैसे की मैंने पहेले EEAT के बारे मे बताया।

blogging se paise kaise kamaye keyword research

दोस्तो Blogging के लिए शुरुआत मे आपको सिर्फ दो ही keyword Research टूल का उपयोग करना है।सबसे पहेला तो है google search और ahref keyword research tool.आपको कोई भी Blogpost लिखने से पहेले उसके लिए एक Keyword ढूंढ लेना है अब वो आप कैसे करेंगे? google search और ahref की मदद से।

For Example आपकी Blogging Niche है “Fitness” अब आप Blogpost लिखना चाहते है “weight loss kaise kare” उस topic पे तो सबसे पहेले google मे टाइप कीजिये “weight loss” अब google ही आपको बता देगा की weight loss से related लोग क्या सर्च कर रहे है।अब आप इन सभी Keyword की एक लिस्ट बना लीजिये और Browser मे Ahref Keyword Research Tool खोल लीजिये।

मान लीजिये आपने keyword सिलैक्ट किया “weight loss kaise kare” अब आपको इस keyword को ahref मे enter करना है और Country सिलैक्ट करके Search पे क्लिक कीजिये।

Blogging se paise kaise kamaye

अब आप यहा पर देख सकते है की जैसे ही आपने वो Keyword enter किया ahref ने सबकुछ बता दिया।अब आपको यहा पर एक चीज़ ध्यान मे रखनी है की आपको उसी keyword पे अपनी Blogpost लिखनी है जिसकी Keyword Difficulty(KD) 5 से कम और Search Volume 500 से ज़्यादा हो।उसी keyword पे आपको Blog लिखना है।

जैसे की आप ऊपर इमेज मे देख रहे है की “weight loss kaise kare” इस keyword की difficulty कम है और 2.2K इसकी Monthly searches है तो आप इस keyword पे Blog बना सकते है और ध्यान रहे शुरुआत मे आपको Long Tail keyword पे ही Blog बनाने है जिसमे 3 से ज़्यादा शब्द हो।इसी तरह आपको Blogpost लिखने से पहेले keyword Research करके अपनी Blogpost के लिए एक Keyword निकाल लेना है।

Blogpost टाइटल और Featured इमेज

दोस्तो जिस भी टॉपिक पे आप blogpost लिखना चाहते है उसके लिए एक Keyword select कर लेना है जिसकी Keyword Difficulty कम हो और सर्च वॉल्यूम ज़्यादा हो। अब आपको सबसे पहेले अपने Blogpost के लिए एक Clickable Title बनाना है और जो भी keyword आपने सिलैक्ट किया है उसे अपने Title मे Include कर लेना है।आप दूसरे blogs को सर्च करके देख सकते है की उन्होने कैसे टाइटल लिखा है।

अब आपको अपने Blog के एक Featured इमेज बनानी है बिलकुल वैसे ही जैसे Youtubers अपनी videos के लिए Thumbnail बनाते है।Canva पे आप अपनी Blogpost के लिए अच्छे से अच्छी Featured इमेज बना सकते है। अब मे ये Featured इमेज बनाने को क्यू कहे रहा हू? क्यूंकी अगर आप चाहते है की आपके ब्लॉग पे ट्रेफिक आए और CTR(Click Through Rate) बढ़े तो आपको Attractive टाइटल और अच्छी Featured इमेज बनानी पड़ेगी।

ये मे आपको इसलिए कहे रहा हू क्यूंकी आजकल “Google Discover” का ट्रेंड चल रहा है।अब google discover तो आपको पता ही होगा।आपके Smartphone मे जो google search bar होता है उसमे आप जब भी कुछ सर्च करने के लिए open करते है तो आपको webstories, Blogs दिखते है अगर आपका Blog गूगल Discover मे आ गया तो वहा से आपके पास Million मे ट्रेफिक आ सकता है।इसलिए अपनी Blogpost के टाइटल और Featured इमेज को Attractive बनाए।

Blogpost कैसे लिखे

दोस्तो Blogpost लिखते वक्त आपको आपका जो भी Keyword है उसे अपने Entire ब्लॉग मे naturally use करना है।आपको Keyword stuffing नहीं करनी है।कुछ लोग क्या करते है अपना जो Main Keyword होता है उसे अपने ब्लॉग मे यू ही कही जगह पर paste कर देते है ये आपको नहीं करना है।आपको अपनी Blogpost मे अपने Keyword ऐसे use करना है की उस लाइन का कोई मतलब बने।

सबसे पहेले आपको 100 word का फ़र्स्ट paragraph लिखना है और उसमे अपने main keyword को naturally use करना है।उसके बाद आपको H2 heading मे अपने main keyword का उपयोग करना है और आपकी पूरी Blogpost मे, अगर आपने 1500 वर्ड की एक पोस्ट बनाई है तो आपको अपने main keyword को कम से कम 5-7 बार अपने ब्लॉग मे naturally Include करना है।

अब आपको अपनी Blogpost का एक Proper format बनाना है।आपका Main Keyword H2 होगा उसमे sub-headings H3, H4,H5,H6 सबका उपयोग करके एक proper blogpost बनानी है।जैसे की आप इसी Blog मे देख सकते है मेरा main Keyword “Blogging se paise kaise kamaye” H2 है, उसके बाद “Blog kya Hota Hai” उसे मैंने Sub-heading H3 मे रखा है अब उसमे भी मुझे कोई Heading डालनी होगी तो मे H4 रखूँगा।इस तरह आपको अपनी Blogpost का एक Proper Format बनाना है।

blogging se paise kaise kamaye blogpost

Blogpost आप दो तरीके से लिख सकते है एक होती है नॉर्मल Blogpost और एक होता है Cornerstone Article. नॉर्मल Blogpost आपको लिखनी होती है करीब 600 से 1500 या 2000 वर्ड की लेकिन अगर आप किसी टॉपिक को Deeply समझाते है अपने ब्लॉग मे 3000 से 6000 वर्ड का article लिख के तो उसे cornerstone आर्टिक्ल कहा जाता है।जिसमे main heading और उसमे भी sub-headings दे के बहुत कुछ समझाया जाता है।जैसे की मेरा ये article cornerstone आर्टिकल है।

