Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye(20+ बेस्ट अफीलिएट प्रोग्राम)In Hindi 2024

Hello दोस्तो,Earnonline.blog मे आपका स्वागत है।यहा पर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके,apps और वैबसाइट के बारे मे पूरी जानकारी दी जाएगी।ऑनलाइन पैसे कमाने कमाने का सबसे सरल काम अगर कोई है तो वो है Affiliate Marketing, तो आज के इस आर्टिकल मे हम Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye In Hindi के बारे मे विस्तार से जानेंगे।

Table of Contents

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye In Hindi

अगर आप स्टूडेंट है,housewife है या कही जॉब कर रहे है और आप भी इंटरनेट से पैसे कमाना चाहते है तो Affiliate Marketing आपके लिए सबसे Easy और अच्छा तरीका साबित हो सकता है।लेकिन इतना भी ईज़ी नहीं है आपको थोड़े से एफर्ट्स लगाने पड़ेंगे और एक सही स्ट्रेटजी के साथ काम करना पड़ेगा।

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपके पास थोड़ी सी स्किल होनी चाहिए और ये काम आप अपने मोबाइल के जरिये भी कर सकते है।आपको इसमे किसी इनेस्टमेंट की जरूरत नहीं है मतलब आप फ्री मे इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है

तो इस आर्टिकल मे हम जानेंगे Affiliate Marketing kya hai, Affiliate Marketing se Paise Kaise Kamaye In Hindi और साथ मे इस लेख मे में आपको कुछ बहेतरीन Affiliate Marketing Platforms के बारे मे बताऊंगा जिन पर आप Affiliate Marketing करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा।

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye In Hindi 2024

दोस्तो Internet & Mobile Association Of India के मुताबिक Affiliate Marketing सैक्टर की इंडिया मे Value 2025 तक 835 million डॉलर तक पहुचने वाली है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है मतलब आप इंटरनेट से पैसा कमाना चाहते है तो Affiliate Marketing मे Scope बहुत बढ्ने वाला है।

आज की इस Digital Era मे कोई भी ब्रांड या कंपनी आपको ऐसी नहीं मिलेगी जिसका Affiliate Marketing Program न हो यहा तक की matrimonial साइट bharatmatrimony.com के लिए भी आप Affiliate Marketing कर सकते है।

आज की इस डिजिटल एरा मे हर कंपनी चाहती है की उसके users बढ़े और कंपनी का विस्तार हो ऐसे मे आप ढेर सारी companies के लिए Affiliate Marketing कर सकते है तो आइये जानते है Affiliate Marketing Kya Hai और बहुत कुछ।

Affiliate Marketing Kya Hai

दोस्तो हर कंपनी अपनी प्रॉडक्ट या सर्विस का विस्तार करने के लिए Advertisement मे लाखो रुपये खर्च करती है लेकिन अगर कंपनी के लिए Affiliates बढ़ जाते है तो कंपनी वो पैसा इन Affiliates को देती है जो उनके प्रॉडक्ट या सर्विस को बेचते है इसी तरह Affiliate Marketing से पैसे कमाए जाते है।

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye In Hindi

आसान भाषा मे बताउ तो Affiliate Marketing मतलब किसी भी कंपनी के प्रॉडक्ट या सर्विस को बेचना जिसका आपको कुछ कमीशन मिलता है और इंटरनेट पर इस समय ऐसे ढेरो platforms मौजूद है जिससे आप अपनी Affiliate Marketing की यात्रा शुरू कर सकते है।

उदाहरण दे के बताउ तो “Earnkaro” जिसे इंडिया का #1 Affiliate Marketing प्लैटफ़ार्म भी कहा जाता है जहा पर आप 150 से भी ज़्यादा brands के प्रॉडक्ट या सर्विस को ऑनलाइन बेच कर महीने के 25 हज़ार या उससे ज़्यादा पैसे कमा सकते है लेकिन ये Depend करता है की आप कितने प्रोडक्टस बेच सकते है,आपकी स्ट्रेटजी क्या है और आपके पास audience कितनी है।

Affiliate Marketing se paise kaise kamaye

जैसे की आप ऊपर दी गई इमेज मे देख सकते है मैंने IDFC First Bank के क्रेडिट कार्ड को Earnkaro की Affiliate लिंक से Facebook पे कुछ Groups मे शेर किया था जिससे मुझे एक क्रेडिट कार्ड सेल करने का 350 रुपया मिलता है हालकी Profit अभी pending है, Confirm होने के बाद इसे मे अपने बैंक अकाउंट मे ले सकता हूँ।

सिर्फ Earnkaro नहीं, ऐसे बहुत सारे इंडियन और International Affiliate मार्केटिंग Programs आज इंटरनेट पे उपलब्ध है जिनके लिए आप Affiliate Marketing करके ऑनलाइन लाखो रुपये कमा सकते हो।

स आपको एक सही Niche के प्रोडक्टस को खोजना है और उन्हे अपनी Targeted Audience जो वाकही मे प्रॉडक्ट खरीदना चाहती है उन तक पहुचाना है। तो आइये जानते है Most Profitable Affiliate Marketing प्रोग्राम्स के बारे मे।