ध्यान रखिएगा आपको H1 Heading का इस्तेमाल नहीं करना है क्यूंकी H1 heading डिफ़ाल्ट जो आप अपने blogpost का टाइटल रखते है वो ही आपकी H1 heading होती है।

Blogpost लिखते वक्त आपको शॉर्ट paragraphs का use करना है मतलब बहुत लंबे paragraph नहीं लिखने है।आपको अपनी Blogpost मे Images का भी उपयोग करना है और अगर आपने कुछ समझाने के लिए खुद से इमेज बनाई है तो ऐसे blogs को गूगल पहेले नोटिस करता है।

मतलब Canva.com पे जाइए और अपनी तरह से अपने ब्लॉग के लिए images बनाइये, उसमे Text, Graphs, Elements डाल के अच्छी सी Images बनाइये और अपने Blog मे use कीजिये।कुछ समझाने के आप चाहे तो किसी Youtuber की video भी अपने Blog मे लगा सकते है।आपको simply विडियो का लिंक कॉपी करके पेस्ट करना है।

अपनी Blogpost के end मे आपको एक छोटा सा Conclusion देना है और अपने main keyword को उसमे Naturally use करना है।ये सब On-Page SEO है जो हम आगे जानते है।अब सबसे Important बात वो है FAQ(Frequently Asked Questions) आपको अपनी blogpost मे FAQ’s लगाने है और उनका जवाब लिखना है अपनी Language मे।आपने जो भी Keyword सिलैक्ट किया है अपनी Blogpost के लिए उसे google मे सर्च कर लीजिये।

जैसे ही आप सर्च result देखेंगे उसमे गूगल मे आपके keyword से related लोग क्या पूछते है वो सारे Questions आ जाएँगे। अब आपको वह से कम से कम 5 से 7 FAQ’s कॉपी कर लेने है और अपनी Blogpost के FAQ section मे डाल देने है।अब आपको अपनी तरह से उसका Answer लिखना है,Answer गूगल से कॉपी मत कीजिएगा।अब FAQ schema एड़ करने से क्या होता है वो जानते है।

blogging se paise kaise kamaye faq

अगर आपने अपनी Blogpost मे FAQ schema का उपयोग किया है तो आपके blog की google मे rank होने की possibility बढ़ जाती है।आपकी Blogpost से related लोग जो भी गूगल मे सर्च करते है उसके सवाल और जवाब अगर आपने अपनी Blogpost मे दिये है तो गूगल आपको जल्दी Recommend करेगा सर्च रिज़ल्ट मे और आपकी वैबसाइट का ट्रेफिक भी बढ़ेगा।इसलिए अपनी Blogpost मे FAQ Schema एड़ करना बहुत ही जरूरी है।इस तरह आपको एक proper format मे अपनी Blogposts लिखनी है।

दोस्तो AI(Artificial Intelligence) फ्युचर है और ChatGPT और Google Bard जैसे AI टूल आपको कुछ seconds मे आपकी Blogpost लिख के दे सकते है लेकिन आपको ChatGPT और Google bard का उपयोग करना भी आना चाहिए।आप AI की मदद से Blogpost लिखवा सकते है लेकिन अगर आप AI tools को Use करके Blogging कर रहे है तो आपको अपनी Blogposts को AI से Generate करके As It Is कॉपी-पेस्ट नहीं करना है।

आपको उसमे Human Touch देना पड़ेगा साथ ही आपको उसमे SEO, Images और दूसरी सभी चीज़ों का ध्यान रखना होगा जो की आपके Blog को गूगल मे Rank करवा सके और अगर आपने अपना Experience उसमे एड़ किया है तो बहुत अच्छी बात है।

Content Quality For Blogs

आप चाहे AI की मदद से Blogging कर रहे हो या खुद से blogging कर रहे हो आपका कंटैंट हमेशा दमदार होना चाहिए।मतलब जो भी आपके users है, जो भी आपके Blogs पढ़ रहे है, आपको उन्हे एक Value प्रोवाइड करनी है।audience को आपके blogs को पढ़ कर कुछ जानने और सीखने को मिलना चाहिए।

आपको ऐसे ही ChatGPT या Google Bard से कुछ भी कॉपी-पेस्ट नहीं करना है। आपको एक Valuable कंटैंट बनाना है जो लोगो के लिए सच मे Helpful हो।इसलिए अपनी Blogposts मे लोगो को ज़्यादा से ज़्यादा Value प्रोवाइड करने की कोशिश कीजिये।

AI का ज़माना है।Chatgpt और Google bard लोगो को उनकी Queries का solution कुछ seconds मे दे सकते है ऐसे मे Blogging पर Informational content पे उसका असर तो जरूर पड़ेगा लेकिन जैसे की मैंने पहेले बताया Blogging के लिए ऐसी Niche पसंद कीजिये जिसमे आपका Experience है और उसी Experience को blog मे include कीजिये। ऐसा करने से आपका ब्लॉग AI से भी ज़्यादा Helpful होगा।अब बात करते है SEO के बारे मे।

4.SEO(Search Engine Optimization)

दोस्तो आप Youtube विडियो बना रहे हो या Blogging कर रहे हो SEO Blogging का हार्ट है।SEO के जरिये ही आपकी विडियो या Blog आपके Users तक जाता है।SEO का मतलब है आपका कंटैंट Search Engine के लिए Optimized होना।आप की कोई भी Blogpost का Main Keyword जब भी कोई Google मे Search करता है तो आपका Blog सर्च रिज़ल्ट मे आना चाहिए।उसके लिए आपको SEO करना बहुत ही जरूरी है।