Types Of Affiliate Marketing Programs

1.Pay-Per-Sale Affiliate Program

इसमे आपका Payment आप कितने Sale Generate करते है असपे depend करता है।उदाहरण के लिए Amazon Affiliate Marketing इसमे आप कितनी प्रॉडक्ट sale करते है उसपे Depend करता है की आपको कितना कमीशन मिलेगा।

2.Pay-Per-Click Affiliate Program

इसमे आपका payment आप कितना ट्रेफिक Merchant की वैबसाइट पे भेजते है और उन पर कितने clicks आते है ईसपे Depend करता है।Google Adsense,Ezoic ये सब Pay-per-click प्रोग्राम्स है।

3.Pay-Per-Lead Affiliate Program

इसमे वो सारे Affiliate Program आते है जो आप अपने नेटवर्क मे Refer करते है और जीतने भी लोग आपके लिंक से Sign-Up करते है उसका कमीशन आपको मिलता है।

Most Profitable Affiliate Marketing Programs In India

दोस्तो यहा पर Affiliate Marketing प्रोग्राम मतलब में सिर्फ E-commerce वैबसाइट जैसे की Amazon और Flipkart की बात नहीं कर रहा हू।E-commerce प्लैटफ़ार्म तो है ही साथ मे आप Hosting Affiliate कर सकते है।आप Loan Apps को Promote कर सकते है।

आप Trading Platform के लिए Affiliate Marketing कर सकते है।आप Fiverr जैसे Freelancing Platform के लिए Affiliate Marketing कर सकते है।

इंटरनेट पर ऐसे ढेर सारे प्लैटफ़ार्म है जिनका Affiliate प्रोग्राम जॉइन करके आप बहुत सारा पैसा कमा सकते है।उदाहरण दे के बताउ तो Fiverr एक Freelancing प्लैटफ़ार्म है जहा पर आप Freelancing करके पैसे कमा सकते है।

लेकिन साथ ही Fiverr के लिए Affiliate Marketing करके आप Per User 15$ से 150$ तक कमा सकते है।ये Depend करता है आपके Buyer पे।आइये इन प्लैटफ़ार्म के बारे मे विस्तार से जानते है।

1.Earnkaro Affiliate Marketing

दोस्तो अगर आप सिर्फ अपना मोबाइल फोन use करके Affiliate Marketing से पैसे कमाना चाहते है तो Earnkaro आपके लिए बहुत अच्छा प्लैटफ़ार्म है।Earnkaro मोबाइल App download कीजिये,रजिस्टर कीजिये,अपनी बैंक डिटेल्स दीजिये और प्रोडक्टस शेर करना शुरू कर दीजिये।

Earnkaro एक Easy to use Affiliate मार्केटिंग प्लैटफ़ार्म है और इसे इंडिया का #1Affiliate Marketing App भी कहा जाता है।यहा पर आपको 150 से भी ज़्यादा Brands के प्रॉडक्ट को सेल करने का मौका मिलता है।Earnkaro पे आप Amazon,Apple जैसे बड़े ब्रांड की प्रोडक्टस को सेल कर सकते है।

आपको यहा पर एक सेल का कितना कमीशन मिलता है वो भी आप नीचे दी गई इमेज मे देख सकते है।

Affiliate Marketing Program

जैसे की आप ऊपर की इमेज मे देख सकते है Zoomcar Host जो की एक Hosting Service है उसको सेल करने पर आपको सिर्फ एक सेल पे 4500 रुपये तक का प्रॉफ़िट मिलता है।वैसे ही दूसरी इमेज मे Medibuddy Lab जो एक मेडिकल सर्विस है उसे सेल कर ने पर सिर्फ एक सेल पे आपको 60% तक का प्रॉफ़िट मिलता है।

आप चाहे स्टूडेंट हो,houswife हो,जॉब कर रहे हो या रिटायर्ड पर्सन हो सब लोग इस App के जरिये Affiliate Marketing करके महीने का कम से कम 15000 या 20000 कमा सकते है लेकिन ये आपके एफर्ट्स,स्ट्रेटजी और consistency पे depend करता है इसलिए मे अपने ब्लॉग मे इस प्लैटफ़ार्म को बार बार Promote करता हू।

दोस्तो आजकल ऑनलाइन शॉपिंग कौन नहीं कर रहा है?ऑनलाइन शॉपिंग करनेवाले Top 10 देशो मे हमारा भारत भी है।ऐसे मे Earnkaro पर Affiliate Marketing करके आप अच्छे पैसे बना सकते है।हा आपको जितना ज़्यादा हो सकते अपने Earnkaro Affiliate Link को ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक पहुचाना है।आपको मेहनत करनी पड़ेगी।

2. NAVI Loan App Refer & Earn

दोस्तो अभी के समय मे Loan Apps को Refer करके भी आप पैसे कमा सकते है।मे यहा पर ये नहीं कहे रहा हू की आप लोन के लिए लोगो को Refer करे।Navi App मे Mutual Fund और Digital Gold भी शामिल है जिसमे लोग इन्वेस्ट कर सकते है।यहा पर आप सिर्फ 10 रुपये से Mutual Fund मे इन्वेस्ट कर सकते है।

Navi App Share & Earn

मान लीजिये NAVI App आपने किसी को Refer किया और उसने Mutual Fund मे सिर्फ अपना KYC कंप्लीट किया तो per referral आपको 100 रुपये मिलते है और अगर उसने कुछ इनवेस्टमेंट किया तो उसके पैसे भी आपको मिलेंगे।इसी तरह आप NAVI App को Refer करके 15000 से 30000 तक कमा सकते है।

3.Truebalance App Refer & Earn

दोस्तो Truebalance App एक लोन App है जहा पर आपको Loan Refer करने का 5% तक कमीशन मिलता है।हा ये बात जरूर है की पर्सनल लोन लेना थोड़ा रिस्की है,लोन नहीं चुकाया तो रिकवरी Agents परेशान कर देते है लेकिन सोचिए आजकल पैसो की ज़रूरत किसे नहीं है।कोई पर्सनल लोन लेना चाहता है तो कोई अपने बिज़नस के लिए लोन लेना चाहता है।

सबको आगे बढ्ने के लिए पैसो की ज़रूरत होती ही है इसलिए आप Truebalance लोन app को Refer करके भी पैसे कमा सकते है।आप यूट्यूब पे लोन app reviews की चैनल देख लेना हर कोई Truebalance लोन app का ही लिंक अपनी विडियो के description मे देता है।

4.ZET(Onecode) 

दोस्तो ZET App परटिक्युलर Financial प्रोडक्टस को promote करने का एक बहेतरीन App है।यहा पर आपको सबसे पहेले Training दी जाती है उसके बाद आपको Personal Loan,Business Loan,Bank Account,Credit Card जैसे प्रोडक्टस को promote करना होता है।

ZET Affiliate Marketing

जैसे की आप ऊपर की इमेज मे देख रहे है,ZET App पर काम करके आप एक Financial Advisor बनके महीने का एक लाख रुपये तक कमा सकते है और बहुत सारे लोग कमा भी रहे है।मान लीजिये आपने कोई Loan प्रॉडक्ट किसी को Refer किया अपनी Affiliate Link से, अब जितना ज़्यादा amount का लोन वो पर्सन लेगा उतना ज़्यादा फायदा आपको होगा।

सिर्फ Financial प्रॉडक्ट को Promote करके नहीं आप इस App को Refer करके किसिकों जॉइन करवा के भी कुछ प्रतिशत कमीशन कमा सकते है।ये काम आप सिर्फ अपने Smartphone के जरिये कर सकते है।

5. Fiverr Affiliate Marketing

Fiverr Basically एक Freelancing प्लैटफ़ार्म है लेकिन अगर आपको Affiliate Marketing ही करना चाहते है तो Fiverr का भी Affiliate प्रोग्राम है जहा से आप Per User 15$ से 150$ तक कमा सकते है।आपको simply Fiverr का Affiliate प्रोग्राम जॉइन कर लेना है और उसे ऐसे लोगो को Promote करना है जो Fiverr पर कोई Freelancing Service खरीदना चाहते है।

Fiverr पर आपको कमीशन कितना मिलेगा वो Depend करता है आपके Buyers पे की उसने कौन से सर्विस खरीदी है।इस तरह आप Fiverr के लिए Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते है।Fiverr पर Affiliates को 10% अर्निंग(of every Referred affiliate) लाइफटाइम मिलती है।

6. ySense Affiliate Marketing

दोस्तो ySense एक survey earning साइट है यहा पर लोग कुछ tasks और survey कंप्लीट करके पैसे कमा सकते है लेकिन इसका भी Affiliate Program है जिसके द्वारा आप Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते है।आपने Youtube पे सतीश भैया की विडियो तो देखि होंगी।Satish K Videos अब उन्होने अपने चैनल पे 2023 की टोटल Income Reveal की है।

ySense के affiliate प्रोग्राम को जॉइन करके उन्होने 2023 मे  करीब 3874$ की अर्निंग की है।आप चाहो तो यूट्यूब पे देख सकते है।भाई आज कल लोग ना ऐसे ही प्लैटफ़ार्म ढूंढ रहे है जिसमे वो Survey या कुछ Online Task करके पैसे कमा सकते है और ये Google के Search रिज़ल्ट भी कहे रहे है।

  • मान लीजिये आपने ySense को किसी को refer किया और उसने sign up किया तो ySense आपको 0.10$ से 0.30$ देता है।
  • अगर आपके Referral ने 5$(excluding commission & bonus) Earn किया तो आपको 2$ की अर्निंग होगी।
  • अगर आपका Referral एक survey कंप्लीट करता है और वो approve हो गया तो आपको 20% कमीशन मिलेगा।
  • आप अपना कमीशन 30% तक बढ़ा सकते हो अगर आपने बहुत सारे एक्टिव Referral gain कर लिए तो।

इसी तरह आप ySense के लिए affiliate marketing कर सकते है लेकिन ये आसान नहीं है आपको एफर्ट्स लगाने पड़ेंगे और सही Audience को आपको Refer करना पड़ेगा।

7. Hostinger Affiliate Program

दोस्तो आजकल हर कोई अपने Business या Blogging के लिए वैबसाइट बनाना चाहता है।अब वैबसाइट बनाने के लिए लोगो को अच्छी होस्टिंग की जरूरत है। ऐसे मे Hostinger Affiliate प्रोग्राम को आप जॉइन कर सकते है और promote कर सकते है।कोई भी नया user आपकी affiliate लिंक से होस्टिंग खरीदता है तो आपको उसका 20% कमीशन मिलता है।