Blogging ke liye SEO kaise kare

मान लीजिये मेरी Blogpost का Main Keyword है “Blogging se paise kaise kamaye” अब जब भी कोई इस Keyword को गूगल मे सर्च करता है तो वो सर्च रिज़ल्ट मे आएगा और इसी तरह SEO से आपके ब्लॉग पे ट्रेफिक आता है।अगर आप Beginner है और कोई Highly Competitive niche पे काम कर रहे है तो आपका blog सर्च result मे 4 या 5वे page पे आएगा।लेकिन अगर आपने दूसरों से अच्छा आर्टिकल लिखा है तो आप किसी दूसरी वैबसाइट से backlink ले के अपनी domain authority बढ़ाके उसे पहेले page पे Rank करवा सकते है।

शुरुआत मे आपकी Domain Authority कम ही होती है लेकिन जैसे जैसे आप Consistency के साथ Blogpost डालते रहेंगे और Backlinks बनाएँगे वैसे धीरे धीरे आपकी domain authority बढ़ेगी।आपका ब्लॉग हर एक keyword पे गूगल मे फ़र्स्ट पेज पे रैंक नहीं करेगा। दोस्तो गूगल हमेशा Fresh कंटैंट को priority देता है इसलिए आपको Blogpost सिर्फ एक बार लिख के छोड़ देनी नहीं है।आपको अपने हर एक Blogpost मे कुछ न कुछ नया Improvement करते रहेना होगा।

Blogging के लिए SEO कैसे करे

दोस्तो SEO के मुख्य दो प्रकार है On-Page SEO और OFF-Page SEO अब अगर आप चाहते है की आपका Blog गूगल सर्च मे Rank करे तो उसके लिए आपको आपकी सारी Blogpost के लिए On-Page SEO अच्छे से करना है।On-Page SEO मे आपको अपनी वैबसाइट का layout,पेज की डिज़ाइन,आपकी आर्टिकल की length और आप अपनी Blogpost मे अपने Keyword को किस तरह इस्तेमाल करते है ये सबकुछ जरूरी है।

On-Page SEO कैसे करे

दोस्तो सबसे पहेले तो आपको SEO Friendly वैबसाइट डिज़ाइन करनी है और आपकी वैबसाइट की Speed पे ध्यान देना है।आपकी वैबसाइट जैसे ही कोई क्लिक करे जल्दी से खुल जानी चाहिए।अगर आपने wordpress पे वैबसाइट बनाई है तो आपको GeneratePress theme और WP Rocket जैसे प्रीमियम Plugins का उपयोग करना है।अगर आपकी वैबसाइट बहुत ही slow खुलती है तो user दूसरी वैबसाइट पे चला जाएगा।

अब उसके लिए आपको GeneratePress theme का use करना है और एक सिम्पल Interface वाली वैबसाइट बनानी है।आप अपनी वैबसाइट पे जो भी Images डाल रहे है वो Next-Gen फ़ारमैट मे होनी चाहिए यानि की जिनकी साइज़ 50-80kb तक ही होनी चाहिए।इससे आपकी वैबसाइट के सर्वर पे लोड कम पड़ेगा और आपकी साइट जल्द से जल्द खुल जाएगी।

अगर आपने wordpress वैबसाइट बनाई हुई है तो उसमे Blogpost लिखते वक्त नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करे।

  • सबसे पहेले Keyword Research करके अपनी Blogpost के लिए एक Keyword निकाल ले और उसे Blogpost के टाइटल मे use करे।आपकी पोस्ट का टाइटल Clickable बनाए।
  • उसके बाद Permalink(Blogpost URL) मे Keyword का use करे।
  • फ़र्स्ट Paragraph, Entire Blogpost मे 5-7 बार और Conclusion मे अपने मैन keyword का उपयोग करे।
  • अपने ब्लॉग के Meta Description मे मैन keyword का use करे।
  • Sub-Headings और Blogpost की Images के Alt Text मे Main keyword लगाए।
  • External Linking करे। मान लीजिये अगर आप किसी वैबसाइट या किसी प्रॉडक्ट का अपनी Blogpost मे ज़िक्र कर रहे है तो उसका लिंक भी दे।
  • Internal Linking करे। आप ने जितनी भी blogpost लिखी है हर नई पोस्ट मे अपनी पिछली सभी पोस्ट का लिंक दे।
  • Tags मे अपने मैन keyword के साथ related 5-7 tags का उपयोग करे।

इस तरह आपको अपनी Blogpost लिखते वक्त अपने मैन keyword का उपयोग अपने Entire Blog मे करना है इसी तरह On-Page SEO होता है।

Off-page SEO कैसे करे

दोस्तो Off-page SEO का मतलब होता है अपने कंटैंट का Promotion करना। मान लीजिये आपने वैबसाइट बना ली और 25-30 Blogpost डाल दी लेकिन Blogging मे आपको अपनी वैबसाइट पे ट्रेफिक लाने के लिए अलग से महेनत करनी पड़ेगी।SEO तो करना ही होगा साथ ही दूसरे ढेर सारे प्लैटफ़ार्म के जरिये आप अपनी ब्लॉग वैबसाइट को promote कर सकते है।