आपने यूट्यूब और गूगल पर देखा होगा।Hostinger को लोग ज़्यादा promote कर रहे है।क्यू? क्यूंकी Hostinger पे आपको बड़े ही Decent प्राइस मे अच्छी होस्टिंग और Features मिल जाते है।मैंने भी Hostinger से ही होस्टिंग ली है।अगर आप ब्लॉगिंग करना चाहते है या कोई दूसरी वैबसाइट बनाना चाहते है तो यहा पर आपको 3000 से 5000 मे बढ़िया होस्टिंग मिल जाती है।

आप जैसे ही 50$ का threshold पूरा करते है उसे आप Paypal मे Withdraw कर सकते है और wire transfer के लिए आपके 100$ होने चाहिए।Hostinger काफी पोपुलर और बढ़िया होस्टिंग प्लैटफ़ार्म है इसके लिए affiliate marketing करके आप अच्छे पैसे बना सकते है।

8. Bluehost Affiliate Program

होस्टिंगर के बाद दूसरी कोई होस्टिंग सर्विस अगर आती है जिसे आप Promote करके पैसे कमा सकते है तो वो है Bluehost वेब होस्टिंग।इस होस्टिंग सर्विस मे भी फ्री SSL,1 साल के लिए 1 डोमैन फ्री और 24 घंटे कस्टमर सपोर्ट दिया जाता है।यहा पर आप होस्टिंग सर्विस Refer करके हर successful transaction पे 4500 रुपये तक कमा सकते है।

9.Clickbank Affiliate Marketing(International Marketplace)

भाई Clickbank परटिक्युलर Affiliate Marketing के लिए ही बनाया गया काफी पुराना और पोपुलर Marketplace है।इस प्लैटफ़ार्म से आप इंडिया मे रहे के डॉलर मे कमा सकते है लेकिन यहा पर आपकी targeted audience दूसरे देश के लोग होंगे।इस प्लैटफ़ार्म की प्रोडक्टस की audience ही इंटरनेशनल है।

जैसे की हमारे देश मे ऐसे कई सारे Bloggers है जो USA या दूसरी Countries को टार्गेट करके ब्लॉग बनाते है और लाखो डॉलर कमाते है वैसे ही अगर आप Clickbank के लिए Affiliate Marketing कर रहे है तो आपको इंटरनेशनल आडियन्स को ही टार्गेट करना पड़ेगा।

ये एक High Ticket Affiliate Marketing प्लैटफ़ार्म है जहा आपको 1% से लेके 75% तक का कमीशन मिलता है एक प्रॉडक्ट या सर्विस सेल करने पर।लेकिन इसके लिए आपको एक सही स्ट्रेटजी और महेनत से काम करना पड़ेगा।clickbank पे आप कितना Earn कर सकते है ये अंदाज़ा आप नीचे दी गई इमेज से लगा सकते है।

Clickbank Affiliate Marketing

10. Grammarly Affiliate Marketing

दोस्तो आप Grammarly के लिए Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते है।Grammarly basically एक टूल है जो आपको आपकी Grammar Mistakes दिखाता है और आपके sentences को correct करता है।आप Word मे या Powerpoint मे कुछ लिख रहे हो या कोई ब्लॉग लिख रहे हो Grammar Mistakes सुधारने मे Grammarly आपकी बहुत हेल्प करता है।

grammarly affiliate marketing

अगर आपके Grammarly Affiliate लिंक से कोई Sign-up करता है तो आपको 0.20% का कमीशन मिलता है और अगर कोई प्रीमियम प्लान खरीदता है तो आपको एक Referral पे 20% का कमीशन मिलता है।जो लोग इंग्लिश सीखना चाहते है या अपनी Grammar ठीक करना चाहते उन्हे आप ये टूल Refer कर सकते है।

11. Shopify Affiliate Marketing

दोस्तो shopify का नाम तो आपने सुना ही होगा।यह एक E-commerce साइट है।यहा पर भी आप Affiliate Marketing करके अच्छा पैसा बना सकते है।ये Depend करता है की आपके Referrals shopify का कौन सा प्लान खरीदते है और वो किस Country से है।अगर इंडिया मे कोई आपके affiliate लिंक से कुछ खरीदता है तो आपको उसके 1 Referral के 25$ मिलते है।

Shopify Affiliate Marketing

वही पर अगर कोई आपकी affiliate लिंक से US से कुछ खरीदता है तो आपको 150$ मिलते है और कोई आपकी लिंक से shopify का कोई प्रीमियम प्लान लेता है तो आपको उसका 20% कमीशन मिलता है।अगर कोई आपकी लिंक से Basic,Shopify या Advance प्लान लेता है तो आपको 1 Referral पे 12337/- रुपए तक कमीशन मिलता है।

अगर आप सही स्ट्रेटजी और महेनत से Shopify के लिए Affiliate Marketing करते है तो आप यहा से ढेरो डॉलर कमा सकते है लेकिन ये पूरा Depend करता है आपके Referral पे इसलिए सही आडियन्स को Refer करे।

12. SEMRUSH Affiliate Marketing

SEMRUSH एक SEO टूल है जिसकी आज जो लोग bloggers है या ब्लॉगिंग करना चाहते है उनको बहुत जरूरत होती है।इसलिए आप SEMRUSH के लिए भी Affiliate Marketing करके पैसे बना सकते है।अगर आप SEMRUSH को promote करके एक भी successful सेल करते है तो आपको 200$ तक का कमीशन मिलता है लेकिन ये बात भी है की यहा competition ज़्यादा है।

आपकी SEMRUSH की affiliate लिंक से कोई अगर Trial Activation भी लेता है तो उसका आप Per Referral 10% मिलता है और कोई अगर आपकी लिंक से सिर्फ sign-up करता है तो उसका आपको 0.01$ मिलेगा।आज Competition किस चीज़ मे नहीं है लेकिन आप सही स्ट्रेटजी से महेनत करते है तो आप SEMRUSH से अच्छे पैसे बना सकते है।

13. Amazon Affiliate Marketing

Amazon Affiliate Marketing के बारे मे कौन नहीं जानता।ज़्यादातर Youtuber अपनी विडियो के Description मे कोई प्रॉडक्ट का लिंक दे रहे है तो वो Amazon का ही होगा।यहा पर आपको Affiliate Marketing के लिए अलग अलग प्रोडक्टस पे 1% से लेके 20% तक का कमीशन मिलता है।

लेकिन अगर आप Amazon Affiliate Marketing कर रहे है तो आपके पास एक परटिक्युलर Audience होनी चाहिए फिर वो आपके Facebook Page पे हो,Instagram पे या यूट्यूब पे।आपको Amazon पर अपना ट्रेफिक सोर्स दिखाना पड़ता है।

अगर आपके पास कोई Certain Number Of Audience नहीं है तो Amazon आपका Affiliate अकाउंट Deactivate कर देता है।आपको फिर से अपना Affiliate अकाउंट बनाना पड़ेगा।

14. Astra Website Theme

Astra एक वैबसाइट theme प्लैटफ़ार्म है।आपको इसे उन लोगो को promote करना है जो अपनी वैबसाइट बनाना चाहते है उसमे अच्छी Theme use करना चाहते है।Astra एक पोपुलर wordpress थीम है जिसके 1.7 Million users है।इस थीम को आपको उन्हे Promote करना है जो WordPress पे ब्लॉगिंग करना चाहते है या कर रहे है।

कमीशन की बात करे तो इस theme को promote करके आप 30% तक पैसा कमा सकते है।अगर आपका कोई Referral थीम का पूरा Bundle परचेस करता है तो per sale आप यहा से 270$ earn कर सकते है।लेकिन ये आसान नहीं है आपको सही audience को promote करना पड़ेगा।

15. Canva Pro Affiliate Marketing

अगर आप ग्राफिक डिज़ाइनिंग करना चाहते है तो canva पे आप सब कुछ बना सकते है।फिर चाहे वो आपकी Instagram पोस्ट हो या यूट्यूब Thumbnail, Canva पे अच्छे से Graphic डिज़ाइनिंग कर सकते है लेकिन यहा पर आपके पास Canva Pro अकाउंट है तो आप Canva के लिए Affiliate Marketing कर सकते है।

अगर आपके पास Canva Pro अकाउंट है तो आपको  per sale 15% कमीशन मिलता है।अगर आपका कोई Referral आपकी लिंक से Annual मैम्बरशिप लेता है तो आपको 25% One-time कमीशन मिलता है।इस तरह आप Canva के लिए Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते है।

16. Fitbit Affiliate Marketing 

Fitbit “Health & Fitness” Related Marketplace है। यहा पर आप Smartwatches, Fitness Tracker जैसे प्रॉडक्ट को promote करके पैसे कमा सकते है।आजकल लोग Health और Fitness को लेकर काफी गंभीर है।इसमे आपकी टार्गेटेड audience भी वो है जो Health और Fitness से Related है तो उनको ये प्रोडक्टस आप promote कर सकते है।

fitbit affiliate marketing

यहा पर आपको हर Successful Sale पे 3% कमीशन मिलता है।आप अगर Facebook पे जाके Health & Fitness के Groups को सर्च करेंगे तो आपको बहुत सारी audience तो वही मिल जाएगी।तो देर किस बात की अगर आप भी इस Niche मे इंटेरेस्टेड है तो Fitbit के लिए Affiliate Marketing शुरू कर सकते है।

17.TripAdvisor & Booking.com

दोस्तो अगर आप Travel Niche मे इंटेरेस्टेड है तो आप इन दोनों प्लैटफ़ार्म के लिए Affiliate Marketing कर सकते है।अगर आप Tripadvisor पे affiliate marketing कर रहे है तो आपको TripAdvisor पर लिस्ट की हुई होटेल्स को promote कर के महीने के 7000 से भी ज़्यादा कमा सकते है।

अगर आप Booking.com के लिए Affiliate Marketing कर रहे है तो आप यहा से monthly 10000 से भी ज़्यादा कमा सकते है लेकिन ये ऐसे ही नहीं होगा आपको travel मे इंटेरेस्टेड सही audience तक अपनी affiliate लिंक पहुचानी होगी।महेनत करनी होगी।

18. Microsoft 365 For Business Affiliate Marketing

अगर आप Computing & Software niche मे affiliate marketing करना चाहते है तो भाई हम जानते ही है पूरी दुनिया अपने Computer मे Microsoft के Apps या प्रॉडक्ट उपयोग करती है।Microsoft Office Apps और Cloud Base Productivity Tools का One-stop पैकेज है Microsoft 365 तो इसके लिए Affiliate Marketing करने मे बहुत फायदा है।