Blog को Promote कैसे करे

  • अपनी Niche से Related किसी भी वैबसाइट जिस पर अच्छा खासा ट्रेफिक हो वह पर Guest Posting कीजिए।अगर आपको वहा से Backlink मिल गया तो वहा से आपकी वैबसाइट पे भी ट्रेफिक आएगा लेकिन उसके लिए आपको वैबसाइट के owner को request करनी पड़ेगी।
  • अपनी Niche की वैबसाइट के दूसरे Blog पढ़िये और उनपे कमेंट कीजिये।अब कमेंट मतलब Nice post, Good content ऐसी वाली comments आपको नहीं करनी है।आपको blogs को अच्छे से पढ़ना है और उसमे जो बताया गया है उसके लिए एक Professional कमेंट करनी है जिसमे आप अपनी वैबसाइट का लिंक दे सकते है।अगर कमेंट अप्रूव हो गई तो वहा से आपकी वैबसाइट पे ट्रेफिक आएगा।
  • जीतने भी social-media प्लैटफ़ार्म है वहा पर लोगो के साथ आपको अपने Blogs को share करना है।आप अपने Blog के लिए एक Youtube चैनल भी बना सकते है और विडियो के description मे अपने ब्लॉग का लिंक दे सकते है।आप Blogging मे जो कंटैंट बना रहे है उसे ही आपको यूट्यूब पे भी बनाना है।
  • आप अपने Blog के लिए Facebook Page, Instagram Page बना सकते है।Share-chat के जरिये शेर कर सकते है।आप अपनी Niche के according “Quora” पे लोगो के सवालो का जवाब दे के ट्रेफिक ड्राइव कर सकते है।
  • दोस्तो आजकल Webstories ट्रेंडिंग है तो आप अपने blogposts के ऊपर webstories जरूर बनाइये।उससे भी आपकी वैबसाइट पे ट्रेफिक आएगा।

इस तरह आपको On-page SEO तो करना ही है उसके बाद आपको अपनी वैबसाइट का Off-page SEO भी करना पड़ेगा तभी आपके ब्लॉग पे ट्रेफिक आएगा और जैसे जैसे आपके ब्लॉग पे ट्रेफिक बढ़ेगा आपकी डोमैन औथोरीटी भी बढ़ेगी और आप गूगल के पहेले पेज पर भी रैंक हो सकते है।अब बात करते है Technical SEO के बारे मे।

Technical SEO

दोस्तो Technical SEO के लिए आपको कोई ज़्यादा टेक्निकल नॉलेज की जरूरत नहीं है उसके लिए जब आप वैबसाइट बनाते है तब आपको कुछ Settings करनी होती है जो जरूरी है।

  • आपकी वैबसाइट पर आपको SSL certificate Install होना जरूरी है।उसमे आपको ज़्यादा कुछ करना नहीं है SSL Certificate को Enable करना होता है।जिससे आपकी वैबसाइट का user के लिए secure connection ऑन हो जाता है।
  • अब अगर आप wordpress use कर रहे है तो उसमे आपको एक SEO plugin “Rank math SEO” इन्स्टाल कर लेनी है उसमे आपको sitemap settings मे आपकी वैबसाइट XML sitemap की लिंक को आपको google search console मे सबमिट कर देना है जिससे गूगल के chatbot के पास आपकी साइट का एक Map सबमिट हो जाता है।
  • अब google search console मे आपको ये ध्यान रखना है की आपकी लिखी हुई सारी Blogpost Index है या नहीं क्यूंकी अगर आपकी Blogpost जब तक index नहीं होगी वो गूगल सर्च रिज़ल्ट मे भी नहीं आएगी।अगर Indexing मे कोई error आ रहा है तो आपको उसे solve करना है।
  • आपकी वैबसाइट Mobile-Friendly होनी चाहिए उसके लिए आप WP Touch या Elementor plugin का उपयोग कर सकते है।ये बहुत जरूरी चीज़ है क्यूंकी ज़्यादातर सभी blogs मोबाइल मे ही पढे जाते है इसलिए आपको एक Mobile-Friendly वैबसाइट डिज़ाइन करनी है।
  • आपकी वैबसाइट पे Robot.txt फ़ाइल बनी होनी चाहिए ताकि गूगल का Crawler जब भी आपकी वैबसाइट को crawl करे तो आपकी कौन सी पोस्ट Index करनी है पता चले।
  • अपनी वैबसाइट की लोडिंग स्पीड हमेशा फास्ट रखे और वैबसाइट का एक सिम्पल layout रखे।
  • google search console मे आनेवाले errors को फिक्स करे।दोस्तो गूगल सर्च console मे आप अपनी वैबसाइट का performance, overview आपकी वैबसाइट मोबाइल friendly है या नहीं, आपकी Blogpost गूगल मे इंडेक्स है या नहीं वो सब डेटा आप देख सकते है और error को फिक्स कर सकते है।
  • google search console मे आप अपने Blogs कौन कौन से keyword पर रैंक हो रहे है वो भी देख सकते है।In Short आपको google search console को चेक करते रहेना है और उनमे आनेवाली errors को फिक्स करना है।

5.Frequently पोस्ट करे

दोस्तो Blogging से पैसे कमाना कोई बच्चो का खेल नहीं है।आपको इसके लिए एक सही strategy, consistency और patience के साथ काम करना पड़ेगा। इसके लिए आपको रेगुलर Blogs लिखने पड़ेंगे और हर ब्लॉग मे कुछ Improvement करना पड़ेगा।साथ ही आपको पुराने Blogs को भी Updated रखना पड़ेगा।दोस्तो AI का ज़माना है इसलिए challenges तो बहुत है लेकिन अगर आप अपने Blog मे अपना Experience Add कर रहे है तो आपका ब्लॉग AI के लिखे हुए ब्लॉग से ज़्यादा Helpful होगा।

जैसे ही Youtube मे सफल होने के लिए consistency बनाए रखनी पड़ती है वैसे ही ब्लॉगिंग मे भी आपको Regular नए आर्टिकल पोस्ट करते रहेना है और समय के साथ उसे अपडेट करते रहेना है।अगर आप अपना 100% एफर्ट भी दे रहे है तो Blogging मे सफल होने के लिए आपको कम से कम 6 महीने तो लगातार महेनत करनी होगी या 1 साल भी लग सकता है ये depend करता है आपकी Strategy, consistency और patience पर।

blogging se paise kaise kamaye 2024

आपको लगातार आर्टिकल्स तो लिखने ही होंगे साथ मे आपको अपनी वैबसाइट को Analyze करते रहेना होगा की आपके Blogs किन keywords पर रैंक कर रहे है,आपकी वैबसाइट की परफॉर्मेंस कैसी है,आपकी पोस्ट गूगल मे इंडेक्स हो रही है या नहीं और अगर हो रही है तो कौन से पेज पे रैंक कर रही है।आपके competitors कैसा ब्लॉग बना रहे है ये सबकुछ ध्यान मे रखना होगा और जो भी errors है उसे फिक्स करते रहेना होगा।