Microsoft 365 For Business के लिए Affiliate Marketing करके आप पर Sale $5 से 20$ कमा सकते है।Basic पैकेज के लिए आपको 500 रुपये तक और standard व Premium पैकेज के लिए आपको 1250 तक और 1660 रुपये तक मिलते है।

19.Upstox(Refer & Earn)

अगर आप Trading Niche मे Affiliate Marketing करना चाहते है तो आप Upstox app को Refer करके पैसे कमा सकते है।आपको यहा पर आपके Referral से Demat अकाउंट खुलवाने पड़ेंगे।अगर आप अपने Network मे Refer करते है और जीतने भी अकाउंट आपकी लिंक से खुलेंगे और अगर आपके referrals कुछ इनवेस्टमेंट भी करते है तो आप 5000 से 10000 पर मंथ कमा सकते है।

trading affiliate marketing

20.Angel One(Refer & Earn)

दोस्तो ये भी काफी पुराना ट्रेडिंग प्लैटफ़ार्म है।यहा पर आपको एक Referral के 600 रुपये तक मिलते है।अगर आप Trading Niche मे Refer & Earn करके पैसे कमाना चाहते है तो आपके लिए ये दोनों प्लैटफ़ार्म अच्छे है।लेकिन ये आसान नहीं है आपको ऐसी audience को ये Refer करना है जो Trading और Investing मे actually इंटेरेस्टेड हो।

21. Bigrock Affiliate Marketing

जैसे हमने आगे Hostinger और Bluehost की बात की वैसे ही Bigrock भी डोमैन name रजिस्ट्रेशन और वेब होस्टिंग प्लैटफ़ार्म है।अगर आप Hosting Affiliate हो तो Bigrock के लिए भी आप Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते है।

यहा पर आपको  कमीशन 30 रुपये से लेकर 10000 रुपये तक मिलता है per sale तो अगर आप Hosting प्लैटफ़ार्म को promote करना चाहते है तो Bigrock आपके लिए अच्छा प्लैटफ़ार्म है।

दोस्तो According To Me ये है वो सब Affiliate Marketing Programs जिस पे अगर आप 2024 मे Affiliate Marketing शुरू करते है तो सही स्ट्रेटजी और महेनत से आप इन प्लैटफ़ार्म से लाखो रुपये कमा सकते है।अब ये तो थे Programs,अब जानते है की आपको Affiliate Marketing कैसे करनी है।

यह भी पढे- Online Earning Apps

Affiliate Marketing Kaise Kare In Hindi

दोस्तो ये तो हमने बात की कुछ Profitable Affiliate Marketing प्लैटफ़ार्म की अब यहा पर कुछ प्लैटफ़ार्म ऐसे है जिसको आप अपने नेटवर्क मे simply Share करेंगे तो आपको रिज़ल्ट दिखना शुरू हो जाएगा।उदाहरण के लिए Earnkaro,यहा पर रजिस्टर करने के बाद आप किसी भी प्रॉडक्ट के लिंक को अपने नेटवर्क मे ज़्यादा से ज़्यादा share कीजिये।

अफीलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करे

लेकिन अगर आप दूसरे प्लैटफ़ार्म जैसे की Clickbank,Amazon या Fiverr जैसे प्लैटफ़ार्म से पैसे कमाना चाहते है तो आपके पास Certain amount of audience होनी चाहिए।आप Youtube चैनल बना सकते है,अपनी ब्लॉग वैबसाइट बना सकते है,Instagram page बना सकते है लेकिन सबसे basic बात आपको एक सही Category या Niche के प्रॉडक्ट चुनने होंगे।

Choose the right product category or niche

दोस्तो अगर आप Beginner है तो किसी एक product category पे focus कीजिये और उसके लिए affiliate marketing शुरू कीजिये।अगर आपको affiliate marketing से तगड़ा पैसा कमाना है तो सबसे पहेले Content Create कीजिये फिर चाहे वो Youtube हो या आपका खुद का ब्लॉग।

उदाहरण दे के बताउ तो मान लीजिये आपको market मे आने वाले Latest Smartphone और Gadget के बारे मे अच्छा नॉलेज है या इंटरेस्ट है तो आप इसी Niche पे अपना एक Youtube चैनल या Blog बना सकते है और उसमे सभी प्रोडक्टस का review कर सकते है और हर एक प्रॉडक्ट के Review मे अपना Affiliate Link दे सकते है।

अगर आप Affiliate Marketing के लिए Youtube चैनल या ब्लॉग शुरू करते है तो आप Google Adsense से तो पैसे कमा ही सकते है साथ ही Affiliate Marketing और दूसरे तरीको से पैसे कमा सकते है।उदाहरण दे के बताउ तो हम सब Technical Guruji के बारे मे तो जानते ही है।

उनका यूट्यूब चैनल ही Smartphone और gadget review का है उसमे वो Adsense और Affiliate Marketing करके लाखो डॉलर कमा रहे है।Affiliate Marketing से तगड़े पैसे कमाने के लिए आपको सही स्ट्रेटजी के साथ महेनत तो करनी पड़ेगी।सबसे पहेले आप अपनी Niche डिसाइड कर लीजिये।अब बात करते है आपको Affiliate Marketing कैसे करनी है।

1.Youtube चैनल बना के Affiliate Marketing करे

दोस्तो अगर आप Youtube चैनल बना के Affiliate Marketing करना चाहते है तो ये आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा।उदाहरण दे के बताउ तो मान लीजिये आप फ़ाइनेंस कैटेगरी मे इंटेरेस्टेड है और आपको Loan के बारे मे काफी नॉलेज है तो आप Loan App Review पे अपना यूट्यूब चैनल बनाइये और हर विडियो मे लोन apps की affiliate लिंक दे दीजिये।

इस तरह आप यूट्यूब के जरिये affiliate marketing कर सकते है।

Youtube के लिए Affiliate Marketing Niches
  • Smartphone & Gadget Reviews
  • Loan Apps Review
  • Home Appliance
  • Book Review
  • Trading
2.Blog वैबसाइट बनाकर Affiliate Marketing करे

अगर आप Youtube विडियो नहीं बनाना चाहते तो ब्लॉग बनाकर Affiliate Marketing कर सकते है।आप जो भी Niche के प्रोडक्टस को Promote करना चाहते है उनपर Blogs लिखना शुरू कीजिये और उसमे आप अपना Affiliate लिंक दे सकते है।Blogger.com पे आप फ्री मे ब्लॉग बना सकते है।

Blog के लिए Affiliate Marketing Niches
  • Affiliate Marketing For Hosting Services
  • Health
  • Website SEO Tools
  • Pet Content
  • Online Side Hustle

यह भी पढे- Online Earning Websites

3. Facebook Page बनाकर Affiliate Marketing करे

दोस्तो Facebook पर आपके 4-5 हज़ार फ्रेंड्स तो होंगे ही।अब आप जिस भी niche के प्रॉडक्ट के लिए Affiliate Marketing करना चाहते है उसके लिए एक अच्छा Facebook Page डिज़ाइन कीजिये और अपने सभी फ़्रेंड्स को आपके Page पे Invite करे।दूसरे आपकी Niche से Related Groups मे share करे।

आप जितनी भी प्रॉडक्ट को promote करना चाहते है वो सब आपके Facebook Page पे लिस्ट करे और आप चाहे तो कुछ पैसे लगाके अपने page के लिए Facebook Ad चलाके ज़्यादा audience gain कर सकते है।ध्यान रहे की आपको ऐसे ही कोई प्रोडक्टस नहीं promote करने है आपके प्रोडक्टस एक्चुअल मे audience के लिए Valuable होने चाहिए।

4. Instagram Page बनाकर Affiliate Marketing करे

आप जीतने भी instagram Influencer को देखते है जिनका Follower Base काफी ज़्यादा है वो लोग जरूर Instagram प्रोफ़ाइल मे या किसी पोस्ट मे अपनी Niche से related प्रोडक्टस का Affiliate लिंक देते ही है।इस तरह आप Instagram के जरिये Affiliate Marketing कर सकते है।

5.Whatsapp,Telegram जैसे Social-Media प्लैटफ़ार्म पे Affiliate Marketing करे

आप Whatsapp,Telegram,Share-chat जैसे Social मीडिया पे Groups बनाकर Affiliate Marketing कर सकते है।लेकिन इन सब का उपयोग आपको बाद मे करना है सबसे पहेले किसी एक Niche के प्रॉडक्ट को चुने उसके लिए Next-Level कंटैंट बनाए और आपको काफी सारी Audience भी चाहिए तभी आप Affiliate Marketing से पैसे बना पाओगे।

Create a Next-Level Content For Affiliate Marketing

दोस्तो अगर आप कोई भी Affiliate प्रोग्राम जॉइन करते हो और उसे सिर्फ Whatsapp,Telegram या Facebook ग्रुप मे share करते हो तो हो सकता है आप 5000 या 10000 कमा सकते है लेकिन अगर आप Affiliate Marketing से ज़्यादा से ज़्यादा पैसे बनाना चाहते है तो आपको अपनी प्रोडक्टस के लिए एक Next-Level कंटैंट बनाना ही पड़ेगा।

आप चाहे Youtube चैनल बनाओ,ब्लॉग वैबसाइट बनाओ या Instagram page आपको लगातार महेनत करके अपनी Audience बनानी पड़ेगी तभी आप Affiliate Marketing का फायदा ले सकोगे।आज के टाइम मे competition ज़्यादा है मान लीजिये आपने Gadget Review के लिए एक चैनल बनाया।अब यूट्यूब चैनल को grow करना कोई आसान बात है क्या?

content for affiliate marketing

मान लीजिये आपने Finance से Related एक ब्लॉग वैबसाइट बनाई।आपको क्या लगता है आपका ब्लॉग कितने टाइम मे ग्रो होगा?लेकिन अगर आप सही स्ट्रेटजी, Consistency और patience के साथ लगातार महेनत करते रहे तो एक दिन आप सिर्फ Affiliate Marketing से नहीं कई तरीको से ऑनलाइन पैसे बना सकते है।