दोस्तो Blogging शुरू करने से Google Adsense के लिए Apply करने तक आपको बहुत कुछ सीखना और implement करना पड़ेगा।Blogging एक Long journey है हा अगर आपको कंटैंट लिखना अच्छा लगता है तो आप इंटरनेट पे Freelancing प्लैटफ़ार्म जैसे की Fiverr, Upwork, Freelancer पर कंटैंट writing जॉब ढूंढ के पैसे कमा सकते है लेकिन Blogging मे आपको Patience रखना ही पड़ेगा।अब बात करते है अपनी Blog वैबसाइट के लिए Google Adsense पर कैसे और कब apply करे।

6.Blog को Monetize कैसे करे

दोस्तो मान लीजिये आपने अपनी वैबसाइट पे 25-30 Blogpost डाल दी अब आपको देखना है की आपकी वैबसाइट पे ट्रेफिक कितना आ रहा है क्यूंकी adsense का approval तो आपको मिल जाएगा लेकिन ट्रेफिक ही नहीं है तो blogging से पैसे कैसे कमाओगे?अगर आपकी साइट पे Monthly कम से कम 4k-5k जितना ट्रेफिक आ रहा है तो आप Adsense के लिए apply कर सकते है।

blogging se paise kaise kamaye 20245

आजकल Blog के लिए कम ट्रेफिक मे भी Google Adsense का approval मिल जाता है लेकिन adsense approval लेने की लिए भी आपकी वैबसाइट google के लिए Eligible होनी चाहिए तो वो Eligibility कौन सी है जानते है।

Eligibility For Google Adsense
  • आपकी वैबसाइट पे आपका अपना Unique content होना चाहिए।कही से भी Blog को कॉपी-पेस्ट मत कीजिये।अपना Unique कंटैंट बनाइये।
  • आपकी वैबसाइट का Layout सिम्पल और Neat & Clean होना चाहिए।वैबसाइट की स्पीड अच्छी होनी चाहिए।Generate Press की premium theme का उपयोग कीजिये।
  • आपकी वैबसाइट पे “About Us”, “Contact Us”, “Privacy Policy”, “Disclaimer”, “Terms” ये सभी Pages प्रोपर तरीके से बने होने चाहिए।
  • आपका कंटैंट High-Value कंटैंट होना चाहिए मतलब आपकी कंटैंट quality अच्छी होनी चाहिए जिससे लोगो को पढ़ने मे इंटरेस्ट आए, कुछ जानने,समझने और सीखने को मिले।Engaging कंटैंट होना चाहिए जिससे user आपकी वैबसाइट पे ज़्यादा देर रुके।
  • आप Google Search Console और Google Analytics मे देख सकते है की आपके Blogs पे लोग कितने टाइम तक रुक रहे है।आप Google site kit मे अपनी वैबसाइट का overall परफॉर्मेंस देख सकते है।
  • आपकी उम्र 18 साल से ज़्यादा होनी चाहिए।आपका ब्लॉग कम से कम 3 महीने पुराना होना चाहिए।
  • आपने अपनी वैबसाइट पे जितनी भी Blogpost लिखी है वो सब google मे इंडेक्स होनी चाहिए साथ ही आपकी वैबसाइट Mobile-Friendly होनी चाहिए क्यूंकी ज़्यादातर user मोबाइल मे ही आपके Blogs पढ़ेंगे।अगर आप WordPress user है तो AMP(accelerated mobile pages) Plugin का उपयोग कर सकते है।
  • आपकी Blogpost मे google का कोई भी Policy Violation नहीं होना चाहिए।कोई भी कॉपीराइट कंटैंट या कोई टेक्स्ट जो गूगल की पॉलिसी के खिलाफ हो, वो नहीं होना चाहिए।

दोस्तो Make Sure के आपकी Blog वैबसाइट Google की Guidelines को फॉलो करे। Adsense Approval मिलना Easy है लेकिन आपको इन Guidelines का पालन करना होगा। हो सकता है आपको एक बार मे Adsense Approval न मिले तो घभराइए मत आप अपनी वैबसाइट के Errors को ठीक करके दूसरी बार apply कर सकते है आइये जानते है adsense के लिए कैसे अप्लाई करना है।

Google Adsense के लिए Apply कैसे करे

दोस्तो Google Adsense तो आपको पता ही होगा।जैसे youtube videos मे बीच मे Ads आते है वैसे ही अगर आपको google adsense approval मिल गया है तो आपकी वैबसाइट पे भी Ads आना शुरू हो जाएंगे।जब भी कोई user उन ads पे क्लिक करता है तो आपको उसका पैसा मिलता है और सबसे पहेले Adsense ही Blog से पैसे कमाने का तरीका है।दूसरे तरीको के बारे मे आगे जानते है।

  • google मे “Adsense” सर्च कीजिये और जो भी पहेली Google Adsense की वैबसाइट है उसे खोल लीजिये।
  • Get Started पे क्लिक कीजिये और अपनी Email id सिलैक्ट कर लीजिये।
  • अब जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी वैबसाइट का नाम और अपनी Country सिलैक्ट कर लीजिये।
  • “I have read & accept the agreement” पे टिक करके Start Using Adsense पे क्लिक कर दीजिए।
  • उसके बाद अपनी Payment डीटेल ध्यान से डाल दीजिये।Account Type “Individual” सिलैक्ट कर दीजिये।
  • अब आपका नाम और पता और phone number जो भी बैंक अकाउंट मे है वही डाले।
  • Submit पे क्लिक कीजिये आपकी Payment Information सेव हो जाएगी।
  • अब जो दूसरा ऑप्शन है Ads का उसे अभी As it is रहेने दे।
  • अब “sites” के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।अब आपको जो Code मिलेगा उसे आपको wordpress या Blogger आप जो भी use करते है वह पेस्ट करना है।
  • अगर आप wordpress use कर रहे है तो आपको “Appearance” मे “Theme File Editor” मे आना है अब आपको “Header.php” पे क्लिक करना है। अब आपको सबसे पहेले <head> दिख रहा होगा उसके नीचे की लाइन मे उस Code को पेस्ट कर देना है।
  • जैसे ही आप इतना कर लेते है आपको adsense के पेज पे आके “Request Review” पे क्लिक करना है जिससे आपकी वैबसाइट Google के पास Review के लिए चली जाएगी।
  • अब आपको “Get Privacy Ready” शो होगा, आपको “Review Now” पे क्लिक कर देना है।अगर आपकी वैबसाइट Approve हो जाएगी तो आपको Google से ईमेल आएगा और नहीं होगी तब भी गूगल आपको ईमेल भेजेगा।

दोस्तो अब आपने google adsense पे अप्लाई कर दिया अब आपको कम से कम 1 हफ्ते का wait करना है।अगर आपकी वैबसाइट को approval मिल गया है तो आपको अपने adsense अकाउंट मे मिनिमम 100$ की अर्निंग करनी पड़ेगी तभी आप उसे अपने बैंक अकाउंट मे ले सकते है।

अब ये जरूरी नहीं है की एक बार मे Adsense Approval मिल ही जाये।अगर आपको approval नहीं मिलता तो आपको किस वजह से नहीं मिल रहा वो google आपको ईमेल के जरिये बता देगा और आप error को फिक्स करके फिर से apply कर सकते है।अब बात करते है की Blogging से आप किन किन तरीको से पैसे कमा सकते है।

7.Blogging से पैसे कमाने के तरीके

दोस्तो आपने गूगल पे ऐसे बहुत सारे ब्लॉग देखे होंगे जिसमे बताया गया है की Blogging se paise kaise kamaye लेकिन वहा सिर्फ तरीके बताए जाते है लेकिन अगर आपको सच मे Blogging से पैसे कमाने है तो आपको ऊपर दी गई पूरी स्ट्रेटजी को फॉलो करना पड़ेगा। सिर्फ तरीके जानने से तो कुछ नहीं होता ना।अब जानते है की Blogging से आप किन किन तरीको से पैसे कमा सकते है।

Google Adsense से पैसे कमाए

यूट्यूब हो या ब्लॉगिंग सबसे पहेला तरीका पैसे कमाने का Google Adsense ही है।मान लीजिये आपने अपनी ब्लॉग वैबसाइट बना ली।25-30 ब्लोगपोस्ट भी डाल दी। अब अगर आपको लगता है की आपकी साइट पे अच्छा ट्रेफिक है और आपकी वैबसाइट Adsense के लिए Eligible है तो आप Adsense के लिए apply कर सकते है।

जैसे ही आपको Google Adsense का Approval मिल जाएगा।Google आपकी वैबसाइट पे Ads दिखाना शुरू कर देगा और जीतने भी Readers आपके ब्लॉग पे आके Ads पे क्लिक करेंगे उससे आपको पैसा मिलेगा।लेकिन ध्यान रखिए आपकी वैबसाइट को Adsense Approval मिल गया है तो आपको वैबसाइट पे ट्राफिक बढ़ाना पड़ेगा तभी आप ज़्यादा पैसे कमा पाओगे।

Affiliate Marketing से पैसे कमाए

दोस्तो Affiliate Marketing के बारे मे तो आपको पता ही होगा।आजकल हर App या Product को आप Refer करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। वही चीज़ आपको Blogging के through करनी है।मान लीजिये आपने Product Review पे ब्लॉग बनाया है अब आप उस ब्लॉग मे उस परटिक्युलर प्रॉडक्ट का लिंक दे सकते है जिससे जीतने भी रीडर्स आपकी उस लिंक पे क्लिक कर के प्रॉडक्ट या सर्विस खरीदेंगे उससे आपको कमीशन मिलेगा।

अब Affiliate Marketing ब्लॉगिंग के लिए एक Niche भी है।आपने अगर ऐसा ब्लॉग बनाया है जिसमे आप आपकी Niche सिर्फ Smartphone और Gadget Review की है तो आप हर ब्लॉग मे अपना affiliate link दे सकते है।आप affiliate मार्केटिंग के लिए Blogging कर सकते है।अगर आप affiliate marketing के लिए Blogging कर रहे है तो आपको Adsense से तो पैसे कमा ही सकते है साथ ही affiliate marketing से भी पैसे कमा सकते है।

Sponsorship से पैसे कमाए

दोस्तो Sponsorship से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत महेनत करनी पड़ेगी।क्यूंकी इसमे आपको कोई कंपनी या सर्विस प्रोवाइडर आपको contact करके अपनी किसी प्रॉडक्ट या सर्विस को आपके ब्लॉग के through promote करवाती है लेकिन उसके लिए आपको ब्लॉगिंग मे पोपुलर होना पड़ेगा। आपके ब्लॉग पे बहुत ज़्यादा ट्रेफिक होना चाहिए।आपके पास एक Certain level की audience होनी चाहिए।

आपका ब्लॉग जब बहुत ही Popular हो जाता है और आपके पास ढेर सारी audience होती है तब आप sponsorship से पैसे कमा सकते है।इसमे आपको किसी कंपनी,प्रॉडक्ट या सर्विस को promote करना होता है।अब कोई कंपनी आपके ब्लॉग के थ्रू अपने प्रॉडक्ट को क्यू promote करवाएगी? जब आप एक successful ब्लॉगर होंगे तब।इसलिए पहेले कंटैंट और आडियन्स पे ध्यान दीजिये।

Backlink दे कर पैसे कमाए

दोस्तो आजकल बहुत सारी वैबसाइट और ब्लॉग बन रहे है लेकिन शुरुआत मे किसी भी ब्लॉग वैबसाइट पे ट्राफिक नहीं होता है और वैबसाइट की Domain Authority भी कम होती है। अब ऐसे मे अगर आपकी वैबसाइट पुरानी है,ट्रेफिक है तो आप नए bloggers को backlink दे के उसके लिए कुछ पैसे चार्ज कर सकते है।