Affiliate Marketing करके पैसे कमाना भी कोई आसान बात नहीं है।आपके पास Audience होनी चाहिए जो आपकी Affiliate Link पे क्लिक करे और ये सब होता है एक Next-Level कंटैंट को क्रिएट करके।आपको आपकी एक पर्सनल ब्रांड बनानी पड़ेगी।तो Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye उसके important steps जानते है शॉर्ट मे।

Most Profitable Affiliate Marketing Programs 2024

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye In Hindi(Steps)

  • Affiliate Marketing के लिए सही प्रॉडक्ट कैटेगरी या Niche चुने
  • Affiliate Marketing के लिए एक बहेतरीन Content बनाए(Youtube,Blog Website,Instagram Page etc)
  • अपने Affiliate लिंक को अपने Content मे डाले
  • Consistency के साथ एफर्ट्स करते रहे
  • अपनी प्रॉडक्ट अपनी टार्गेटेड Audience जो आपके प्रॉडक्ट मे इंटेरेस्टेड है उनको प्रोमोट करे
  • Never Give Up

Conclusion

दोस्तो आज के इस डिजिटल युग मे कुछ ही प्लैटफ़ार्म ऐसे होंगे जिनका Affiliate प्रोग्राम न हो।सब ग्रो करना चाहते है ऐसे मे आप भी अगर सर्च करते है Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye In Hindi तो इस ब्लॉग मे दिये गए Affiliate प्रोग्राम्स को जॉइन करके आप Affiliate Marketing मे आगे बढ़ सकते है।

लेकिन जैसे मैंने बताया ये किसी भी प्रॉडक्ट के लिंक को 4-5 Facebook या Whatsapp ग्रुप मे Share करने से कुछ नहीं होगा।आपको एक बढ़िया content बना के audience को gain करना पड़ेगा।एक सही स्ट्रेटजी consistency और धैर्य से काम करने पर ही आप Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते है।

FAQ

अफीलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं?

affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहेले Affiliate प्रोग्राम जॉइन करना पड़ेगा।अगर आप Beginner है तो सबसे पहेले किसी एक कैटेगरी के प्रॉडक्ट को ही पसंद करे जिसमे आपका इन्टरेस्ट है।उसके बाद आप कंटैंट क्रिएट कीजिये जैसे की यूट्यूब चैनल या ब्लॉग वैबसाइट या Instagram Page बनाइये।High Quality कंटैंट बनाए और अपनी Audience बनाइये।आपके पास ढेर सारी audience आ गई है तो आप अपने कंटैंट मे अपने प्रोडक्टस का affiliate लिंक लगाए।

अफीलिएट प्रोग्राम्स कैसे ज्वाइन करें?

इंटरनेट पर आज के टाइम मे ढेर सारे affiliate marketing प्रोग्राम मौजूद है जो काफी profitable है।ज़्यादा जानकारी के लिए आप मेरा ब्लॉग पढ़ सकते है।

अफीलिएट मार्केटिंग के लिए किस तरह की प्रोडक्ट्स चुनें?

ये आप पर Depend करता है की आपको किस टाइप की प्रॉडक्ट मे इंटरेस्ट है।उदाहरण के लिए आपको मार्केट मे आनेवाले smartphone के बारे मे अच्छी नॉलेज है तो आप Smartphone review की एक यूट्यूब चैनल या ब्लॉग बना सकते है और उनमे अपने प्रोडक्टस का affiliate लिंक दे के पैसे कमा सकते है।

अफीलिएट मार्केटिंग के लिए सबसे लोकप्रिय नेटवर्क्स कौन-कौन से हैं?

1. Amazon Affiliate
2. Clickbank Affiliate
3. Fiverr Affiliate
4. Shopify Affiliate
5. Hosting Affiliate लाइक Hostinger, Bluehost
6. SEMRUSH
7.ySense Affiliate Marketing
ज़्यादा जानकारी के लिए आप इस ब्लॉग को पढे।

अफीलिएट मार्केटिंग कैसे काम करती है?

जब भी आप कोई Affiliate प्रोग्राम जॉइन करते है तो वहा से आप अपने affiliate link को अपने नेटवर्क के साथ share करना होता है।जब भी आपका कोई Referral आपकी affiliate लिंक से कोई प्रॉडक्ट या सर्विस खरीदता है तो उसका आपको कमीशन मिलता है।

अफीलिएट मार्केटिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं?

affiliate marketing मतलब किसी कंपनी की प्रॉडक्ट या सर्विस को लोगो को Refer करना और जब भी कोई आपकी affiliate लिंक से उस प्रॉडक्ट या सर्विस को खरीदता है तो आपको उसका कमीशन मिलता है।

अफीलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करे hindi me?

1.कोई भी Affiliate प्रोग्राम जॉइन करे(अपनी Niche के हिसाब से )
2.किसी भी एक कैटेगरी या Niche की प्रॉडक्ट सिलैक्ट करे
3.उस प्रॉडक्ट के लिए High-Quality कंटैंट बनाए
4.अपने कंटैंट मे प्रॉडक्ट का affiliate लिंक Include करे
5.जैसे ही कोई आपकी लिंक से कोई प्रॉडक्ट या सर्विस खरीदता है तो उसका कमीशन आपको मिलेगा।

Hello Friends My name is Ravi. I am Blogger and You can read and learn all about earning money online on this website through my blogs. this website is created to review all the ways, apps, and websites to make money online.

Leave a Comment