अगर आप किसी नए Blogger को अपनी वैबसाइट से Backlink देते है तो आपकी वैबसाइट से उसकी वैबसाइट पे ट्रेफिक जाता है और उसकी Domain Authority बढ़ती है जिसके बदले मे आप उस Blogger से पैसे चार्ज कर सकते है।इस तरह आप Backlink दे कर पैसे कमा सकते है।

ब्लॉग बेचकर पैसे कमाए

आजकल ये भी बहुत ट्रेंडिंग है।लोग Blogs बना कर उसे बेच के पैसे कमाते है लेकिन इसके लिए आपका ब्लॉग successful होना चाहिए।मतलब आपके ब्लॉग पे google adsense का approval और ढेर सारा ट्रेफिक होना चाहिए।अगर आपको एक ब्लॉग वैबसाइट बना के उसमे Adsense Approval लेना और audience gain करना आता है तो आप ऐसी कई वैबसाइट बना के बेच सकते है जिससे आप बहुत सारे पैसे कमा सकते है।

अगर आपको ब्लॉग बेच के पैसे कमाने है तो आप Google या यूट्यूब पे Flippa वैबसाइट के बारे मे सर्च करके जान सकते है।इस प्लैटफ़ार्म पे लाखो रुपये मे blogs बेचे जाते है।जो भी कंपनी को अपनी सर्विस या प्रॉडक्ट का प्रचार करना है,लेकिन उनके पास audience नहीं है तो ऐसे मे वो आपका ब्लॉग खरीद लेती है जिससे वो अपनी कंपनी का प्रचार कर पाये।

दोस्तो ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के इसके अलावा और भी बहुत तरीके है लेकिन इसके लिए आपको एक Successful Blogger बनना पड़ेगा।अगर आप एक ब्लॉग वैबसाइट बनाके उसे monetize करके पैसे नहीं कमा सकते तो आगे आप किसी भी तरीके से पैसे नहीं कमा सकते। इसलिए ही मैंने इस ब्लॉग मे तरीको के ज़्यादा process पे ध्यान दिया है।तरीके तो आपको सब बता देंगे लेकिन उन तरीको तक आप पहुचोगे कैसे?

इसलिए सबसे पहेले Blogging से पैसे कमाने की पूरी प्रोसैस पे ध्यान दीजिये। रिसर्च कीजिये, सीखिये और implement कीजिये और साथ ही consistency और patience बनाए रखे तभी आप Blogging से पैसे कमा सकते है।तरीको के बारे मे जानने से क्या होता है।अगर आपकी वैबसाइट Monetized है और उसपे अच्छा खासा ट्रेफिक है तो आप दूसरे तरीको से पैसे कमा सकते है लेकिन पहेले Google Adsense तक तो पहुचिए।

8.Blogging मे सफल होने के लिए जरूरी चिजे 

  • Niche – जिस टॉपिक पे आपको ब्लॉग बनाना है वो टॉपिक अच्छे से रिसर्च करके डिसाइड करे जिसमे आपका Experience और Expertise है।
  • Blogging Platform – wordpress या Blogger
  • Content – अपने कंटैंट को High-value कंटैंट बनाइये।
  • Blogpost अच्छे से Keyword रिसर्च करके लिखना सीखिये।
  • SEO – On-Page, Off-Page और Technical SEO करिए।
  • अपने कंटैंट का सही प्रमोशन कीजिये।
  • ब्लॉग वैबसाइट का neat & Clean इंटरफ़ेस और स्पीड मैंटेन कीजिये।
  • copy-paste ब्लॉगिंग न करे।AI का use कर रहे है तो उसमे Human Touch डाले।
  • सही स्ट्रेटजी consistency और patience के साथ काम करे।
  • Never Give Up

यह भी पढे

Youtube Monetization Update 2023

Free me Instagram Followers kaise Badhaye

Online Earning Websites In India

Instagram से पैसे कैसे कमाए 

Youtube से पैसे कैसे कमाए

Online Earning Apps

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए without Investment

Conclusion

दोस्तो Blogging एक ऐसी skill है जो बहुत सारी ओर भी skill जैसे की writing, इमेज डिज़ाइन, SEO, Web Development सब skill का mixture है इसलिए blogging से अगर आपको पैसे कमाने है तो पहेले तो बहुत कुछ सीखना पड़ेगा।आप गूगल पे सर्च कीजिये “Blogging Se Paise Kaise Kamaye” आपको बहुत सारे ऐसे Blogs मिल जाएंगे जिसमे सिर्फ तरीके बताए गए है लेकिन पूरी प्रोसैस कुछ ही Bloggers ने बताई होगी।

अगर आपको सच मे Blogging से पैसे कमाने है तो पहेले आपको इस Blog मे बताई पूरी स्ट्रेटजी को समझना पड़ेगा, सीखना पड़ेगा और सिर्फ ये ब्लॉग नहीं आपको practically सभी चीज़ों को implement करके देखना होगा।आपको यूट्यूब मिलने वाले tutorials भी देखने पड़ेंगे साथ ही आपको एक consistency और patience के साथ अपना 100% एफर्ट देना पड़ेगा तभी आप Blogging से पैसे कमा सकते है।

अगर आप कोई Job कर रहे है, आपका कोई business है तो भी आप पार्ट टाइम मे सीख के blogging से पैसे कमा सकते है।हा लेकिन आपको इस ब्लॉग मे बताई गई स्ट्रेटजी, consistency और patience के साथ काम करना पड़ेगा।आशा करता हू मेरा ये ब्लॉग आपके लिए मददगार साबित हो।

FAQ

ब्लॉगिंग से कितने पैसे कमा सकते है?

अगर आपकी ब्लॉग वैबसाइट monetized है तो आपको 1000 views के 300 से 800 रुपये मिलते है।अब ब्लॉगिंग से कितने पैसे कमा सकते है ये आप पर depend करता है इंडिया मे ऐसे भी लोग है जो Blogging से साल के 50-60 लाख रुपये कमाते है लेकिन उस लेवेल पे पहुचने के लिए आपको सालो की महेनत लगती है।आप एक से ज़्यादा blogs भी शुरू कर सकते है।

फ्री ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए?

अगर आपको फ्री ब्लॉग बनाकर पैसे कमाने है तो आप गूगल का Blogger.com टूल use कर सकते है और फ्री मे ब्लॉगिंग कर सकते है लेकिन आपको पूरी स्ट्रेटजी consistency और patience के साथ काम करना पड़ेगा।आप फ्री ब्लॉग बनाके Google adsense, Affiliate Marketing, Sponsorship, Guest posting, Backlinks, product selling जैसे तरीको से अपने फ्री ब्लॉग से पैसे कमा सकते है।

क्या आप 2023 मे ब्लॉगिंग करके पैसे कमा सकते है?

जी हा बिलकुल आप 2023 मे ब्लॉगिंग करके पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको बहुत कुछ सीखना होगा और महेनत करनी होगी।आप अपना ब्लॉग किसी ऐसे टॉपिक पे बना रहे हो जिसमे आपका experience है तो आप को ब्लॉग से पैसे कमाने से कोई नहीं रोक सकता लेकिन आपको अपने उस experience को ब्लॉग के through Execute करना आना चाहिए।जिसके लिए आपको बहुत कुछ सीखना पड़ेगा।

ब्लॉग बनाने मे कितना टाइम लगता है?

ब्लॉगिंग के लिए एक वैबसाइट बनाना और उसपे 40-50 ब्लोगपोस्ट लिखने मे आपको कम से कम 1 या 2 महीने लग जाएंगे।लेकिन अगर आप अपने ब्लॉग को monetize करके पैसे कमाना चाहते है तो उसमे कम से कम 6 महीने तो लगेंगे तभी धीरे धीरे आपको ब्लॉग से पैसा मिलेगा क्यूंकी ब्लॉगिंग कोई शॉर्ट टर्म काम नहीं है।इसके लिए आपको एक सही स्ट्रेटजी consistency और patience के साथ काम करना पड़ेगा जो मैंने इस ब्लॉग मे बताया है।

ब्लॉग लिखने के लिए कौन सा टॉपिक सबसे अच्छा है?

ब्लॉग लिखने के लिए तो सभी टॉपिक अच्छे ही है लेकिन बहेतर ये होगा के आप किस टॉपिक मे इंटेरेस्टेड हो, कौन से टॉपिक मे आपको Experience है उस टॉपिक पे ब्लॉग लिखना शुरू कीजिये।ब्लॉगिंग कर ने का पहेला स्टेप ही यही है की आप अपने लिए एक Niche डिसाइड करे और वो गलत कर दी तो आपको आगे प्रोब्लेम होगी।मान लीजिये आपके पास सरकारी योजना के बारे मे अच्छा नॉलेज और experience है तो आप उस पर blogs बनाना शुरू कर सकते है।

ब्लॉगर से पैसे कब मिलते है?

अगर आपने ब्लॉगर पे वैबसाइट बनाई है और आपकी वैबसाइट पे Google Adsense का approval है तो आपको अपने adsense अकाउंट मे हर महीने की 22 तारीख को पैसे मिलते है।लेकिन ये depend करता है आपकी वैबसाइट पे audience कितनी है और वो audience आपकी वैबसाइट पे दिखाये गए विज्ञापनो पर क्लिक करती है या नहीं।

क्या में फ्री ब्लॉग शुरू कर सकता हू और पैसे कमा सकता हू?

जी हा बिलकुल आप गूगल के फ्री टूल Blogger.com पे फ्री मे ब्लॉगिंग शुरू करके पैसे कमा सकते है लेकिन ध्यान रहे ब्लॉगिंग कोई बच्चो का खेल नहीं है उसके लिए आपको एक सही स्ट्रेटजी consistency और patience के साथ काम करना पड़ेगा।ज़्यादा जानकारी के लिए मेरे ब्लॉग को पढे।

Personal Blog Kya Hota Hai?

पर्सनल ब्लॉग यानि किसी भी व्यक्ति के द्वारा बनाया गया ब्लॉग अब उस व्यक्ति को जिस भी टॉपिक मे इंटरेस्ट है उस पर वो ब्लॉग बना सकता है।मान लीजिये आपको टेक्नालजी मे इंटरेस्ट है तो आप टेक्नालजी पे अपना personal blog बना सकते है।

Blog kya hota hai

ब्लॉग यानि लेख जो इंटरनेट पर वैबसाइट बना के किसी भी व्यक्ति द्वारा लिखा जाता है।मान लीजिये आपने google पे Search किया “Blogging se paise kaise kamaye” अब आपको ढेरो वैबसाइट मिल जाएंगी जिस पर बहुत सारे लोगो ने इस टॉपिक पे ब्लॉग लिखा होगा।अब ये सब google का लिखा हुआ तो होता नहीं है।आप और मेरे जैसे creators ही ब्लॉग वैबसाइट बनाके लिखते है google सिर्फ आपको दिखाता है।

ब्लॉग क्या होता है उदाहरण दीजिए

मान लीजिये आपने गूगल पे सर्च किया “ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए” अब गूगल आपको वो सारी वैबसाइट दिखाएगा जिन पर अलग अलग लोगो ने इस विषय पर ब्लॉग या आर्टिकल लिखा होगा बस वही होता है ब्लॉग।अगर आपको ब्लॉग लिखना है तो आप भी लिख सकते है।

Hello Friends My name is Ravi. I am Blogger and You can read and learn all about earning money online on this website through my blogs. this website is created to review all the ways, apps, and websites to make money online.

Leave a Comment